IPL 2018 Closing Ceremony Live Streaming: आईपीएल 11 समापन समारोह 5 बजे से होगा शुरू: आज रविवार 27 मई को आईपीएल 2018 का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा| आईपीएल सीना 11 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा| इस लीग की दो सबसे बेहतरीन टीमों के मैच के बीच बॉलीवुड के कई सितारे अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है| आज के मैच से फेल आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे आपको मैदान पर नाचते हुए दिखेंगे| जितने शानदार तरह से आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी हुई थी उसी शानदार अंदाज में अब आज आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है| आईपीएल 2018 के समापन समारोह में ‘रेस 3’ की स्टार कास्ट के अलावा कई और सेलेब्स परफॉर्म करेंगे|
आईपीएल 2018 क्लोजिंग सेरेमनी लाइव
बता दें की आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज ‘रेस 3’ के प्रमोशन के लिए ‘हीरिए’ गाने पर परफॉर्म करेंगे| आईपीएल के फिनाले में जैकलीन के साथ परफॉरमेंस के अलावा सलमान क्रिकेट को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर करने के साथ-साथ अपनी पसंदीदा टीम और खिलाडी के नाम का ऐलान भी करेंगे| आज होने वाले आईपीएल सीना 11 के समापन समारोह में डेजी शाह और यूलिया वंतूर सहित भी परफॉर्म करते हुए दिखेंगे| वही रणबीर कपूर और कटरीना कैफ भी अपना जलवा बिखेंगी| ऐसी खबरे है की रणबीर समारोह के एक स्पेशल सेगमेंट को होस्ट करेंगे जबकि कटरीना कैफ अपने हिट गानों पर ठुमके लगाएंगी।
आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?
कब और किस समय शुरू होगी आईपीएल 11 क्लोजिंग सेरेमनी?
आईपीएल 2018 का फाइनल मैच आज श्याम 7 से खेला जाएगा| वही आईपीएल 11 क्लोजिंग सेरेमनी दो घंटे पहले यानि की श्याम 5 बजे शुरू होकर 6.15 तक चलेगी। 15 मिनट बाद 6.30 बजे टॉस होगा और इसके आधे घंटे बाद 7 बजे मैच शुरू हो जाएगा |
आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कहां होगा?
आईपीएल 2018 समापन समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा| बता दें की ऐसी ग्राउंड पर आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी भी हुई थी|
गुरुग्राम: गर्भवती महिला का अस्पताल से घर जाते वक्त ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार
किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे आईपीएल ११ क्लोजिंग सेरेमनी?
क्लोजिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/HD1, स्टार स्पोर्ट्स 1/HD 1 पर इंग्लिश में देख सकेंगे। जबकि स्टार स्पोर्ट्स हिंदी में आप हिंदी कमेंट्री का लुत्फ उठा सकेंगे। डीडी डायरेक्ट पर भी इसका प्रसारण होगा। जिसे दूरदर्शन पर देखा जा सकेगा।
ऑनलाइन कहां देखी जा सकती है क्लोजिंग सेरेमनी?
आईपीएल सीजन ११ के फाइनल मुकाबले से पहले होने वाली आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी को आप ऑनलाइन हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। जबकि इसे जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी देखा जा सकेगा। डीडी डायरेक्ट पर भी इसका प्रसारण होगा जिसे दूरदर्शन पर देखा जा सकेगा।