Home शायरी जल संकट पर शायरी स्टेटस अनमोल विचार, वाटर क्राइस क्या है...

जल संकट पर शायरी स्टेटस अनमोल विचार, वाटर क्राइस क्या है ? | Water Crisis Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो वाटर क्राइस (जल संकट) कोट्स शायरी स्टेटस आज कि जानकारी में दिए गए हैं। एक तो गर्मी का मौसम है और ऊपर से पानी की किल्लत होने की वजह से इंसान के साथ साथ पशु पक्षी भी प्यासे नजर आ रहे हैं। ऐसे में यदि जल विभाग को फ़ोन मिलाए तो कई सालों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं।

इसे भी पढ़े – Delhi Water Crisis in Summer Season | हर‍ियाणा ने रोका द‍िल्‍ली के ह‍िस्‍से का पानी, हो सकती है पानी की जबरदस्त किल्लत!

Best Collection of Water Crisis Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Story Insta Reels | जल संकट पर शायरी स्टेटस अनमोल विचार, वाटर क्राइस क्या है ?

वाटर क्राइस (जल संकट) क्या है ?

ऐसे में यदि सरकार जवाब नही दे रही है तो आम आदमी को आवाज उठानी चाहिए। आज की जानकारी में मुख्य रूप से आवाज जल विभाग तक पहुंचाने के लिए water crisis quotes, water crisis shayari और water crisis status दिए गए हैं। इसके अलावा आपको water crisis kya hota hai जानकारी देने वाले हैं।

जल संकट पर शायरी स्टेटस अनमोल विचार हिंदी में

water crisis kya hota hai चलिए एक उदाहरण के रूप में समझते हैं। बताना चाहते हैं कि भविष्य में 80% से खेत की जमीन को पानी की कमी होने वाली है। पानी की आपूर्ति में कमी होने के कारण लगभग 60% जमीन पर खेती नही हो पाएगी। ज्यादातर जलवायु में परिवर्तन होने की वजह से ही हमे water crisis का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े – World Water Day in Hindi | वर्ल्ड वाटर डे स्पीच, निबंध, थीम, मैसेज, कोट्स, फोटो

शहर में जमीनों के दाम क्यों बढ़ रहे है,
ना तो शुद्ध हवा ना तो शुद्ध जल मिल रहे हैं.

यदि आप शिक्षित है और जागरूक है,
पानी को बर्बाद न करे और सभी को जागरूक करें.

मुझे शहर से अच्छा गाँव दिखता है,
जहाँ आज भी शुद्ध पानी मिलता है.

Water Crisis Quotes in Hindi

पिछले 100 सालों में पानी की मांग 2 गुनी ज्यादा हो गयी है। 2050 में 80 प्रतिशत खेती वाले इलाकों में पानी की कमी होने वाली है। क्योंकि हमारे देश में पॉल्युशन तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से बारिश की संभावना भी कम होती जा रही है। पानी की कमी होने की वजह से फसल बर्बाद हो रही है और पेड़ पौधे सूखते जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में ताजी हवा लेना नामुमकिन होने वाला है।

जल का कोई मूल्य नहीं होता हैं,
कभी प्यासे से पूछना ये तो अमूल्य होता हैं.

जब सारी नदियाँ और कुएँ सूख जायेंगे,
तब शायद इंसान पानी की कीमत समझ पायेंगे.

हर कोई जल बचा सकता हैं,
बूँद-बूँद से सागर बना सकता हैं.

Water Crisis Shayari in Hindi

पानी की कीमत अब लोग समझने लगे हैं,
जबसे पानी बंद बोतलों में बिकने लगे हैं.

प्यास इंसान के सामने आईने रखती हैं,
पानी की हर एक बूँद मायने रखती हैं.

जल जीवन का निर्माण करने वाला अनमोल तत्व है,
जल संसाधनों को बचाना, जीवन को बचाना है.

अपने बच्चों को पानी बचाना सिखाओं,
या तो पानी बिना जीने की तरकीब बताओं.

Water Crisis Status in Hindi

शुष्क नहर, झीलें, नदी, इनकी गुहार सुनो,
जल के बिन जल जाएगा ये सारा संसार।

सूखे दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता.

जो गुजर गया है उसे याद न कर,
बेवजह पानी को तू यूँ बर्बाद न कर.

जानों क्या है असली सोना,
इंसान की मूर्खता है पानी को खोना.

यदि आज पानी नहीं बचाओगे,
तो कल प्यासे ही मर जाओगे.

Water Crisis Caption in Hindi

जरूरत अनुसार पानी का कीजिये उपयोग,
जल बचाव में आपका होगा सहयोग.

इस दुनिया के है देवता तीन,
बचा लो जल, जंगल और जमीन.

जख्म सूखा और धरा को हरा होना चाहिए,
पानी आँखों से नहीं, नदियों में बहना चाहिए.

लेकिन क्या इस परेशानी को दूर किया जा सकता है। हमारा जवाब है हा क्योंकि अगर दिमाग से सोचा जाए तो सब कुछ हो सकता है। चलिए गुना भाग के माध्यम से सोचते हैं। मान लीजिए एक बाल्टी 1 लीटर की है और अगर हम रोज एक लीटर पानी सेफ करते हैं तो महीने में 30 लीटर पानी सेफ कर सकते हैं और पूरे साल में 365 लीटर पानी सेफ कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके आसपास के इलाकों में पाइपलाइन लीक हो रही है तो आप जल विभाग को इस बात की सूचना दे सकते हैं।अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो लाइक करे और water crisis shayari collection, water crisis status और quotes about water crisis जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

इसे भी पढ़े – पानी की बचत व जल संरक्षण कैसे करे, उपाय, कविता | Save Water Upay Poem Slogans in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here