Home टेक Lark की सभी सुविधाओं को India में किया गया Free, जाने क्या...

Lark की सभी सुविधाओं को India में किया गया Free, जाने क्या है Lark ?

What is Lark? लार्क टेक्नाॅलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी (Lark Technology Private Limited Company) ने कोरोनावायरस से होने वाले शिक्षा और कारवार क्षेत्र की समस्या को कम करने के लिए अपनी सभी सुविधाओं को भारतीय लोगों के लिए फ्री कर दिया, जानकारी के लिए बता दें की यह कंपनी सिंगापुर में स्थित है। यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफाॅर्म है, जो कई प्रकार की आवश्यकता अनुसार इसमें कई प्रकार के टूल्स दिए गए है। जैसे मैसेंजर, ऑनलाइन डाॅक्स, शीट्स, क्लाउड स्टोरेज, कैलेंडर एवं वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग इत्यादि जो आपकी रोजमर्रा के ऑफिस के काम में बहुत अधिक काम आते हैं।

Technology, Tech news, LARK App, LARK, COVID 19, Coronavirus, Video calling,Computers and Technology, Science and Technology,News tech-news technology hindi news

पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखा जा सकता है, कोरोनावायरस से पूरे विश्व में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई हजार लोगों की अब तक इस वायरस से जान जा चुकी है। जिसे लेकर लोगों के मन में डर बैठा हुआ है, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई बड़े देशों में भाई लौंडे का सब पहली बार प्यार होता है lockdown कर दिया गया है। भारत में भी 21 दिनों के लिए lockdown किया गया है। इसी बीच लॉक डाउन का पालन कराने के लिए बड़ी कंपनियां अपनी ओर से प्रयास कर रही है। इसी प्रकार  ‘LARK’ ने अपनी सभी सुविधाओं को लोगों के लिए फ्री कर दिया है, इसकी सहायता से लोग व्हाट टू होम पालन कर सके।

यह सर्विस भारत में शैक्षिक संस्थानों, जैसे स्कूल, काॅलेज एवं कोचिंग क्लासेस में शुरू की गई है, जिससे टीचर्स एवं विद्यार्थियों के बीच रिमोट लर्निंग संभव हुई है। इस प्रकार की सर्विस से पढ़ाई को लोक डाउन की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है, और बच्चों को घर बैठे शिक्षा प्रदान की जा सकती है। इस सर्विस में लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसके अलावा ‘LARK’ से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here