Home खेलकूद DD vs RCB Match Live Cricket Score: आरसीबी vs डीडी लाइव स्ट्रीमिंग,...

DD vs RCB Match Live Cricket Score: आरसीबी vs डीडी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

DD vs RCB Match Live Cricket Score: आरसीबी vs डीडी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट: आईपीएल 2018 में चार मैच खेल चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमों ने केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है| आईपीएल सीजन 11 का आज रात को उनिस्वा मैच दिल्ली vs बेंगलोर के बीच आज रात 8 बजे खेला जाएगा| आज के मैच को जीत कर दोनों ही टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी| इस लीग में दोनों ही टीमें संघर्ष करती हुई नजर आ रही है| दिल्ली की टीम के अब तक कुल दो ही अंक है और वो सीजन 11 की अंकतालिका में आखरी स्थान पर है| बेंगलोर की टीम के भी इतने ही पॉइंट्स है लेकिन नेट रन रेट थोड़ी अच्छी होने की वजह से वो दिल्ली से एक पायदान ऊपर है|

DD vs RCB Match Live Cricket Score: आरसीबी vs डीडी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

आरसीबी vs डीडी मैच लाइव क्रिकेट स्कोर

इस साल आईपीएल 2018 में दिल्ली को अपने शुरूआती दोनों ही मैचों में हार का मुख देखना पड़ा, लेकिन दिल्ली ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में जीत दर्ज की| लेकिन चौथे मैच में दिल्ली की टीम जीत की राह से भटक गई| कोलकाता के साथ हुए चौथे मैच में दिल्ली को 201 रनों का लक्ष्य दिया गया था जो वह हासिल नहीं सकी|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? सहवाग ने बताया इस टीम को सीजन 11 का विजेता

अगर गेंदबाजी की बात करें तो युवा लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार मैचों में छह विकेट लिए है| लेकिन दूसरी ओर से उनका साथ देने वाला अभी तक कोई नहीं मिला है| तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी इतने ही विकेट हासिल किए हैं लेकिन वह काफी महँगे साबित हो रहे है| दिल्ली और बेंगलुरु की टीम का 18 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से 12 मैचों में बेंगलोर की टीम को जीत मिली है तो वही 6 मैचों में दिल्ली ने विजय प्राप्त की है|

 

 

दोनों की संभावित प्लेइंग एलेवेन ये ही सकती है|

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, मंदीप सिंह, सर्फराज खान, कोरी एंडरसन/कोलिड डि ग्रांडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

डीडी: गौतम गंभीर (कप्तान), जैसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीज, ट्रेंट बाउल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here