Home टेक व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से...

व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल कर पाएँगे|

व्हाट्सएप चलने वाले यूजर के लिए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है| व्हाट्सएप के इस फीचर के माध्यम से यूजर वॉइस कॉल को आसानी से वीडियो कॉल पर स्विच कर पाएँगे| एंड्राइड इंस्टेड मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को चलने वाले यूजर अब अपने वॉइस कॉल को आसानी से वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे| व्हाट्सएप के इस नए अपडेट को बीटा नाम दिया गया है| जिसके माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के अपनी वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच कर पाएँगे| आपको स्विच करने के लिए एक एक स्विच बटन का ऑप्शन मिलेगा| इस बटन पर क्लिक करने के बाद जिस व्यक्ति से आप वॉइस कॉल कर रहे है उसके साथ आप कॉल को कट किए बिना वीडियो कॉल पर बात कर सकते है| इसके लिए आपको पहले एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमे आप से पूछ जाएगा की क्या आप अपनी वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में कन्वर्ट करना चाहते है|

व्हाट्सएप लेकर आया नया फीचर, अब बिना कॉल काटे, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल कर पाएँगे|

व्हाट्सऐप नए साल पर अपने यूजर को नए फीचर देने जा रहा है| ऐंड्रॉयड के नए बीटा वर्जन 2.17.443 में नया कॉन्टैक्ट टैब, न्यू स्टिकर आइकन्स और ग्रुप कॉलिंग जैसे तमाम नए फीचर को लॉन्च करने जा रहा है| बता दें की कंपनी अपने ऐप में कॉन्टेक्ट्स टैब को हटा कर, नए स्टीकर आइकन्स, ग्रुप कालिंग समेत अन्य फीचर्स प्रदान करने जा रहा है| इन सभी फीचर को व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के माध्यम से अपने यूजर को प्रदान कर रहा है|

बता दें की व्हाट्सऐप फेसबुक की तरह ऐप में स्टीकर लेकर आने वालाहै | यही नहीं GIF बटन का नया लेआउट और ग्रुप मैनेज करने के लिए नया ऑप्शन भी ला सकता है| ग्रुप मैनेज करने के इस ऑप्शन से ग्रुप का एडमिन अपने ग्रुप में से किसी भी सदस्य को रिमूव या डिमोट कर पाएगा| आपको बता दें की मशहूर मैसेजिंग ऐप शो आल कॉन्टेक्ट्स बटन को हटाने पर भी विचार कर रही है|

ये भी पढ़े- वॉट्सऐप लाया नया फीचर, ग्रुप एडमिन अब और ज्यादा ताकतवर, जानें इसके बारे में|

Xiaomi Mi का 3 कैमरे वाला फोन ख़रीदे मात्र 999 रुपए में, यहाँ चल रही है सेल

बता दें की व्हाट्सऐप के इस फीचर के आने से पहले यूजर को अपनी वॉइस कॉल को कट करना पड़ता था फिर वह वीडियो कॉल कर पाता था| लेकिन इस फीचर के आ जाने के बाद बिना वॉइस कॉल को कट किए ही वीडियो कॉल पर स्विच किया जा सकेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here