Home सुर्खियां Who Was Renu Sinha Murder Case News: कौन थी रेनू सिन्हा? पति...

Who Was Renu Sinha Murder Case News: कौन थी रेनू सिन्हा? पति ने क्यों अपनी पत्नी को मौत ले घाट उतारा?

नमस्कार दोस्तों, सोच कर देखिये जिससे आप बेहद प्यार करते हैं वह आपका फोन ना उठाएं, और आपसे बिल्कुल बात न करे, तो लाजमी है आपको काफी बुरा लगेगा। लेकिन जरा ठहरिए। लेकिन ऐसा भी हो सकता है जो आपका फ़ोन नहीं उठा रहा हो क्या पता वह किसी बड़ी में फंसा हो। जी हां… आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, इसलिए अगर कभी आपको ऐसे ही संदर्भ का सामना करना पड़े, तो खुद को किसी भी ख्याली पुलाव बनाने से पहले मामले की पूरी सच्चाई को जान लेना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसी तरह से, नोएडा में रहने वाली रेनू सिन्हा की बहन ने किया है।

Firecracker Ban on Diwali in Delhi: दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर फिर लगाया बैन!

Advocate Renu Sinha Murder Case | Who Was Renu Sinha Murder Case News in Hindi | Advocate murder husband caught | कौन थी रेनू सिन्हा? पति ने क्यों अपनी पत्नी को मौत ले घाट उतारा?
Advocate Renu Sinha Murder Case News

Who Was Renu Sinha Murder Case News

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते कुछ दिनों से नोएडा के सेक्टर 30 स्थित D-40 कोठी में रहने वाली रेनू सिन्हा की बहन उन्हें फोन कर रही थी। लेकिन वही दूसरी तरफ रेनू फ़ोन नहीं उठा रही थी। लगातार कई बार फोन करने पर कोई रिस्पांस ना मिलने पर बहन को चिंता होने लगी, जिसके बाद बेहन के मन में कई सवाल उठने लगे, जो की सवाल आने लाज़मी थे। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को स्थिति संदिग्ध लगी। इसके बाद कोठी की छानबीन शुरू की गई, जब पुलिस ने बाथरूम में देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

Maharashtra Satara Communal Violence News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद से शुरू हुआ विवाद, महाराष्ट्र के सातारा में दो समुदायों में पत्थरबाजी और आगजनी

कौन थी रेनू सिन्हा? पति ने क्यों अपनी पत्नी को मौत ले घाट उतारा?

पुलिस जब कोठी के बाथरूम में पहुंची तो पुलिस ने देखा कि वहां रेनू सिन्हा खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस के साथ इस दौरान उनकी बहन भी मौजूद थी, यह देखने के बाद वह बुरी तरह से टूट गई। उनकी बहन को कुछ भी समझ नहीं आया कि यह सब कब और कैसे हुआ? अब पुलिस के सामने यह सवाल था कि आखिरकार रेनू की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद, उसके परिवारजनों ने तुरंत हत्या का आरोप रेनू के पति पर लगाया। मौके पर रेनू के पति मौजूद नहीं थे। इसके तुरंत बाद पुलिस ने रेनू के पति की तलाश शुरू कर दी। कई घंटे की तलाश करने के बाद पुलिस को पता चला है कि रेणु का पति कोठी के अंदर ही कई छुपा हुआ है।

आरोपी पति को गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी पति से कठोरता से पूछताछ कर रही है, पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अपने पति की हत्या क्यों की? अपनी पत्नी की हत्या करने के पीछे उसका क्या मकसद था?

Advocate Renu Sinha Murder Case News

Advocate Renu Sinha Murder Case

वहीं दूसरी तरफ रेनू के परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के सामने यह सवाल अब भी है कि आखिरकार आरोपी ने अपनी पत्नी को इस उम्र पर मौत के लिए क्यों आकर्षित किया। आरोपी पति का नाम अजय नाथ है, जिससे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी, और वह कुछ ही समय पहले ठीक हुई थी।

वकील रेनू सिन्हा मर्डर केस

वही पति अपनी कोठी को 4 करोड़ रूपये में बेचने जा रहा था, लेकिन पत्नी इसके विरोध में थी। इसी कारण के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में अलग अलग पहलुओं से भी जांच पड़ताल कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here