Home टेक Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो...

Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं 2,000 रुपये से कम कीमत वाले वायरलेस स्पीकर के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है आजकल की युवा पीढ़ी के बीच में ब्लूटूथ स्पीकर का चलन काफी अधिक है, अगर आप भी काफी लंबे समय से एक ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।  आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत ₹2000 से कम होने वाली है। साथ ही साथ ब्लूटूथ स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी बेहतर होने वाली है और और इसमें आपको कई बेहतर फीचर भी मिलने वाले है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं इन ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में।

Flipkart Big Billion Days 2020 Sale बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 7000 रु, जाने बेस्ट ऑफर्स और डील्स

Best Wireless Speaker Under Rs 2000

वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है ! |BestWireless Speaker Under Rs 2000 Here Are The Price and Features Detail, UBON SP-43, JBL Go PLUS Portable वायरलेस स्पीकर
Best Wireless Speaker Under Rs 2000

VingaJoy SP- 6560 वायरलेस स्पीकर्स

VingaJoy SP- 6560 वायरलेस स्पीकर्स को आप e-commerce वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से ऑनलाइन कर सकते हैं। इस स्पीकर की खासियत की बात करे तो, वह इसका डिजाइन है, जो कि पॉकेट फ्रेंडली है यानि आप इसे आराम से अपनी पॉकेट में रखकर कहीं भी लेकर जा सकते हैं।  म्यूजिक प्ले करने के लिए आपको इसमें किसी भी प्रकार के वायर की जरूरत नहीं पड़ने वाली। अगर आप कहीं बाहर जा रहे है और या कोई छोटी पार्टी कर रहे हैं, तो उस जगह आप इस स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते है। VingaJoy SP- 6560 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को आप एक बार चार्ज करने के बाद 8 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए होने वाली है।

Best Wireless Speake BUY NOW

UBON SP-43 वायरलेस स्पीकर

UBON SP-43 वायरलेस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर में आपको सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, और सबसे खास बात यह है कि स्पीकर पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। अगर आप एक चाइनीस डिवाइस नहीं लेना चाहते तो आपके लिए यह बेहतर विकल्प होने वाला है। UBON SP-43 वायरलेस स्पीकर में आपको शानदार एचडी साउंड क्वालिटी मिलने वाली है।इस स्पीकर की कीमत 849 रुपये है।

Best Wireless Speake Check Best Deals BUY NOW

JBL Go PLUS Portable वायरलेस स्पीकर

JBL Go PLUS Portable एक ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर है, स्पीकर को सिंगल चार्ज करने पर के बाद आप 5 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि आप 5 घंटे तक बिना रूके म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इस स्पीकर को आप अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन या किसी भी अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें ब्लूटूथ का ऑप्शन मौजूद हो। स्पीकर की कीमत 1,899 रुपये होने वाली है।

Best Wireless Speake Check Best Price BUY NOW

Infinity (JBL) Fuze 100 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर

Infinity (JBL) Fuze 100 वायरले स्पीकर में आपको ड्यूल स्पीकर कनेक्ट तकनीक की सुविधा आपको मिलती है। इसका बैटरी बैकअप अन्य ब्लूटूथ स्पीकर से काफी बेहतर है, इसे आप सिंगल चार्ज करने के बाद 9 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं, और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। यह IPX7 वॉटरप्रूफ डिजाइन के साथ आता है, यानि आप इस डिवाइस को पानी के आस-पास भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं। जो इसका सबसे खास फीचर है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर इत्यादि जिसके कीमत 999 रुपये होने वाली है।

Best Wireless Speake BUY NOW

हम आशा करते हैं कि आपका हमारे द्वारा लिखा गया “Best Wireless Speaker Under Rs 2000” आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी इन ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में जानकारी दे सकते हैं। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ में रहे।

Flipkart Big Billion Days 2020 Sale बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 7000 रु, जाने बेस्ट ऑफर्स और डील्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here