Home शायरी Vote And Support शायरी स्टेटस – Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes

Vote And Support शायरी स्टेटस – Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं “ग्राम प्रधान चुनाव शायरी स्टेटस” के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है भारत की राजनीति में भ्रष्टाचार और धांधली बाजी इस कदर बढ़ चुकी है, नेता लोग अपने घर की तिजोरी को भरने में सबसे अधिक ध्यान देते हैं, देश के विकास के नाम पर ठेंगा दिखा देते हैं। नेता लोग अपनी तिजोरी को भर लेते हैं और गरीबों को खुश रखने के लिए थोड़ा बहुत दिखावा कर देते हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि पहले ग्राम प्रधान का चुनाव गाँव को कोई शिक्षित और ईमानदार व्यक्ति जीत लेता था, लेकिन आज के समय में ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के लिए कम से कम आपके पास 15 लाख रुपए होना चाहिए, बाकी आप इन पैसों के माध्यम से वोटर की इच्छाओ की पूर्ति कर सके और उन्हें खुश रख सके।

Slogans on Election in Hindi  चुनाव पर नारा चुनाव पर स्लोगन

Gram Pradhan Chunav Election Pradhani Panchayat Shayari Status Quotes Image in Hindi - इस आर्टिकल में Vote And Support ग्राम प्रधान शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है।
Vote And Support शायरी स्टेटस – Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार एक ग्राम प्रधान कितना कमा लेता है ? तो आपको बता दें कि वह चुनाव जीतने के लिए 15-20 लाख रूपये खर्च करने को तैयार हो जाता है। पिछली सरकार और मौजूदा सरकार दोनों ही भ्रष्टाचार खत्म करने पर बात करती हैं। सरकारी कार्यों को पारदर्शी बना रही है, लेकिन इन सब के बावजूद भी भ्रष्टाचारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साल भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नोटबंदी जैसे बड़े कदम भी उठाए गए थे ? लेकिन क्या भ्रष्टाचार देश से समाप्त हो पाया है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं !

ग्राम प्रधान चुनते समय गांव के लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि हमारा व्यक्तिगत लाभ किससे ज्यादा है, उसी को चुन कर वह ग्राम प्रधान बनाते हैं। लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चंद पैसों के लिए अपने वोट को बेच देते हैं। यह कारण है कि जिसके पास अधिक पैसा होता है वह ग्राम प्रधान के चुनाव जीतता है।

Gram Pradhan Chunav Shayari in Hindi

# हमारा चुनावो में लड़ना और किसी को हराना ही उद्देश्य नहीं मेरा लक्ष्य

समाज को विकसित करना है और वह तब होगा _ जबआप सब मेरे साथ हो ..

* हर गरीब किसानों की थाली में खाना है ~ अरे हां शायद

मुझे लगता है ~ यह इलेक्सन का आ गया है *

Gram Pradhan Chunav Status in Hindi

“ फिर चौपड़ सही है बड़े बड़े शहरों में चारों और चुनावों की आस जमाए बैठे हैं .. चुनावों में दांव खेलते हैं |

अगर सियासत होगी तो ~ आलोचना जमकर करेंगे ~ फिर देखना समाज को तर्की पर लायेंगे |

चुनाव नेताओ का दौर हें .. वादों में निकल जाएगा झूठी चाल से चलकर नेता सरपंच बन जायेगा ..|

Gram Pradhan Chunav Quotes in Hindi

किसी की उम्मीद और विश्वास की तहसली देखकर उससे तोडना इन्सान की धज्जिया उडा देता हें !!

जो लगातार 15 साल से राज कर रहा हें $ नेता पंचायत का मज्जा ले रहा .. फिर से देखते हे चुनाव नजदीक हें |

जो पंचायत में भूखा मरने वाला गरीब भूखा ही मर जाएगा $ राजनीतिक यह खेल है

ऐसा खेल हे जहां कागज पर सच्चाई का पता चल जायेगा ..|

Gram Pradhan Chunav Shayari in English

Gram Pradhan Ke Chunav Me Vikas Ka Mudda Hota Nahi Hai,
Is Pad Ka Ummeedwar Jeet Ke Liye Raat-Raat Bhar Sota Nahi Hai.

Jiske Pas Paisa Hai, Usi Ka Shor Hai,
Baki Chunav Me Khade Pratyaashi Kamjor Hai.

Pradhan Ka Chunav Jab Aata Hai,
Har Gareeb Dono Time Murga Khata Hai.

Gram Pradhan Chunav Ka Status

अगर आपके गांव में भी ग्राम प्रधान चुनाव हो रहे है या फिर आप इस बार ग्राम प्रधान चुनाव में भाग ले रहे है, तो आप हमारे द्वारा दी गई ग्राम प्रधान चुनाव शायरी का इस्तेमाल कर सकते है, और अपने चुनाव कैंपिंग को भेहतर बना सकते है और इस चुनाव में अपनी जित की संभावना को बढ़ा सकते है। नीचे दी गई सभी शायरियां आप के चुनाव में काफी लाभदायक साबित होने वाले हैं आप अपने पोस्टर में भी इस्तेमाल कर सकते है।

बेरोजगारी (Berojgari) पर शायरी स्टेटस – Unemployment Shayari Status Quotes in Hindi

Gram panchayat Chunav Shayari

देश भक्ति में मिलावटी अपने अपने शासन की पड़ी है खुद के राज्ये के शासन पर राज करने को पड़ी है ~

सब एक दूसरे को गिराने में लगे हुए हें .. हमारे समाज की राजनीति किस मोड़ पर खड़ी है..|

यहा एलेक्सन का क्या माहोल है & यहां पर देखो तो दिल में गतिविधियां बडी है &

महानगरो में उठे रही है & युद्ध की आवाजे और पंचायत पर बेचैनियां बड़ी है |

Sarpanch Chunav Status in Hindi

सारे नेता अपने ही हैं * अम्रत से धुले वोट किसको दू ~में सोच सोचकर पागल हो गया हूँ ~ नेताजी जेसा

“ नेताजी “ मिलेगा इस मुल्क को एक दिन मां भारती के चरणों में मेरी मन्त पूरी होगी

चुनावों में किसकी परीक्षा ले .. यहां सब कुछ ठीक हैं .. हर नेता चुनाव जीत रहे हैं _ न फिर सब कुछ सही है..|

Vote And Support Status in Hindi

अगर आप इस बार ग्राम प्रधान चुनाव में पार्टिसिपेट कर रहे हैं, तो आप वोट और सपोर्ट के लिए अपने लोगों से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। शायरी स्टेटस का इस्तेमाल करने से आप अपने चुनाव प्रचार को काफी सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं, लोगों को वोट को सपोर्ट करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

समाज तो हमेशा सही रहता है ~ और में सब की चुनी हुई निशानी लिखता हूं ~

कागज हें वो उसका नाम का अपनी कलम की दीवानगी से लिखता हूं |

चुनाव में भरा पेट भी हल्ले का नुकसान लगाया जाता है &

भीड़ में बिकता है _ वह किंगफिशर जो सरे आम पिता हें ..|

Mukhiya Status in Hindi

# नेताओ का शब्दों का मायाजाल है _ चुनाव जो चल रहा है _ अपने पंचायती राज |

कभी भी न रहे भूखे बच्चे कुछ गरीब के मुकम्मल यह इलेक्सन घर रोज हुआ करते हैं .. नेताजी

इलेक्सन का तीर्व तूफान चल रहा है ~ अपराधो की धूल उड़ रही है ~ लोगो में बैर फेल रहा है ~

विश्वास के कमरे लूट रहे हैं~ रिलेशन के तार जुड़ रहे हैं ~ व्यवस्था की दीवारें ढोलक रही है ..|

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “ग्राम प्रधान चुनाव शायरी स्टेटस” जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। अगर आपके गांव या आपके जिले में भी इस बार ग्राम प्रधान चुनाव हो रहे हैं लेकिन आप सही उम्मीदवार खड़े होने पर खुश नहीं है तो आप अपनी प्रतिक कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर कई अन्य विषयो पर शायरी स्टेटस कोर्ट स्लोगन कविताएं इत्यादि मिलने वाले जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और साथ ही साथ ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हैं।

कनाडा कोट्स स्टेटस शायरी – Canada Quotes Status Shayari in Punjabi & Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here