Home टेक iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review, कीमत, बैटरी, डिजाइन, साउंड...

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review, कीमत, बैटरी, डिजाइन, साउंड क्वालिटी, कलर इत्यादि!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नए ईयरबड्स के बारे में, जिसका हिंदी में रिव्यु करेंगे और जानेगे की इसमें आपको कौन से खास फीचर मिलने वाले हैं, इसमें क्या खासियत है, बैटरी बैकअप कैसा है, डिजाइन कैसे है, कलर ऑप्शन, कीमत, साउंड क्वालिटी इत्यादि जानकारी जानने वाले है, जी हां हम बात कर रहे है  iQoo TWS Air Pro Earbuds के बारे में, जिसे मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, अभी फिलहाल इसे चाइना की मार्केट में लांच किया गया है।

इसे भी पढ़े:Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds Review in Hindi | पानी की बोतल से बने ईयरबड्स सोनी ने लॉन्च किये, जाने कीमत!

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review in Hindi | iQoo TWS Air Pro Features, Specialty, Battery Backup, Design, Color Option, Price, Sound Quality More Details

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review

iQoo TWS Air Pro ईयरबड्स को अभी केवल चाइना की मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत CNY 299 (लगभग 3,510 रुपये) है।बता दे की चीन में यह ईयरबड्स ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 31 मई 2023 इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं, स्टार येलो और स्टार डायमंड कलर।

इसे भी पढ़े: Samsung Galaxy Buds Live Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी ईयरबड्स लाइव के

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review in Hindi | iQoo TWS Air Pro Features, Specialty, Battery Backup, Design, Color Option, Price, Sound Quality More Details

iQoo TWS Air Pro Earbuds Sound Quality

iQoo TWS Air Pro ईयरबड्स  डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलने वाला है, ईयरबड्स में कंपनी के डीपएक्स 2.0 स्टीरियो इफेक्ट के साथ 14.2 एमएम ड्राइवर हैं, और इसकी फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20-20,000 हर्ट्ज है। यह ब्रांड ईयरबड्स में शामिल हैं, जिनका समर्थन AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स के साथ ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, ये ईयरबड्स डुअल माइक्रोफोन एआई कॉल नॉइज रिडक्शन और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए एक DNN एल्गोरिथम के साथ-साथ एडाप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट करते हैं।

इसे भी पढ़े: iQOO Neo 7 Pro Gaming Smartphone Full Specification Review, लॉन्च डेट, प्रोसेस, कीमत, कैमरा, बैटरी, रिफ्रेश रेट इत्यादि जानकारी!

iQoo TWS Air Pro Earbuds Full Specification Review in Hindi | iQoo TWS Air Pro Features, Specialty, Battery Backup, Design, Color Option, Price, Sound Quality More Details

iQoo TWS Air Pro Earbuds Battery

आईकू कंपनी ने अपने iQoo TWS Air Pro ईयरबड्स को लेकर एक बड़ा दावा किया है कि ईयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। ईयरबड्स चार्जिंग केस की बैटरी बैकअप के बाद करे तो यह आपको 420mAh की बैटरी के साथ मिलता है, जबकि हर बड में 29mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग करने के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया। है। इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको  गेमिंग के लिए 88ms “अल्ट्रा-लो लेटेंसी” मोड और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिल जाती है। फिलहाल अभी भारतीय यूजर्स को इसे पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here