Home त्यौहार विश्व मुस्कान दिवस 2020 – World Smile Day Quotes Status Shayari Images...

विश्व मुस्कान दिवस 2020 – World Smile Day Quotes Status Shayari Images in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ “विश्व मुस्कान दिवस” यानी World Smile Day 2020 के बारे में बात करने वाले हैं। इस दिवस को हर साल विश्व भर में 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का विचार अमेरिका के एक आर्टिस्ट ‘हार्वे बॉल’ ने सरकार को दिया था। साथ ही साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने ही पहली बार स्माइल फेस आइकॉन  बनाया था। जिन्हें आप आज रोजाना व्हाट्सएप चैट और फेसबुक चैटिंग इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करते हैं। वर्ल्ड स्माइल डे को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य की लोगों को स्माइल से होने वाले लाभों के बारे में बताया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुश किया जा सके। आगे हम आपको इस आर्टिकल में अंतरराष्ट्रीय मुस्कान दिवस की शायरी स्टेटस कोट्स वॉलपेपर इत्यादि प्रस्तुत करने वाले है, जिन्हें पढ़ने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

वर्ल्ड इमोजी डे 17th July 2020 GIFs, World Emoji Day Smileys Indians Use

Happy World Smile Day 2020 Theme Quotes Status Shayari Images in Hindi for Whatsapp & Facebook, विश्व मुस्कान दिवस 2020 क्यों मनाया जाता है ? मुस्कुराने से हमारी सेहत को क्या लाभ मिलते हैं ?
Happy World Smile Day 2020 Theme Quotes Status Shayari Images in Hindi

मुस्कुराने से हमारी सेहत को क्या लाभ मिलते हैं ?

  • केवल एक मुस्कान (Smile) आपके तनाव में कमी आती है, और आप अपने आप को खुशहाल महसूस करते हैं।
  • आपके चेहरे पर मुस्कान देखने से सामने वाले व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, एक छोटी सी स्माइल से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
  • प्रत्येक मुस्कान के साथ एक निर्धारित मात्रा में आपका ब्लड प्रेशर घटता है।
  • अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की, मुस्‍कुराते वक्त शरीर से ‘इंडोर्फिन्स’ निकलता है, जो कि एक प्राकृतिक पेनकिलर का काम करता है और आपको दर्द से थोड़ी राहत महसूस होती है।
  • मुस्कुराने से आपका मन हल्का होता है, और आपको खुशी होने लगती है और मन में भी अच्छे विचार आने लगते हैं।
  • मुस्कुराने से आपके चेहरे की मसल्स की एक्सरसाइज होती है, और आपकी झुर्रियां कम होती है।

Smiles Quotes & Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook मुस्कान पर अनमोल शायरी

Happy World Smile Day 2020 Theme Quotes Status Shayari Images in Hindi for Whatsapp & Facebook, विश्व मुस्कान दिवस 2020 क्यों मनाया जाता है ? मुस्कुराने से हमारी सेहत को क्या लाभ मिलते हैं ?
Happy World Smile Day 2020 Theme Quotes Status Shayari Images in Hindi

Happy Smile Day Status In Hindi

स्माइल करने से केवल आपको ही सकारात्मक प्रभाव नहीं देखने को मिलते बल्कि आपके सामने वाले व्यक्ति को भी आपकी स्माइल से सकारात्मक वाइब्स आती है। हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा स्माइल करना चाहिए ताकि हम स्वयं खुद खुश रह सके और अपने आसपास के लोगों को भी खुश रख सके। इस अंतरराष्ट्रीय मुस्कान दिवस पर हम आपके लिए हैप्पी स्माइल डे स्टेटस कोटा शायरी इत्यादि लेकर आये है, इनसे आप लोगों को मुस्कान की अहमियत समझा सकते हैं और लोगों को हंसाने के लिए एक छोटा सा प्रयास कर सकते हैं।

आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे ! Happy Smile Day !

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है। हैप्पी स्माइल डे !

मुस्कुराहट वो हीरा हैं जिसे आप बिना खरीदें पहन सकते हैं। Happy Smile Day !

Happy Smile Day Shayari | स्माइल डे शायरी

अक्सर आपने इस बात की ओर ध्यान दिया होगा कि जो लोग ज्यादा खुश रहते हैं उन्हीं से लोग बात करना पसंद करते हैं और उन्हीं के साथ दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप भी ढेरों दोस्त बनाना चाहते हैं तो आपको अपने आसपास के लोगों से अच्छे से व्यवहार करना होगा और उन्हें हमेशा स्माइल के साथ ट्रीट करना होगा। अगर आप अपने आसपास के लोगों को खुश रखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्माइल डे शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “Out-of-Fashion” नही होता हैं। इसलिए Always Keep Smiling ! Happy Smile Day !

मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है। हैप्पी स्माइल डे !

मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम हैं, उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार हैं। Happy Smile Day !

Happy Smile Day Quoets | स्माइल डे कोट्स

दवाइयों से दिमाग ठीक जरूर होती है, लेकिन एक छोटी सी स्माइल भी कई बीमारियों को दूर कर सकती है और बीमारी के समय में लड़ने की एक ताकत एक छोटी सी स्माइल प्रदान कर सकती है। और आपने भी इस बात को कभी ना कभी महसूस जरूर किया होगा कि किसी बुरे वक्त में आप बहुत अधिक परेशान हुए होंगे, लेकिन उसी वक्त किसी की एक छोटी सी स्माइल ने आपको काफी खुश कर दिया होगा। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप अपना एक्सपीरियंस कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। World Emoji Day 2020

कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपकी मुस्कान का कारण होती, लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है। हैप्पी स्माइल डे !

संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी हैं, जिसे ईश्वर ने हँसने का गुण दिया हैं, इसे खोइए मत। Happy Smile Day !

इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ। हैप्पी स्माइल डे !

अगर आपको यह आर्टकिले पढ़ने के बाद स्माइल आई है, और आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तो आप इस लेख में दी है हैप्पी इनटरनॅशनल डे 2020 शायरी कोट्स स्टेटस इमेज पसंद आई है, तो आप इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों पर परिवार वालो को शेयर करके उनके चेहरे पर भी स्माइल ला सकते है। इसके अलावा आपको देख न्यूज़ साइट पर आने वाले सभी त्योहारों को जानकारी सबसे पहले मिलने वाली है, जिसके लिए हमारे साथ बने रहे

Smiles Quotes & Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook मुस्कान पर अनमोल शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here