Home शिक्षा AP SSC Hall Ticket 2018: आंध्र प्रदेश 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड...

AP SSC Hall Ticket 2018: आंध्र प्रदेश 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करे डाउनलोड

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा 2018 के हॉल टिकट को जारी कर दिया हैं। छात्र अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रेग्यूलर, प्राइवेट, OSSC, वोकेशनल आदि सभी माध्यमों से परीक्षा देने वाले कॅंडिडेस के एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। चलिए अब जानते हैं मेट्रिक के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने का आसान तरीका। लॉगइन करें यह वेबसाइट https://bse.ap.gov.in/ पर। आपको होम पेज पर ही “SSC MARCH -2018 HALLTICKETS” का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

AP SSC Hall Ticket 2018: आंध्र प्रदेश 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करे डाउनलोड
लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो में से अपना प्रोग्राम जैसे- रेग्यूलर, प्राइवेट, OSSC, वोकेशनल में से कोई एक को चुने। सेलेक्ट करने के बाद आपको मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा। डिटेल्स में से जिला, स्कूल और नाम का चुनाव करें और जन्मतिथि डालकर “Download HallTicket” के बटन को दबाएँ। कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद प्रिंटआउट के बटन पर क्लिक करके प्रिंट ले ले।

आपको बता दें आंध्र प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होने जा रही है। पहली परीक्षा प्रथम भाषा सब्जेक्ट की होगी। प्रथम भाषा पेपर I (ग्रुप A) और प्रथम भाषा पेपर I (कमपोजिट कोर्स) की। इसके बाद 16 मार्च को प्रथम भाषा पेपर II (ग्रुप A) और प्रथम भाषा पेपर II (कमपोजिट कोर्स) और OSSC मुख्य भाषा पेपर I: (संस्कृत, अरबी, फारसी) की परीक्षा होगी।

ये भी देखे- जानिए! विशालकाय जानवर डायनासोर के बारे कुछ महत्वपूर्ण बाते

सीबीएसई यूजीसी नेट जुलाई 2018 परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करे अप्लाई!

19 मार्च को इंग्लिश पेपर I (कोड नंबर. 13); 20 मार्च को इंग्लिश पेपर II (कोड नंबर. 14); 21 मार्च को मैथ पेपर I और 22 मार्च को मैथ पेपर II; 23 मार्च को जनरल साइन्स पेपर I और 24 मार्च को जनरल साइन्स पेपर II; 26 मार्च को सोशल स्टडीज पेपर I और 27 मार्च को सोशल स्टडीज पेपर II परीक्षा होगी। 29 मार्च को SSC वोकेशनल कोर्स थ्योरी की परीक्षा का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here