Home खेलकूद Independence T20 Tri-Series 2018: भारत, श्रीलंका और बंगलादेश के बीच होने वाली...

Independence T20 Tri-Series 2018: भारत, श्रीलंका और बंगलादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज की तारीखों हुआ ऐलान|

India vs Sri Lanka vs Bangladesh 2018 T20 Tri Series Full Schedule, Date: भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के मार्च महीने में आयोजित होने वाली T20 ट्राई सीरीज का पूरा शेडूल जारी कर दिया गया है| यह सीरीज श्रीलंका के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू होगी| तब संयोग से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का 50वां स्थापना दिवस भी है| तीनों ही टीम आपस में दो-दो मैच खेलेंगी| बता दें की यह सीरीज अगले महीने की 6 तारीख से शुरू होने जा रही है| जिसका फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा|

Independence T20 Tri-Series 2018: भारत, श्रीलंका और बंगलादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज की तारीखों हुआ ऐलान|

तीनों देशो के क्रिकेट बोर्ड ने साल 2017 में ट्राई-सीरीज खेलने का ऐलान किया था| अब इस सीरीज का शेडूल जारी किया गया| इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च को मेजबान श्रीलंका और भारत के मैच के साथ होगी| इसके बाद भारत का मैच 8 मार्च को बांग्लादेश की टीम के साथ होगा|

भारत-बांग्लादेश टी20 फाइनल मैच लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

निदास ट्राफी पॉइंट्स टेबल

टीम खेले गए मैच जीते हारे अंक
भारत 3 2 1 4
श्रीलंका 2 1 1 2
बांग्लादेश 2 1 1 2

आज के मैच का लाइव स्कोर अपडेट यहाँ देखे-

India vs Sri Lanka T20 Live Cricket Score: यहां देखें भारत-श्रीलंका टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत का तीसरा मैच 12 मार्च को श्रीलंका के साथ होगा| भारत इस सीरीज का अंतिम मैच बांग्लादेश के साथ 14 मार्च को खेलेगा| 18 मार्च इस सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा| श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच 10 और 16 मार्च को होगा| इस सीरीज में फाइनल मैच को मिला कर कुल 7 मैच खेले जाएँगे|

इस सीरीज को हीरो मोटर कॉर्प स्पॉन्सर करेगी| इस टूर्नामेंट को हीरो निढास ट्रॉफी का नाम दिया गया है|

IND vs BAN 2nd T20 Live Cricket Score: यहां देखें भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव टेलीकास्ट

Ind vs SL 1st T20 Live Cricket Score: यहां देखें भारत बनाम श्रीलंका मैच का लाइव टेलीकास्ट

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने कहा, ‘हम श्रीलंका के 70वें स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीसीसीआई का श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड से ज्यादा नजदीकी है। थिलंगा सुमथिपाला ने पहली बार जब इसकी बात की थी तो भारत ने उसमें शामिल होने का फैसला बिना किसी हिचकिचाहट से लिया।’

ये भी देखे- IPL 2018 Schedule: यहां जाने आईपीएल सीजन 11 में कब होगा किस टीम का मैच, 7 अप्रैल को पहला मैच

SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-

श्रीलंकन क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष सुमथिपाला ने इस अवसर पर कहा, ‘सत्तर साल की यात्रा काफी लंबी यात्रा होती है, जिसे सेलिब्रेट करना तो बनता है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे पड़ोसी देश इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।’ शेड्यूल के जारी होने के मौके पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि देश की क्रिकेट यात्रा में श्रीलंका और भारत के योगदान को शब्दों में नहीं बताया जा सकता| ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने का निमंत्रण इस बात को दर्शाता है कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए श्रीलंका कितना मायने रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here