Home खेलकूद आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? IPL 2018 Final Match CSK vs...

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? IPL 2018 Final Match CSK vs SRH

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?  (Who will win IPL 11?): आईपीएल 2018 की शुरुआत हो चुकी है| 7 अप्रैल से आईपीएल सीजन 11 की धमाकेदार ओपनिंग हो चुकी है, ऐसी जे साथ एक सवाल ही क्रिकेट के जानकारों और क्रिक्केर फैंस के बीच चल रहा है की आईपीएल 2018 की ट्रॉफी किस टीम को मिलेगी? कौन-सी आईपीएल 2018 की चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार है? करीब तीन महीने चलने वाले इस लीग में कौन-सी टीम बाजी मारेगी| इस बारे में भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने भविष्यवाणी की है|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग से एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल 11 के चैम्पियन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया| उन्हें पूछा गया की आईपीएल 2018 का ख़िताब कौन जीतेगा? इसका वीरू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से जवाब दिया| सहवाग ने कहा की इस बार में किसी ऐसी टीम को आईपीएल लीग का विजेता बनता हुआ देखना चाहता हुए| जिसने एक बार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नहीं जीता| उन्होंने अपने जवाब के पीछे एक तर्क भी पेश किया| मैं ऐसा इसलिए चाहता हूँ क्योंकि ऐसा होने पर आईपीएल लीग में सभी टीमों के बीच प्रतियोगिता में तोड़ा नया पन आएगा और साथ ही साथ सभी टीम एक दूसरे और टक्कर देने की कोशिश करेगी|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

आईपीएल सीजन 11 की संभावित विजेता टीम में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रखा है| ऐसा होने से टूर्नामेंट में टीमों के बीच आपस में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी|

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल सीजन 11 की संभावित विजेता टीम किंग्स XI पंजाब को बताया है| उन्होंने आईपीएल 11 की नीलामी के दौरान कहा था की “इस बार क्रिस गेल पर पर नज़र रखना होगा|

आईपीएल लाइव स्कोर

वीवो आईपीएल सीजन 11 का विजेता कौन होगा| इस बारे में आप अपनी राय हमे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है| आप जिस भी टीम को आईपीएल 2018 का विजेता बता रहे है| उससे जुड़े कुछ तर्क यानि की रीज़न भी लिखे| हम अपनी इस पोस्ट में आपकी राय को जाँच के बाद पब्लिश करेंगे| हमारी इस पोस्ट में को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here