Home टेक How to Delete Messages from Gmail: फालतू मेल से छुटकारा पाने का...

How to Delete Messages from Gmail: फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ

How to Delete Messages from Gmail: फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ, Spam Mail: अगर आप जीमेल का प्रयोग अपनी रोजाना की लाइफ में करते है और आप अपने अकाउंट पर आने वाली फालतू ईमेल से परेशान है तो अब आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद परेशान नहीं होंगे| आप इन फालतू मेल को एक साथ एक बार में डिलीट कर सकते है| आपको सबसे पहले फालतू मेल को मैनेज करना होगा| ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि अगर आगे कभी उस ईमेल आईडी से मेल आए तो वह औटोमाटिकली ही ट्रैस में चले जाए और कुछ समय बाद डिलीट हो जाए|

How to Delete Messages from Gmail

कैसे करे जीमेल में फालतू मेल को डिलीट और मैनेज?

सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करे| फिर सबसे ऊपर सर्च ऑप्शन के एक तीर का निशान दिखेगा, उस पर क्लिक करे|

क्लिक करने पर एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर दिखेगा| इस फॉर्म में आपको वो मेल आईडी डालनी होगी जहा से आपके पास रोजाना ढेरो फालतू की मेल आती है| जिन्हे आप डिलीट करते करते परेशान हो जाते है| जीमेल आईडी सबमिट करने के बाद थोड़ा सा नीचे आए और ध्यान से देखे आपको क्रिएट फिल्टर विद दिस सर्च (Create filter with this search) का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा| उस पर क्लिक करे| इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद उस खास मेल आईडी से आने वाले सभी मैसेज, मेल आदि ट्रैश फोल्डर में चले जाएँगे| आपको उस पर्टिकुलर मेल आईडी से कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आएगा तथा 30 दिन के भीतर उस मेल आईडी से आई हुई सभी प्रकार के मैसेज, मेल अपने आप आपकी जीमेल आईडी से डिलीट हो जाएँगे|

फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ

फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ

फालतू मेल से छुटकारा पाने का आसान तरीका, ऐसे करे मेल को डिलीट एक साथ

ये भी पढ़े- व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल कर पाएँगे|

IPL Auction 2018 Live Update: जाने कौन-सा खिलाडी बिका सबसे महँगा?

अगर आपके पास किसी खास मेल आईडी से मेल आती है जो आपके लिए बेहद ही जरुरी है तो आप उसके लिए अपनी जीमेल आईडी में लेबल बना सकते है| लेबल बनाने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करना होगा| लॉगिन करने के बाद आप बाई ओर के ऑप्शन के देखे| ऑप्शन में आपको सबसे नीचे मैनेज लेबल्स का ऑप्शन मिलेगा| इसके नीचे नया लेबल बनाने का ऑप्शन आएगा| इस पर क्लिक करे और नया लेबल बनाए| यह एक प्रकार का फोल्डर होता है| जिसमे आप अपने हिसाब से मेल, मैसेज आदि को रख सकते है| जिनको आप बिना अपना समय गवाए पढ़ सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here