Home खेलकूद भारतीय मूल की इंदिरा नूई बनेगी ICC की पहली महिला डायरेक्‍टर

भारतीय मूल की इंदिरा नूई बनेगी ICC की पहली महिला डायरेक्‍टर

ICC Director Indra Nooyi: इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल (ICC) ने इंदिरा नूई को पहली महिला डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान कर दिया गया है| इस समय भारतीय मूल की इंदिरा नूई पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ का कारभार संभाल रही है| बता दें की इंदिरा नूई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक होंगी जो इस पद पर नियुक्त होंगी| इंदिरा जून 2018 में अपना कार्यभार संभालेगी| आईसीसी को नूई की नियुक्ति के लिए नियमों में बदलाव करने पड़े|

भारतीय मूल की इंदिरा नूई बनेगी ICC की पहली महिला डायरेक्‍टर

नूई इस फैसले के काफी खुश है और वह आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला रोमांचित है| उन्होंने कहा की बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है| आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, की एक स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला की नियुक्त करना बोर्ड के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है| नूई को दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है| जिसे बढ़ाया भी जा सकता है|

 

ये भी देखे- SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-

Xiaomi Redmi 5: वैलेंटाइन डे पर लांच होने वाले रेडमी 5 को यहाँ से खरीदे

फोर्ब्स पत्रिका ने इंदिरा नूई को सन 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, और 2014 में 100 सबसे ज्यादा प्रभावी व्यक्ति की लिस्ट में शामिल किया था| फॉर्च्यून पत्रिका ने सन 2006, 2007, 2008, 2009 और 2010 में ‘व्यवसाय के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली महिला’ की लिस्ट में जगह दी| इंदिरा नूई को भारत सरकार ने साल 2007 में पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा| साल 2008 में आयजित हुए अमेरिका–इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष चुना था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here