Home टेक Vivo X Flip Foldable Leaked Specification Review, लॉच डेट, कैमरा, बैटरी, रैम,...

Vivo X Flip Foldable Leaked Specification Review, लॉच डेट, कैमरा, बैटरी, रैम, डिस्प्ले इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में एक के बाद एक टेक कंपनियां एंटर कर रही है, सैमसंग कंपनी को अब कड़ी टक्कर मिलने वाली है, इसी रेस में अब चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भी शमिल हो गई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vivo एक बार फिर फोल्डेबल फोन सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए तैयार है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवो कंपनी आने वाले हफ्तों में वीवो अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल – Vivo X Flip फोन लांच कर सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन का मुकाबला सीधे तौर पर सैमसंग कंपनी के गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप और मोटो रेजर  स्मार्टफोन से होने वाला है।

Galaxy Z Fold 5 Smartphone कब लॉच होगा? क्या मिलेगा 108MP कैमरा क्या होगी कीमत और फीचर्स?

Vivo X Flip Foldable Smartphone Leaked Full Specification Review, Launch Date, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More

Vivo X Flip Foldable Smartphone Leaked Full Specification Review in Hindi

आपको बता दे की गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस लिस्टिंग से Vivo X Flip स्मार्टफोन से कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है, जिसे हम आपके साथ शेयर करने वाले है। लिस्टिंग के मुताबिक Vivo X Flip  फोल्डेबल स्माटफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है। बेंचमार्क डेटाबेस से अंदाजा लगाया जा सकता है विवो कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को जल्दी मार्केट में उतार सकती है। तो चलिए विस्तार में स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Full Specification ‘Realme C33’ 2023 Edition Smartphone Review, भारत में कीमत, कैमरा, बैटरी, रैम, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

वीवो एक्स फ्लिप फोल्डेबल स्माटफोन लॉच डेट, कैमरा, बैटरी, रैम, डिस्प्ले इत्यादि जानकारी!

Vivo X Flip फोल्डेबल स्माटफोन का मॉडल नंबर V2256A है।अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में टैरो कोडनेम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 1+3+4 कोर कॉन्फिगरेशन है, जिसमें से एक कोर 3.0GHz पर क्लॉक किया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको 12GB रैम मिल सकती है। वीवो एक्स फ्लिप में 120 हर्ट्ज ओएलईडी डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 6.8 इंच साइज  के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Camera & Battery

Vivo X Flip फोल्डेबल स्माटफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर के साथ के बेहतरीन कैमरा मिल सकता है, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और मैक्रो लेंस मिलने की भी संभावना है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4400 एमएच की पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर आपको साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। लेकिन अभी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करना होगा। टेक्न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

iQOO Z7 Series Smartphone Full Specification Review in Hindi | लॉच डेट, कीमत, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here