Home टेक Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Full Specification Review | भारत में...

Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्पले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है, और आज हम ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip का हिंदी में Review करने वाले है, जानेंगे कि इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या है, फुल स्पेसिफिकेशन, कनेक्टिविटी फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल स्टोरेज, प्रोसेसर, रैम इत्यादि के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने अपने पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip को बुधवार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को पिछले साल चाइना की मार्केट में लांच किया था। तो चलिए अब इस फ़ोन के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में विस्तार में जानते है।

Realme GT Neo 5 Smartphone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि!

Oppo Find N2 Flip Smartphone Full Specification Review | Oppo Find N2 Flip Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display, Internal Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Oppo Find N2 Flip Foldable Smartphone Full Specification Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको  6.8 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी प्लस (1080×2520 पिक्सेल) LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।  डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट है और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। इसमें एल्युमिनियम बिल्ड है और कवर डिस्प्ले 382×720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 3.26 इंच और अधिकतम ब्राइटनेस के 900 एनआईटी मापता है।

Poco X5 Pro Smartphone Full Specification Review in Hindi | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरीज इत्यादि जानकारी?

RAM & Storage

Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम मिल जाती है और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट दिया गया है। ओप्पो कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में 4 साल तक बड़े अपडेट दिए जायेगे, जो सिक्योरिटी से संबंधित होंगे।

Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको डुअल रियर कैमरा मिल जाता है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Price in India, Battery & Features

 Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फ्लिप कवर 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4300mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन सभी फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन आपको भारत में लगभग 84,300 रुपये कीमत पर खरीदने को मिल सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo Y100 Smartphone Full Specification Review | भारत में कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here