Home टेक Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review: कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज...

Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review: कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia G42 5G को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 2 अलग-अलग रंगों में लॉच किया है, जिसमें सो पर्पल और सो ग्रे शामिल हैं। इस फोन में 11 जीबी रैम के साथ अच्छी स्टोरेज भी इसमें दी गई है, जिससे आप एक साथ कई ऐप्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार में जानते है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ मिल सकता है ? कीमत क्या होगी, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी इस लेख में जानने को मिलने वाली है।

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Review: 3 हजार से भी कम कीमत वाला फ़ोन, जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी

Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review in Hindi | Nokia G42  price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor etc.

Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया के इस फोन में आपको 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही, फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है, जो आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है। दूसरी ओर, इस नोकिया फोन में 11GB स्टोरेज और वर्चुअल रैम भी है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट दिया है, जबकि फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है।

Nokia T21 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले साइज इत्यादि जानकारी!

Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review in Hindi | Nokia G42 price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor etc.

Nokia G42 Camera & Battery

नोकिया के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर AI कैमरा दिया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को इस फोन में 2 साल तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स मिलेंगे। फोन में 20W की वायर्ड चार्जिंग समर्थन के साथ 5,000mAh की शक्तिशाली बैटरी भी दी गई है।

Nokia G42 Price

कीमत की बात करें तो, Nokia G42 5G की शुरुआती मूल्य 12,599 रुपये है। इसके साथ ही, फोन खरीदने के लिए 15 सितंबर से उपलब्ध होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Cheapest Smartphone Nokia C22 Full Specification Review: टरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here