Home टेक Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi – भारत में इस लैपटॉप...

Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi – भारत में इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होंगे ?

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नोकिया कंपनी के अपकमिंग PureBook X14 लैपटॉप के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी जल्द भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस लैपटॉप का ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है और साथ ही टीज़र भी जारी किया गया है। लेकिन इन टीज़र में लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया गया न ही किसी फीचर की जानकारी दी गई है, लेकिन दोस्तों सोशल मीडिया पर काफी इनफार्मेशन ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जो हम आपको आगे बातएंगे। जिसे जानने के लिए आर्टिक्ल अंत तक पढ़े।

Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में

Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi - What will be the price, specification, and features of this laptop in India? | PureBook X14 Launch Date | नोकिया प्योरबुक X14 रिव्यु हिंदी में
Nokia PureBook X14 Laptop

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किये गए टीजर साफ देखा जा सकता है की Nokia का अपकमिंग PureBook X14 लैपटॉप ब्लैक कलर में यूजर को मिल सकता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में बड़ा टचपैड और chiclet-स्टाइल की-बोर्ड दिया गया है।टीज़र में सिर्फ यही चीजे देखि जा सकती है, ज्यादा कुछ खास जानकारी टीज़र में नहीं दी गई है।

Nokia PureBook X14 की संभावित स्पेसिफिकेशन

जो जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसके मुताबिक Nokia PureBook X14 लैपटॉप दमदार Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग लैपटॉप में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस और विजन तकनीक इस्तेमाल किया गया है। वही कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको यूएसबी 3.0 और एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप

Nokia PureBook X14 की संभावित कीमत

ऑनलाइन लिक हुई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने पहले लैपटॉप Nokia PureBook X14 की कीमत बजट रेंज में रख सकती है। संभावनाएं है की नोकिया के इस लैपटॉप को कई अलग कलर वेरियंट में मार्किट में उपलब्ध कराया जा सकता है। पूरी तरह से पुष्टि कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी आने के बाद आ पाएंगी, इसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।अगर आप इस लैपटॉप कीस्पेसिफिकेशन और फीचर की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं जैसे ही कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषणा की जाती है हम आपके साथ वह जानकारी साझा करें। गैजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Hindi Typing Karne Ka Asan Tarika हिंदी टाइपिंग करने का आसन तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here