Home शिक्षा पानी की बचत व जल संरक्षण कैसे करे, उपाय, कविता | Save...

पानी की बचत व जल संरक्षण कैसे करे, उपाय, कविता | Save Water Upay Poem Slogans in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस लेख में बात करने वाले है, “पानी की बचत व जल संरक्षण के तरीके, उपाय, कविता” के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है की ‘जल ही जीवन है’ और यह स्लोगन हम बचपन से सुनते है आ रहे है स्कुल हो या फिर माता-पिता सभी हमे यह बताते है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की हम इस बात को कितना गंभीरता (Serious) से लेते है ? आप खुद से यह सवाल करें की क्या आपन जल की रक्षा जीवन की तरह करते है? हम और आप पानी को बचाने के लिए अपनी और से कितने प्रयास करते है ? पूरी उम्मीद है की आप भी उन्ही 90% लोगो में से है जिन्होंने इन सवालों का जवाब “ना” में दिया। हर के इंसान इस बात से वाकिफ है की इंसान का जीवन बगैर पानी के अधूरा है, और इंसान पानी के बिना जीना असंभव है। इतना सब हमे मलूम होने के बावजूद हम सब पानी को फिजूल में खर्च कर देते है।

Benefits of Drinking Water in a Copper Vessel & तांबे का पानी पीने के 16 फायदे

Pani Bachao Save Water Upay Essay Kavita Slogans Nibandh in Hindi | Save Water Upay Poem Slogans in Hindi | पानी की बचत व जल संरक्षण कैसे करे, उपाय, कविता | पानी की बचत व जल संरक्षण के तरीके
Pani Bachao Save Water Upay Essay Kavita Slogans Nibandh

Pani Bachao Save Water Upay Essay Kavita Slogans Nibandh in Hindi

आगे हम इस विषय पर काफी सारी बाते करने वाले है, न केवल हम समस्याओं पर बात करेंगे बल्कि यह भी बतायगे की किस तरह हम “पानी की बचत व जल संरक्षण” कर सकते है, और पानी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और “पानी की बचत व जल संरक्षण के तरीके, उपाय, कविता”  के बारे में पढ़ते है।

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी प्रथ्वी के 70% भाग जल से डूबा हुआ है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि 1-2 %  जल ही इसमें से उपयोग करने लायक है, पानी की गंभीरता को समझते हुए सभी पृथ्वी वासियों को आदिवासियों का जल को बहुत सहेज के रखने की जरुरत है। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम एक एक बूँद को तरसेंगे। दोस्तों अपनी एक ऐसा धन है जिसे हम सहेज कर रखेंगे तभी हमारी आने वाली पीढ़ी उसे उपयोग कर पायेगी, जल है तो कल है।

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हमे और आपको पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी। आज जो आप कदम उठाने वाले हैं उसका लाभ सीधे तौर पर हमारी आने वाली पीढ़ी को मिलने वाला है, यही नहीं बल्कि भविष्य में भी हमें पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। अगर हम पानी की बचत नहीं करते, तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें बुरा-भला कहेंगी। इस लिए आज ही छोटे-छोटे ही सही लेकिन पानी को बचाने के लिए कदम उठाते है।

Blue Star Water Dispenser (ब्लू स्टार वाटर डिस्पेंसर) Review Hindi ऑनलाइन इस कीमत पर खरीदे

पानी की बचत कैसे करे और बचाने के तरीके (How to Save water in Hindi)

नल को खुला ना छोड़े – आप जब भी ब्रश करें, दाढ़ी बनायें, सिंक में बर्तन धोएं, तो जरूरत ना होने पर नल बंद रखे, ताकि फ़िज़ूल में पानी व्यर्थ न होये। इस छोटे से Step से आप 6 लीटर हर एक Minute में पानी बचा सकते है। जरूर अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करे।

नहाने के लिए बाल्टिक का उपयोग करें – नहाते समय फव्वारे (Shower) की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करें, अगर आपको शावर का उपयोग करना भी है तो प्रयास करे की छोटे सावर लगायें, ताकि कम से कम पानी की खपत होए। अगर आप शावर का उपयोग ना करके बाल्टी का उपयोग करते हैं तो आप 40-45 लीटर पानी हर 1 min में बचा सकते है।

नल से टपकते हुए पानी का उपयोग करें – अगर आपके घर में ऐसा कोई नल मौजूद है, जिसमें से बूंद बूंद करके पानी टपकता रहता तो उसको ठीक करें, या फिर उसके नीचे कोई बर्तन का उपयोग करें, ताकि उस बर्तन में पानी इकट्ठा हो सके और आप उसे किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल कर सकें।

लो पॉवर वाली वाशिंग मशीन उपयोग करें – लो पावर वाली वाशिंग मशीन का उपयोग करने से पानी की काफी बचत होती है साथ ही बिजली की भी बचत होती है और थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की जगह इक्कठे करके कपड़े धोएं।

पोधों में पानी पाइप की जगह वाटर कैन से डालें – ऐसा करने से पानी का उपयोग काफी कम होता है और पानी की बचत होती है। पाइप से 1 घंटे में 1000 लीटर पानी तक पानी उपयोग हो जाता है, जो की काफी अधिक है और हो सके तो पोधों में इस्तेमाल किए गए पानी का उपयोग करें।

पानी का मीटर लगवाए – घर में पानी का मीटर लगवाने से आपको समझ आएगा कि आप प्रति महीना कितना पानी का इस्तेमाल करते हैं, और जब आप पानी का बिल भरेंगे तो आप खुद-ब-खुद पानी इस्तेमाल कम करेंगे।

गीजर के ठंडे पानी का इस्तेमाल करे – जब हम सर्दियों में नहाने के लिए गीजर से गर्म पानी करते हैं, तो पहले उसमे से ठंडा पानी आता है, जिसे हम अक्सर फेक देते है, लेकिन हमने ऐसा नहीं करना चाहिए, वह पानी भी इस्तेमाल करने के लायक होता है लेकिन फिर भी हम इस्तेमाल नहीं करते। उस पानी का उपयोग आप पौधो के लिए कर सकते है, और पानी की बचत कर सकते है।

फ्लश में काम प्रेसर का उपयोग करे – फ्लश में भी बहुत अधिक पानी उपयोग होता है, इसलिए ऐसा फ्लश लगवाएं जिसमें पानी का फ़ोर्स कम हो।

नालियां हमेशा साफ रखें – अगर हम नालियों को साफ नहीं रखते बना लिया जाम होने का खतरा बन जाता है, जिसके बाद नाली को साफ करने के लिए काफी अधिक पानी का इस्तेमाल होता है। इसलिए घर और घर के आसपास के नालियों को साफ रखें।

पेड़ पोधे लगायें – अच्छी बारिश के लिए आपके आसपास का एरिया वृक्षारोपण होना चाहिए, जभी आपके एरिया में भरपूर वर्षा होगी और पानी की आपूर्ति अच्छे से हो सकेंगी।

Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton पानी की बोतल बेहद सस्ते दाम पर

पानी को बचाने की जरुरत क्यों है?

  • पैसों की बचत के लिए।
  • बिजली की बचत के लिए। 
  • हमारे बचाने से जरूरतमंद के काम आएगा।

जल की रक्षा हमें हमेशा करनी चाहिए, और आपके आस-पास के लोग भी जल की रक्षा करें इसके लिए उन्हें जागरण करना चाहिए, ताकि जल की रक्षा की मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके और पानी की समस्या और से निजात पा सके। अगर आप पानी को बचाने के लिए यह छोटा सा कदम उठाते हैं, तो आपको देख कर आपके बच्चे भी इसे फॉलो करेंगे। इस लिए आज ही से आपको पर्ण लेना होगा की रास्ते में कभी भी कही पर कोई नल खुला हुआ हो, तो उसे बंद करें, पाइप लाइन फूटी हो तो उसकी जल विभाग से complaint करें, हमे तो आज पानी मिल रहा है लेकिन आज भी ऐसा काफी गांव है, जहा पानी के लिए महिलाओं का बच्चों का कई किलोमीटर पानी के लिए जाना होता है। हम उनकी मदद सीधे तौर पर तो नहीं कर सकते, लेकिन पानी बचा कर इनडायरेक्टली उनकी सहायता कर सकते हैं।

पानी बचाओ कविता (Save Water Hindi Poem)

माना पानी का नही हैं मोल
पर जीवन के लिए हैं ये अनमोल
साँसे जहाँ चलती हैं
वहीँ पानी से पनपती हैं
यह महज़ एक कविता नहीं
जीवन की एक सीख हैं
पानी बचाओ पानी बचाओ
वर्ना दुखदाई अंत हैं
जल की कोई सीमा नहीं
पर पिने को वो योग्य नहीं
जो जल जीवन बनाता हैं
वो हर जगह नहीं मिल पाता हैं
करो इसका मोल अभी
वर्ना पछताओगे
पानी बचालो आज सभी
वर्ना कठिन समस्या पाओगे

Facts About Water in Hindi | पानी के बारे में 30 रोचक तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here