हेलो फ्रेंड्स, आज हम बात करने वाले हैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के Surface Pro 7+ पावरफुल लैपटॉप के बारे में, कंपनी ने अपना यह लैपटॉप अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में लेटेस्ट इंटेल टाइगर लेक सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा आपको कंपनी इस लैपटॉप में शानदार स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी और स्पीकर और भी काफी कुछ मिलता है। आगे हम आपको बताएंगे Surface Pro 7+ लैपटॉप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पड़े।
Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi
Microsoft Surface Pro 7+ की स्पेसिफिकेशन
Microsoft Surface Pro 7+ लैपटॉप में लेटेस्ट विंडो Windows 10 Pro देखने को मिलती है। लैपटॉप स्क्रीन 12.3 इंच की होने वाली है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,736×1,824 पिक्सल है। साथ ही साथ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने यूजर्स को लैपटॉप पर बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए क्वाड-कोर 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई7 का इस्तेमाल किया है, जबकि इसके LTE वेरिएंट में इंटेल कोर आई5 सीपीयू मौजूद है। इसके अलावा आपको इस लैपटॉप में 32GB रैम और LTE वेरिएंट में 16GB रैम मिलेगी, जो कि कंप्यूटर को ब्रेकफास्ट बनाने वाला है।
Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Microsoft Surface Pro 7+ लैपटॉप के वाई-फाई वेरिएंट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है, अच्छी बात यह रही कि कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है, जबकि मार्केट में आ रही लैपटॉप में इस फीचर को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। जबकि यूजर्स को LTE वेरिएंट में सिम कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए सरफेस कनेक्ट पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Microsoft Surface Pro 7+ कैमरा और स्पीकर (कीमत)
कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में 1.6W के स्टेरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस दिया है, वीडियो कॉलिंग के लिए एक लैपटॉप में आपको लैपटॉप के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, और रियर में 8MP का कैमरा। अमेरिका में वाई-फाई वेरिएंट लैपटॉप की कीमत 899 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) और LTE वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 84,400 रुपये) रखी गई है। दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में यह लैपटॉप आपको मिलने वाला है मैट ब्लैक और प्लेटिनम कलर। अब यह देखना होगा कि भारत में इस लैपटॉप को कब तक लांच किया जा सकता है ? टेक न्यूज़ और लेटेस्ट गैजेट्स लिखो हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप