ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली बने टेस्ट के नंबर 1 खिलाड़ी, जानिए किस स्थान पर है कौन-सा खिलाड़ी Full List: आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी की है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर वन की पोजीशन पर पहुँच गए है। आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए है। टेस्ट में एक बार फिर से विराट कोहली ने बादशाहद हासिल कर ली है उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ पहला स्थान हासिल किया है। स्टीव स्मिथ को पाकिस्तान के साथ खले गए टेस्ट में ज्यादा खास रन नहीं बनाने का नुकसान झेलना पड़ा है। उनके ताजा टेस्ट रैंकिंग में 923 अंक है और वह दूसरे स्थान पर है।
ICC टेस्ट रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी की गई है जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को। भारत के मयंक अग्रवाल अब टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और 12वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। हालांकि टॉप-10 में अभी भी भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत की तरफ से विराट जहां शीर्ष पर पहुंच गए हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा चौथे और अजिंक्य रहाणे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलिया के तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हुआ है, तिहरा शतक सहित दो मैचों में 400 से अधिक रन बनाने वाले वॉर्नर अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट सातवें और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा गेंदबाजों की रैंकिंग में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बादशाहत बरकरार है और वे 900 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। कमिंस के बाद रबाडा, जेसन होल्डर, नील वैग्नर और जसप्रीत बुमराह टॉप-5 में काबिज हैं।
गेंदबाजों की लिस्ट में भी टॉप-10 में तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। भारत की तरफ से बुमराह जहां पांचवें स्थान पर हैं वहीं रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी नौंवें और दसवें पायदान पर हैं।