Home टेक Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review: 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन...

Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review: 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन और कीमत 1,499 रु!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नए वायरलेस इयरबड्स के बारे में, ढेरों मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में अब 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता, साथ ही लोग भी अब हैंड फ्री को लगाना पसंद नहीं करते। यही कारण है की लगातार वायरलेस इयरबड्स की डिमांड बढ़ रही है, ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपको शानदार क्वालिटी मिलती है। अब टेक कंपनी Truke अपने यूजर के लिए वायरलेस इयरबड्स लेकर आया है, डिवाइस में दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। जी है हम बात कर रहे है Truke BTG Neo इयरबड्स के बारे में, जिसमे आपको कई शानदर फीचर्स मिलने वाले है, जिसके बारे में हम आपके साथ चर्चा करने वाले है।

इसे भी पढ़े: iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review, Price, Battery, Design, Sound Quality, Color etc!

Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review | Truke BTG Neo Full Specification, Features, Battery, Sound Quality, Availability, Discount and Offer More Details in Hindi | 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन और कीमत 1,499 रु!

Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review

कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने अपने Truke BTG Neo वायरलेस इयरबड्स में 6 माइक्रोफोन्स दिए है। इसके अलावा 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ गेमिंग करना भी मजेदार हो जाता है।  एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट करने के कारण आपको बार-बार एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कनेक्ट करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है, यानि जब आप कॉलिंग पर बातचीत करेंगे तो आपको आसपास का शोर सुनाई नहीं देगा।

इसे भी पढ़े: OnePlus Buds Pro 2 Earbuds Review in Hindi | जाने बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट, ₹2500 से ज्यादा की छूट?

Truke BTG Neo Wireless Earbuds Review | Truke BTG Neo Full Specification, Features, Battery, Sound Quality, Availability, Discount and Offer More Details in Hindi | 80 घंटे का प्लेटाइम, नॉइस कैंसिलेशन और कीमत 1,499 रु!

Sale Price, Availability, Discount and Offer

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Truke BTG Neo वायरलेस इयरबड्स की सेल हिंदू राष्ट्र भारत में 28 जून 2023 को शुरू होने जा रही है, इन्हे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे, साथ ही आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से भी खरीद सकेंगे। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस डिवाइस की कीमत 1,699 रुपये रखी है, लेकिन सेल के दौरान यह आपको 1,499 रुपये की कीमत के साथ मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े: Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi | पानी की बोतल से बने ईयरबड्स सोनी ने लॉन्च किये, जाने कीमत!

Full Specifications and Features

Truke BTG Neo वायरलेस इयरबड्स में आपको कई फीचर्स मिलते है, जैसे की इसमें आपको कुल 6 माइक मिलते हैं। इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी के साथ कॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं आती है और इससे आउटडोर कॉलिंग भी सुखद रूप से की जा सकती है। ENC टेक्नोलॉजी शोर और अनचाहे आवाजों को रोककर कॉल करने वाले और सुनने वाले के बीच बातचीत की गुणवत्ता को बढ़ाती है। 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी का मतलब है कि गेमिंग के दौरान लैग-फ्री ऑडियो अनुभव यूजर्स को मिलेगा।

Battery

Truke BTG Neo वायरलेस इयरबड्स  चार्जिंग और बैटरी बैकअप की बात करे तो, कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 80 घंटे तक का प्लेटाइम और बड्स से 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। आपको यह इयरबड्स कैसे लगे ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Mivi Duopods ENC F60 Earbuds Review in Hindi | ऑडियो कालिंग, बैटरी, इत्यादि जानकारी, आपको क्यों खरीदना चाहिए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here