Home टेक अपने चोरी हुए स्मार्टफोन को कैसे ब्लॉक करें, यहां स्टेप बाय स्टेप...

अपने चोरी हुए स्मार्टफोन को कैसे ब्लॉक करें, यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस का पूरा विवरण दिया गया है

हेलो दोस्तों नमस्कार, 21वीं सदी के टैक्लॉजी युग में हर एक व्यक्ति अपने बजट के आधार पर अपने पास एक स्मार्टफोन रखता है। अगर वही स्मार्टफोन आपका खो जाएं या फिर चोरी हो जाएं, तो न सिर्फ आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचता है, बल्कि आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी खतरा बन आता है। आज के समय में स्मार्टफोन के डाटा का उपयोग करके कई तरह के बैंकिंग फ्रॉड किये जाते है, साथ ही साथ इन डाटा का उपयोग कई बड़े अपराध में भी किया जाता है, जिसके चलते आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है, चाहे आपकी गलती हो या फिर नहीं। इस लिए कभी आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाएं या खो जाए, तो आपको क्या कुछ करना चाहिए आज हम आपको बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Poco C3 Smartphone Review in Hindi How to Block Your Stolen Smartphone Here are Full Details Follow Step By Step Process in Hindi | चोरी हुए मोबाइल को कैसे करें ब्लॉक? | सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR)

How to Block Your Stolen Smartphone Here are Full Details Follow Step By Step Process in Hindiजब जब कभी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए, तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक करना चाहिए। ताकि आपके फ़ोन को आपके अलावा कोई अन्य इस्तेमाल ना कर पाए। साथ ही आपके फ़ोन को कही और बेच भी नही पाएगा, क्योकि ब्लॉक किये गए फ़ोन पर कोई भी नेटवर्क सपोर्ट नही रहता ।

Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi 

कैसे करें मोबाइल फोन को ब्लॉक

स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करानी होगी। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन मोड से दर्ज कराया जा सकता है, शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायतकर्ता को FIR की कॉपी और कंप्लेंट नंबर लेना न भूले। ताकि आप अपनी FIR को ऑनलाइन चेक कर सके।

इसके बाद सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वेबसाइट ceir.gov.in पर विजिट करे, CEIR के पास देश के हर मोबाइल फोन का डाटा जैसे फोन मॉडल, सिम और IMEI नंबर  इत्यादि जानकारी मौजूद होती है। जिस की सहायता से चोरी हुए मोबाइल को Track करके ढूंढा जा सकता है, साथ ही फ़ोन को Lock और Unlock किया जा सकता है।

Ceir.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile देखने को मिलेगा, जिसके बाद चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए Stolen/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको अपने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन की जानकारी दर्ज करानी होगी।

Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price

अगर आपको नहीं मालूम की आपका क्या क्या जानकारी दर्ज करानी है ? जब आपने फ़ोनखरीदा होगा तो आपको फ़ोन के साथ Box मिला होगा। जिसपर मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice और फ़ोन से जुड़ी कई जरुरी जानकारी होती है। यह सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी, इसके अलावा मोबाइल डिटेल के तौर पर राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना होगा।यह सभी डिटेल आपको ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।

इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करना होगा, जिसमें मोबाइल ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा, फिर मैं आपको अपने मोबाइल का नंबर दर्ज करना होगा।

आखिर में आपके पास एक OTP आएगा, इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपका फ़ोन ब्लॉक किया जा सकेगा। अगर फ़ोन से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो वह आपके फ़ोन पर भेज दी जाएगी।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर कभी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है यहां से खो जाता है तो आप इस तरीके से अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को बुकमार्क कर लीजिए ताकि समय पर आपको यह जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की जरूरी जानकारी मिलने वाली है, जिसके लिए हमारे साथ बने रहे

Flipkart Big Billion Days 2020 Sale बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 7000 रु, जाने बेस्ट ऑफर्स और डील्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here