Home खेलकूद IPL 2020 Rajasthan Royals (RR) ने 13 साल बाद रच दिया इतिहास,...

IPL 2020 Rajasthan Royals (RR) ने 13 साल बाद रच दिया इतिहास, 1 ओवर में 5 छक्के

हेलो दोस्तों नमस्कार, इन दिनों देश में आईपीएल का त्यौहार बड़े जोरों शोरों से चल रहा है, हर जगह हमें आईपीएल के सुनने को मिल रहा है। यह केवल इस बार ही नहीं बल्कि हर साल होता है। पूरा भारत आईपीएल का इंतजार करता है, हर कोई अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए उत्सुक रहता है, हर कोई अपनी टीम को जीता हुआ देखना चाहता है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल के कल होने वाले मैच के हाइलाइट्स के बारे में, UAE के शारजाह के मैदान में एक सोना इतिहास बना। इतिहास बनाया राजस्थान की टीम ने, 24 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को शायद खुद पर भी यकीन नहीं रहा होगा की उनकी टीम इस मैच में इतिहास बनाने वाले हैं।

IPL 2020 ब्रॉडकास्टिंग, टाइटल स्पॉन्सरशिप, प्राइज मनी, टिकट और स्नैक्स कमाई (Income)

IPL 2020 Rajasthan Royals (RR) Made History After 13 Years, 5 Sixes in 1 Over, IPL 2020 Rajasthan Royals (RR) ने 13 साल बाद रच दिया इतिहास, 1 ओवर में 5 छक्के
RR vs KXIP | 5 sixes in over | IPL 2020

RR vs KXIP | 5 sixes in over | IPL 2020

18 वे ओवर में राहुल तेवतिया के पांच छक्कों ने न केवल मैच का पासा पलट दिया बल्कि आईपीएल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। इस ओवर आये 30 रनो ने इतिहास रच दिया जिसकी कल्पना अभी तक आईपीएल में पिछले 13 साल में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। राजस्थान के सामने 224 रनों का लक्ष्य इतना बड़ा था की तूफानी पारी के बिना काम नहीं चल सकता था।हलाकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जॉज बटलर ने भी नहीं सोचा होगा इस साल उनका आईपीएल में इस तरह शुरुआत होगी। शुरुआती झटके के साथ ही टीम को जिताने की जिम्मेदारी कप्तान स्टीव स्मिथ और साहिल सैमसन ने अपने कंधों पर ले ली।

IPL 2020 CSK vs MI 1st Match Prediction in Hindi: आज रात के मैच में कौन सी टीम होगी विजेता

दोनों ने करीब 10 की औसत से रन बनाने शुरू किए। इस बिच स्मिथ ने हाफ सेंचुरी लगाई रनो की आपाधापी में स्मिथ को मैदान से जाना पड़ा, इसके बाद रनो की रफ्तार सुस्त हो गई। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने कोशिश तो की लेकिन लक्ष्य धीरे-धीरे दूर होता चला गया। संजू सैमसन हिम्मत वाली पारी के खेली और वह जीतने की ईमानदार कोशिश में जुटे रहे। लेकिन मैच में असली रोमांच आया उनके जाने के बाद, शुरू में सुसुत रहे राहुल तेवतिया को तो जैसे वरदान मिल गया। आखिरकार राजस्थान ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसके बारे में पंजाब में कभी सोचा भी नहीं होगा। राजस्थान राजकीय जीत जितनी शानदार थी उतनी ही अचंभित करने वाले भी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राजस्थान की टीम ने आईपीएल के मैदान में अपने झंडे वाले गाड़े हो। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो राजस्थान रॉयल्स टीम को बाकी टीमों की तुलना में कम आका जा रहा था। लेकिन जो फाइनल मैच में जीत अपने नाम की तो कुछ ऐसा ही धमाका हुआ था। पिछले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को जीत का ताज बनाने का श्रेय तीन खिलाड़ियों को जाता है तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

IPL 2020 Update: चेन्नई सुपर किंग (CSK) में सुरेश रैना जगह मिलेगी इस खिलाड़ी को जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here