Home खेलकूद चौथे वनडे में पिंक जर्सी में खेलती दिखेगी साउथ अफ्रीका की टीम,...

चौथे वनडे में पिंक जर्सी में खेलती दिखेगी साउथ अफ्रीका की टीम, जाने इसके पीछे की वजह

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने लिए मैदान पर उतरेगी| वही मेजबानी कर रही साउथ अफ्रीकी टीम अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मैदान में जीत दर्ज करने के प्लान से उतरेगी| बता दें की इस समय भारत छह वनडे की सीरीज में 3-0 की अजेय बढत बनाए हुए है| भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर सीरीज जीतने के लिए केवल एक और वनडे वनडे मैच जीतना होगा|

चौथे वनडे में पिंक जर्सी में खेलती दिखेगी साउथ अफ्रीका की टीम, जाने इसके पीछे की वजह

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2010 में 2-1 से बढत तो बनाई थी लेकिन भारत तब इस सीरीज को 3-2 से हार गया| भारत ने न्यूलैंड्स वनडे में जीत के साथ ही 1992-93 के बाद दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार तीन वनडे मैच जीते| चौथे वनडे में जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर अपनी स्तिथि मजबूत कर लेगा|

दक्षिण अफ्रीका चौथे वनडे में पिंक जर्सी में खेलते हुए नजर आएँगे| यह वनडे मैच पिंक कलर का होगा| जिसके पीछे का कारण लोगो में ब्रैस्ट कैंसर के लिए जागरूकता को फैलाना है| इस प्रकार के खेल का आयोजन पहली बार साल 2011 में हुआ था और यह छठी बार होगा जब इस का आयोजन किया जाएगा| साउथ अफ्रीका की टीम ने पिंक जर्सी में खेलते हुए कभी मैच नहीं हारा है| विराट ने अपने करियर का 34वां वनडे शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई| कोहली ने कहा की सीरीज के बाकि मैच भी वह इसी आक्रामकता से खेलते हुई दिखेंगे|

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने अभी तक 30 में से 21 विकेट अपने नाम किए है| न्यूलैंड्स वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कलाई के पांच अलग अलग स्पिनरों के साथ प्रैक्टिस की लेकिन पूरी टीम चहल और यादव का सामना करने में असफल रही|

ये भी देखे- भारतीय मूल की इंदिरा नूई बनेगी ICC की पहली महिला डायरेक्‍टर

SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-

चौथे वनडे में एबी डिविलियर्स की वापसी होगी जो साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है| उंगली की चोट के कारण शुरू के चारों वनडे से वह बाहर थे| हालांकि डिविलियर्स का मैच से पहले फिटनेस टेस्ट होगा| फिट पाए जाने पर ही उन पर कोई निर्णय लिया जाएगा| अगर डिविलियर्स चौथा वनडे खेलते है तो वह तीसरे पायदान पर खेलेंगे| जेपी डुमिनी को चौथे नंबर बल्लेबाजी करनी होगी| ऐसे में डेविड मिलर या खाया जोंडो में से एक को बाहर बैठना पद सकता है| एडेन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here