Home टेक Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी...

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Huawei Mate X3 Foldable Smartphone  के बारे में, फोल्डेबल स्माटफोन के सेगमेंट में एक के बाद एक कंपनियां उतरती जा रही है, और अब इस सेगमेंट में Huawei कंपनी भी उतर चुकी है, विश्व बाजार में फ़ोन को लॉच किया जा चुका है, मार्च के महीने में इसे चाइना की मार्केट में लांच किया गया था, तो चलिए जानते हैं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

Vivo X Flip Foldable Leaked Specification Review, लॉच डेट, कैमरा, बैटरी, रैम, डिस्प्ले इत्यादि जानकारी!

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review in Hindi | Huawei Mate X3 Price in India, Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Huawei Mate X3 फोल्डेबल स्मार्टफोन को यूरोप की मार्केट में लांच किया जा चुका है। इसका मुकाबला सीधे तौर पर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 से होने वाला है। इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको  एक लंबी 7.85 इंच की प्राइमरी स्क्रीन मिलती है, और 6.4 इंच कवर डिस्प्ले मिल जाती है जो OLED पैनल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट साथ दी गई है।

Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

RAM, Processor, Batter & Camera

Huawei Mate X3 फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिल जाता है, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 4800 एमएएच  पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा इंटीग्रेट किया गया है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Features

Huawei Mate X3 फोल्डेबल स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी, IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, पेरिस्कोप जूम लेंस पर ओआईएस सपोर्ट, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर और ब्लूटूथ 5.2 इत्यादि फीचर्स मिल जाते है।

Huawei Mate X3 Price in India

चाइना की मार्केट में Huawei Mate X3 फोल्डेबल स्मार्टफोन को करीब डेढ लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया  है। लेकिन फिलहाल यह 8GB+256GB मॉडल के लिए 1,199 यूरो (करीब 1 लाख रुपये) और 12GB+512GB मॉडल के लिए 1,399 यूरो (1.25 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा? अभी इसकी कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है, संभवतः इसके लिए आपको और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Oppo 1st Foldable Smartphone Details in Hindi: ओप्पो कंपनी के साथ-साथ यह कंपनियां भी कर सकती है फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here