Home अजब गजब IPL 2020 ब्रॉडकास्टिंग, टाइटल स्पॉन्सरशिप, प्राइज मनी, टिकट और स्नैक्स कमाई (Income)

IPL 2020 ब्रॉडकास्टिंग, टाइटल स्पॉन्सरशिप, प्राइज मनी, टिकट और स्नैक्स कमाई (Income)

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके साथ आईपीएल सीजन 13 से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं जो आज से पहले आपको कहीं और पढ़ने को नहीं मिली होगी। दोस्तों क्या आपको मालूम है आईपीएल में कितने पैसे कमाए जाते हैं ? आईपीएल की टोटल ब्रांड वैल्यू 47,1000 Aprx करोड़ है, आज हम आपके आईपीएल के बारे में कुछ ऐसी चीजे बताएंगे, जिससे आपको समझ आएगा कि आईपीएल के माध्यम से लोग कितनी अधिक कमाई करते हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, उसमें आईपीएल की ब्रॉडकास्ट राइट्स सोनी मैक्स (Sony Max) ने 8200 करोड़ के खरीदे थे। जिसके बाद सोनी मैक्स की टीआरपी काफी अधिक बढ़ गई थी। उस समय सोनी मैक्स पर 10 सेकंड की एड्स चलाने के लिए 10 हज़ार से 50 हज़ार चार्ज किये जाते थे, लेकिन आईपीएल की विएवरशिप जैसे-जैसे बढ़ती चली गई , वैसे वैसे सोनी मैक्स अपने एड्स के पैसे की कीमत में वृद्धि करने लगा और 10 सेकंड के लिए चार्ज 5 लाख रूपये चार्ज करने लगा।

IPL 2020 CSK vs MI Match Prediction in Hindi: आज रात के मैच में कौन सी टीम होगी विजेता

IPL 2020 Coronavirus | Coronavirus IPL 2020 Latest News On which day IPL matches will start Player Visa Restriction इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच किस दिन शुरू होंगे

आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग इनकम

लेकिन 2018 में आईपीएल के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने खरीद लिए, स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के ब्रॉडकास्ट के राइट्स 5 साल के लिए 16, 347 करोड़ रूपये में खरीदे। अब आपको बता दे की जिस समय आईपीएल स्टार स्पोर्ट पर लाइव चल रहा होता है उस समय स्टार स्पोर्ट चैनल 10 सेकंड ऐड चलाने के 12.5 करोड़रुपए लेता है। इस प्रकार स्टार स्पोर्ट्स चैनल एक आईपीएल मैच से 80- 90 करोड रुपए कमाता है। यह कमाई केवल ब्रॉडकास्ट की बताई है, लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य तरीको से कमाई होती है।

IPL 2020 Update: चेन्नई सुपर किंग (CSK) में सुरेश रैना जगह मिलेगी इस खिलाड़ी को जगह

आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप इनकम

आईपीएल मैच शुरू होने से पहले कई बड़ी कंपनियों के नाम हमें देखने को मिलते हैं, जैसे अनअकैडमी, पतंजलि, बाईजूस, ऐमेज़ॉन, पेटीएम, डीएलएफ, पेप्सी, वीवो आईपीएल इत्यादि। विवो कंपनी ने 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप 5 साल के लिए 2,199 करोड़ की खरीदी थी। भारत चाइना विवाद के कारण विवो आईपीएल स्पॉन्सरशिप को हटा दिया गया है, अगर आप जानना चाह्ते है की dream11 ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप कितने करोड़ में खरीदी हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ड्रीम 11 के अलावा टाटा मोटर्स, अनअकैडमी, पतंजलि, बाईजूस, ऐमेज़ॉन अन्य बड़ी कंपनियों ने आईपीएल सीजन 13 की स्पॉन्सरशिप ली है। इन सभी कंपनियों से आईपीएल को 20,000 करोड़ की कमाई होने वाली है, इसमें से 40% यानि 1600 करोड़ रुपए आईपीएल टीम को देने पड़ेगे। आईपीएल की कोई सी भी टीम जीते या हारे लेकिन उन्हें हर साल 200 करोड रुपए मिलने वाले हैं।

आईपीएल टिकट और स्नैक्स कमाई

मान लीजिए आईपीएल की एक टिकट की कीमत ₹5000 रुपए है और 15000 लोग मैच देखने जा रहे है, तो इस हिसाब से आईपीएल को केवल एक मैच से 7500000 करोड़ रुपए की कमाई होती है, इसका 20% बीसीसीआई को देना पड़ता है।

आईपीएल प्राइज मनी इनकम

आईपीएल का फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिलते है, जिसका 50% टीम के सभी खिलाड़ियों में बाटा जाता है। लेकिन इस साल बीसीसीआई ने प्राइज मनी को 20 करोड से 10 करोड़ कर दिया है।

दोस्तो आपका हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आईपीएल से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

आईपीएल कोट्स शायरी स्टेटस – Best IPL 2020 Quotes Status Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here