Home टेक Disney+ Hotstar Launch Date Charge Price: जाने A to Z पूरी जानकारी

Disney+ Hotstar Launch Date Charge Price: जाने A to Z पूरी जानकारी

Disney+ Hotstar Complete Information: भारत में डिज्नी प्लस की 3 अप्रैल को लॉन्चिंग है, हॉटस्टार अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है। इसी के साथ वह लिखते हैं की ” सबसे बड़े सुपर हीरो जादुई कहानियां एक्सक्लूसिव डिजनी प्लस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अपनी भाषा में देखें सभी वीडियोस” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉटस्टार ने डिज्नी को काफी समय पहले खरीद लिया था। इसलिए अब इसे भारत में मी प्लस हॉटस्टार के नाम से लांच किया जा रहा है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite को ऐमेज़ॉन पर बुक कर सकते है, Specification & Price

Disney+ Hotstar Recharge Price In India How to Download App In how Many languages is Disney + Hotstar? What to Get in VIP? डिज्नी प्लस हॉस्टल Benefits Premier Membership

Disney+ Hotstar चार्ज

Disney+ Hotstar  प्रीमियम के लिए अब भारतीय ग्राहकों को 1499 रुपए सालाना हॉटस्टार को देने पड़ेंगे। इससे पहले हॉटस्टार प्रीमियम के लिए हॉटस्टार को 999 रुपए देने होते थे।

Disney+ Hotstar कैसे करे डाउनलोड ?

हॉटस्टार ने बताया कि Disney+ Hotstar यूजर्स डिज्नी प्लस के कंटेंट को अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी मौजूदा हॉटस्टार प्रीमियम यूजर्स का एप्लीकेशन को अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद हॉटस्टार प्रीमियम डिज्नी प्लस हॉटस्टार बदल जाएगा। रिन्यू करने पर उसमें नया चार्जर जोड़ना होगा।

Disney+ Hotstar कितनी भाषाओं में है ?

डिज्नी प्लस हॉटस्टार में आठ भारतीय भाषा दी गई है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, इत्यादि भाषा शामिल होगी। डिज्नी हॉटस्टार को भारतीय यूजर्स के लिए ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यही कारण है कि इसमें इतनी भाषाओं का विकल्प दिया गया है।

Disney+ Hotstar VIP में क्या मिलेगा ?

डिज्नी प्लस हॉस्टल में आप मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के कंटेंट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें अवेंजर्स, एंड गेम, आयरन मैन, थॉर राग्नरोक जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी मे लायन किंग, तानाजी, पंगा जैसी फिल्में देखने को मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि इसमें लाइव मैच की सुविधा भी दी जाएगी।

Disney+ Hotstar प्रीमियर के फायदे

जिनके पास यह वाला सब्सक्रिप्शन मौजूद होगा वह वीआईपी और डिजनी प्लस ओरिजिनल का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यह सभी सुविधाएं आपको दूसरे किसी अन्य प्लेटफार्म पर नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा वीआईपी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम में फॉक्स, HBO, और शो टाइम जैसे अमेरिकन चैनल को भी देख सकते हैं।

कंपनी की ओर से पूरी में उम्मीद की जा रही है लॉक डाउन की स्थिति में भी यूजर्स की ओर से इस नए डिज्नी प्लस हॉटस्टार को अच्छा रिस्पांस मिल सकता है, अब यह देखना होगा कि इंडिया में लोगों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार कितना पसंद आने वाला है। हम आपसे जानना जाएंगे की आप डिज्नी प्लस हॉस्टल की मेंबरशिप लेना पसंद करेंगे ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे400

Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here