Home टेक Best Whatsapp Tricks 2021: ये हैं WhatsApp के 3 शानदार ट्रिक, जिन्हें...

Best Whatsapp Tricks 2021: ये हैं WhatsApp के 3 शानदार ट्रिक, जिन्हें आपको जानना है जरूरी

हेल्लो दोस्तों आपका एक बार फिर से हमारी hindi website dekh news में स्वागत है और आज हम आपके लिए कुछ व्हाट्सएप मैसेजिंग ट्रिक्स लेकर आए हैं जोकी आपको बहुत पसंद आएंगे। हम आपको आज बताना चाहते हैं कि हर कोई व्हाट्सएप का उपयोग करना पसंद करता है और कुछ लोगों के लिए व्हाट्सएप पर संदेश भेजना और टाइप करना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज हमारे पास आपके लिए कुछ ट्रिक्स हैं जो आपके टाइपिंग के अनुभव को और आसान बना देंगी। अगर आप भी ये ट्रिक्स जानना चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहें। और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर और कमेंट करें।

Whatsapp Tips & Tricks: ऐसे देख सकते है अपनी Girlfriend की Chat, कितनी देर और क्या करते हैं बातें

Best Whatsapp Tricks 2020 in Hindi - Here are 3 great tricks of WhatsApp that you need to know | अपने अहम मैसेज पर रखे नजर, व्हाट्सएप वेब मैसेज को बिना चैट खोले कैसे पड़े
Best Whatsapp Tricks 2020

Best Whatsapp Tricks 2021

1. अपने अहम मैसेज पर रखे नजर:- अगर आप रोज व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है तो काफी सारे मैसेज ऐसे भी होते है जिन पर आप नजर नही रख पाते हैं। आप जिन मैसेज को जरूरी समझते है उस पर आप स्टार वाला टिक लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको वह मैसेज ढूंढने में आसानी हो सकती है और आपको स्क्रॉल नही करना पड़ेगा। इस फीचर को पाने के लिए दाएं तरफ दिए हुए तीन डॉट पर क्लिक करना है।

2. व्हाट्सएप वेब मैसेज को बिना चैट खोले कैसे पड़े:- इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को वेब पर एक्सेस करना होगा। अगर आप चैट को ओपन किये बिना मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो आपको कर्सर को चैट पर रखना है और ओपन नही करना है। संदेश पर कर्सर रखने से आपको एक मैसेज थोड़ा पॉप अप तरीके से दिखाई देगा। आप मैसेज को बिना ओपन किये पढ़ सकते हैं। अगर आप msg भेजने वाले को यह दिखाना चाहते हैं कि आपने msg नही पड़ा है तो यह सही तरीका है।

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: कैसे करे WhatsApp ग्रुप को मैनेज

3. 5 MB से बड़ी फ़ाइल डिलीट करें:- अक्सर हमारे व्हाट्सएप में 5 MB से बड़ी फ़ाइल होती हैं जोकि जगह घेर लेती है। इसको हटाने के लिए सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डेटा में जाये। इसके बाद में मैनेज स्टोरज में क्लिक करे। इसमे आपको 5 MB से ज्यादा फ़ाइल को हटाने का चयन मिलेगा। ऐसा करने से आप 5 MB से बड़े फ़ाइल को हटा सकते हैं।

अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो शेयर और कमेंट जरूर करें। एक बार फिर हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।जय हिंद।

WhatsApp Trick in Hindi – व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here