Home टेक Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में

Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में

Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले Honor कंपनी के MagicBook 15 Laptop के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर कंपनी का यह पहला लैपटॉप है जिसे वह भारत में लांच करने जा रही है, इससे पहले कंपनी मारती बाजार में AMD Ryzen 3000 सीरीज सीपीयू को लांच किया था। मैजिक बुक 15 लैपटॉप में आपको प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज और स्लिम बेज़ेल्स जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। जो चीज इस लैपटॉप को खास बनाती है वह इसमें 65W charge सपोर्ट है। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपका पॉप-अप वेबकैम (Camera) भी दिया गया है। अगर आप इस लैपटॉप को करना चाहते हैं तो आप इसे e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। आज हम आपको एक लैपटॉप से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप

Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi Price in India Specifications Features Processor RAM Graphics Battery Pop-up webcam, MagicBook 15 Launch Date & Time, Tech News
Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi

Honor MagicBook 15 की कीमत और उपलब्धता

Honor MagicBook 15 लैपटॉप की कीमत भारत में 42,990 रुपये रखी है। यह लैपटॉप आपको केवल एक कलर में मिलने वाला है जो की है सिल्वर कलर जिसे 6 अगस्त को लांच किया जाएगा दोपहर 12 बजे। सेल के माधयम से इसे सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की 5 अगस्त को कंपनी कुछ चुनिंदा यूजर्स को Flipkart early access सेल में इस लैपटॉप को उपलब्ध कराया जाएगा। 5 अगस्त को सेल रात 8:00 बजे की जाएगी। वहीं इस लैपटॉप की सेल को ग्लोबल मार्केट में फरवरी में शुरू कर दिया गया था।

Xiaomi Mi Notebook 14 Mi Notebook 14 Horizon रिव्यु हिंदी में कीमत और स्पेसिफ़िकेशन

Honor MagicBook 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Honor MagicBook 15 लैपटॉप 15.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,920×1,080 पिक्सल है।इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 87 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Radeon Vega 8 ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस डिवाइस में 8GB DDR4 dual-channel रैम दी गई है जबकि 256GB PCIe NVMe SSD मौजूद है। यह लैपटॉप 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लैपटॉप से संबंधित अधिक जानकारी जाने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi Mi TV, Redmi K30i 5G और RedmiBook 14 इस दिन होंगे लांच, पढ़े खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here