Home त्यौहार स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas) 2023 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas) 2023 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी और अब साल 2023 में इस आजादी को 76 साल पूरे होने जा रहे है| पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम-धाम से मनाने जा रहा है| भारत की आजादी के लिए भारत के कई हजारों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी| भारत की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर जवानों की वजह से ही भारत को आखिरकार साल 1947 में 15 अगस्त को आजादी मिली| हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराते है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है| भारत के लोग इस दिन आजादी के जश्न में डूबे हुए होते है और एक दूसरे को हैप्पी स्वतंत्रता दिवस मैसेज, विशेस, कोट्स, शायरी, इमेज आदि सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों परिवारवालों के साथ साथ शेयर करते है| स्वतंत्र दिवस 2023 शायरी, स्पीच, स्लोगन्स

स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

स्वतंत्रता दिवस मैसेज, SMS

स्वतंत्रता दिवस जिसे अंग्रेजी भाषा में इंडपेंडेन्स डे भी कहते है| देशभर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| देशभर में चारों ओर इस दिन तिरंगा लहराता हुआ नजर आता है| देश की राजधानी दिल्ली और अन्य कई राज्यों में इस दिन लोग पतंग उड़ाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते है| स्वतंत्रता दिवस निबंध, कविता, नारे, स्पीच

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत !!

शहीद दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, फोटो

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।
Happy Independence Day 2023 !! तिरंगा झंडा फोटो 2023

स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

हैप्पी इंडपेंडेन्स डे 2023 !!

स्वतंत्रता दिवस कोट्स

भारत की आजादी का इतिहास काफी लंबा है| जो नए है जिन्हे इस बारे में ज्यादा नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें की भारत की आजादी की लड़ाई आज से करीब 200 साल से भी पुरानी है| चलिए अब इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करते है और भारत की आजादी और देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान गवाने वाले जवानों को याद करें और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें| तिरंगा शायरी 2023

– जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता- अब्राहम लिंकन

– किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?-  महात्मा गाँधी देशभक्ति पर कविताएँ 2023

– जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है- महात्मा गाँधी

– हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा- महात्मा गाँधी

– विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है- जॉन ऍफ़ केनेडी

स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

स्वतंत्रता दिवस शायरी

रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!
स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली
ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई
इसकी खुशबू सातों जनम में !!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

स्वतंत्रता दिवस इमेज

स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

स्वतंत्रता दिवस” हर भारतीय के दिल में गर्व और आदर का संग्रहण करता है। इस खास मौके पर, हम आपके लिए कुछ विशेष “शुभकामनाएँ, उद्धरण और शायरी” लेकर आएं हैं जिनसे आप अपने प्रियजनों को खुश कर सकते हैं। ये उद्धरण और शायरी आपके भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करेंगे और आपके संदेश को स्पष्टता से पहुँचाएंगे। इस “स्वतंत्रता दिवस” पर, हम सभी को मिलकर देश के वीर शहीदों को याद करने का समय देने की आवश्यकता है और उनके संकल्प को अपनाने का आदर करने की।

आशा करते है की आपको स्वतंत्रता दिवस मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज| यह पोस्ट पसंद आएगी| इसी प्रकार के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए वेबसाइट के होम पर विजिट करें और सर्च बॉक्स में सर्च करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करने ना भूलें| आपको, और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here