Home टेक Mivi DuoPods K6 Earbuds Review: 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ...

Mivi DuoPods K6 Earbuds Review: 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Mivi ने लॉन्च किया ईयरबड्स, जाने कीमत और अन्य फीचर्स!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Mivi DuoPods K6 Earbuds के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Mivi ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में  एक नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च कर दिया है। ब्रांड के लेटेस्ट TWS ईयरफोन को Mivi DuoPods K6 नाम दिया गया है। यह आपको किफायती दाम पर शानदार फीचर्स देने वाला है, तो चलिए इसमें मिलने वाले बैटरी बैकअप, चार्जिंग टाइम, कनेक्टिविटी फीचर् इत्यादि के बारे में विस्तार में जानते हैं।

boAt Airdopes Max Earbuds Review: कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कलर ऑप्शन, साउंड क्वालिटी इत्यादि

Mivi DuoPods K6 Earbuds Review in Hindi | Mivi launches Earbuds with 50 Hours of Battery Life, know The Price Range, Value for Money?, Features, Specifications More Details in Hindi

Mivi DuoPods K6 Earbuds Review

Mivi DuoPods K6 Earbuds की कीमत की बात करें तो यह आपका माता 999 में मिलने वाला है, इसमें आपको चार अलग अलग कलर ऑप्शन खरीदने को मिलने वाले हैं जिसमे काले, नीले, हरे और सफेद कलर ऑप्शन शामिल है। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review: 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन और कीमत 1,499 रु!

Mivi DuoPods K6 Earbuds के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Mivi DuoPods K6 में चमकदार फिनिश कैप्सूल के आकार का स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिज़ाइन दिया गया है। यह IPX4-प्रमाणित जल प्रतिरोधी है।  इसमें आपको गूगल और सिरी का असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। ईयरबड्स के स्टेम पर टैप करने से कई कंट्रोल मिलते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Mivi DuoPods K6 Earbuds शक्तिशाली हाई, ग्रेट मिड और क्रिस्प लो के लिए 13 मिमी ड्राइवर से लैस है। नॉइस कैंसिलेशन और बैकग्राउंड के शोर को खत्म करने के लिए AI ENC फीचर  दिया गया है। TWS ईयरफ़ोन में 50ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं।

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review, कीमत, बैटरी, डिजाइन, साउंड क्वालिटी, कलर इत्यादि!

Mivi DuoPods K6 Earbuds Battery

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Mivi DuoPods K6 Earbuds में आपको ब्लूटूथ 5.3 मिलता है, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जो 380mAh में बैटरी के साथ है। प्रत्येक ईयरबड 40mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। मैट फिनिश के साथ इसे लॉन्च किया गया, जो इसे और भी प्रीमियम क्वालिटी प्रदान करता है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here