Home टेक Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Review: 3 हजार से भी...

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Review: 3 हजार से भी कम कीमत वाला फ़ोन, जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है 21वी सदी में फ़ोन लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम आज फोन की सहायता से किया जा रहा है। वही कुछ लोगों की आमदनी फोन के जरिए ही आ रही है, वैसे तो मौजूदा समय में अनगिनत स्मार्टफोन मौजूद है। अगर आप 3000 रुपए से कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले है, जानेगे की इसमें आपको क्या क्या स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि सुविधा मिलने वाली है।

Nokia T21 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले साइज इत्यादि जानकारी!

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Review in Hindi | Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Phone with less than 3 thousand prices know the specification, features More Details

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G Review

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी ने अपने दो नए फोन मार्केट में लॉन्च किए हैं जिसमें Nokia 130 Music और Nokia 150 2G शामिल है। Nokia 130 Music  फोन की बात करें तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1 हजार 849 रुपये देने होंगे। इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन मिलने वाला है, जिसमे डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड शामिल है। ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप Nokia.com/phones पर विजिट कर खरीद सकते है। वही आप Nokia 150 2G फ़ोन2,699 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

Nokia 105 (2023) & Nokia 106 4G Phone Review: फीचर फोन से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जाने कीमत, फीचर्स और इत्यादि जानकारी!

Nokia 130 Music Specification & Features

नोकिया के इन स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Nokia 130 Music में आपको  म्यूजिक प्लेयर और लाउडस्पीकर की सुविधा मिल जाती है। नोकिया के OS पर ये फोन काम करता है। 4MB इंटरनल स्टोरेज इसमें आपको मिलती है, लेकिन आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB स्टोरेज एक्सपेंड कर सकते हैं। वायरलेस FM रेडियो भी इसमें आपको मिल जाता है। इसके अलावा फोन में एमपी3 प्लेयर भी है। ड्यूल सिम के साथ इसमें आपको रिमूवल बैटरी मिलती है।

Cheapest Smartphone Nokia C22 Full Specification Review: टरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

Nokia 150 2G Music Specification & Features

Nokia 150 2G  फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिल जाती है, 4MB इंटरनल स्टोरेज इसमें मिलती है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 1450 एमएएच की बैटरी इसमें दी गई है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia G60 5G Smartphone Review in Hindi | फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत इत्यादि जानकारी हिंदी में जाने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here