Home टेक WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: कैसे करे WhatsApp ग्रुप को मैनेज

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: कैसे करे WhatsApp ग्रुप को मैनेज

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: How to Manage WhatsApp Group: कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हम सभी घरों में कैद होकर रह गए है। लॉकडाउन के बाद से हम अपने दोस्तों और परिवार वालों से मिल नहीं पा रहे हैं यही नहीं हम इन दिनों अपने घर से बहार भी नहीं निकल सकते। यही कारण है कि इन दिनों अधिकतर लोग अपना अधिकतम समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं, चेन्नई फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम समेत कई ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म एप जहां पर ऑनलाइन चैटिंग और वीडियो कॉल की जा रही है। व्हाट्सएप चलाने वालों में कोरोनावायरस के बाद से 40% की वृद्धि हुई है, इन दिनों व्हाट्सएप पर सबसे अधिक लोग एक्टिव रहते हैं। आजकल स्कूल, परिवार, दोस्तों, कॉलेज सभी के अलग-अलग ग्रुप होते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रुप एडमिन के लिए ग्रुप मैनेज करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप अपने अलावा किसी और भरोसेमंद दोसा परिवार के सदस्य को ग्रुप का एडमिन बना सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

WhatsApp Latest 3 New Features: सेल्फ डिस्ट्रेक्टिंग, पासवर्ड प्रोटेक्शन और ऑटो डाउनलोड

WhatsApp Latest 3 New Features Updates 2020 Self Destructing, Password Protection, and Auto-Download हिंदी में पढ़े पूरी जानकारी, व्हाट्सएप का नया अपडेट 2020

अगर आपको WhatsApp ग्रुप का एडमिन कैसे बनाया जाता है और कैसे हटाया जाता है इसकी जानकारी नहीं है तो यहां हम आपको इसी का तरीका बता रहे हैं।

Coffees Whatsapp Status in Hindi & Eng | कॉफ़ी स्टेटस & शायरी

एडमिन इस तरह करें WhatsApp ग्रुप को मैनेज

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप उस ग्रुप के एडमिन है या फिर नहीं, इसके बाद ग्रुप के नाम पर क्लिक करें।

इसके बाद उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिसे आप या तो एडमिन बनाना चाहते हैं या फिर हटाना चाहते हैं।

अगर आप किसी को व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनाना चाहते हैं, तो आप make group admin पर टैप करें। वहीं, एडमिन से रिमूव करने के लिए dismiss as group admin पर टैप करें।

दो या दो से अधिक ग्रुप एडमिन बनकर आप ग्रुप को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और ग्रुप में हो रही गतिविधियों पर ध्यान रख सकते हैं। इसी प्रकार की टिप एंड ट्रिक जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Whatsapp Video Call New Update: 10 से 100 लोग एक साथ कर पाएंगे वीडियो कॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here