हेल्लो दोस्तों हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए रेल (ट्रेन) शायरी, quotes और स्टेटस हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। हम सभी को रेल में यात्रा करना बहुत पसंद है क्योंकि रेल का अनुभव बहुत ही यादगार होता है। हम एक रेल में विभिन्न जाति के लोगों से मिलते हैं और यह बात बहुत अच्छी है। मैं ट्रेन में यात्रा करना पसंद करता हूं और चाय वाले और चाचा चिप्स वाले की आवाज सुनना पसंद करता हूं। आज हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रेल कोट्स, शायरी और स्टेटस हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
सफ़र पर बेहतरीन शायरी – Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook
इस बार कोरोनावायरस के कारण रेल में यात्रा करना खतरनाक है। हमें हमारी सीट और रेल के अन्य हैंडल को साफ करना होगा। पिछली बार मैं अपने नानी और मामाजी से मिलने के लिए प्रयागराज गया था।मैंने रेल के माध्यम से भारत में कई स्थानों का दौरा किया और मुझे यह सब आपसे साझा करना बहुत पसंद है। भारत में हम इतनी तेज़ ट्रेन देख सकते हैं जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस उर्फ ट्रेन 18, गातिमान एक्सप्रेस, नई दिल्ली- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस और मुंबई- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आदि। आज हमारे पास सर्वश्रेष्ठ 2021 रेल कोट्स, शायरी और स्टेटस हैं जिन्हें आप आसानी से साझा कर सकते हैं।
आर्टकिल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की इस पोस्ट में आपको किन-किन विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज मिलने वाली है, जैसे रेल (ट्रेन) पर शायरी, रेल (ट्रेन) पर स्टेटस, रेल (ट्रेन) पर कोट्स, रेल (ट्रेन) पर इमेज, Train (Rail) Shayari in Hindi, Train (Rail) Images in Hindi, Train (Rail) Status in Hindi, Train (Rail) Quotes in Hindi, Train (Rail) Images in Hindi इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
घर (Ghar) पर शायरी, कोट्स, स्टेटस – House & Home Quotes Shayari Status in Hindi for Caption
Train (Rail) Shayari in Hindi
फरिश्तें आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते है,
वो बच्चे रेल एक डिब्बों में जो झाडू लगाते है.
इश्क ना हुआ रेल हो गई,
देरी से भी आती है,
इंतजार भी कराती है
और अगले ही स्टेशन पर
बेवफा भी हो जाती है.
बहुत से लोग करते बहुत सी बातें,
जब हम ट्रेन में सफ़र करने जाते.
मेरा उसका साथ है ऐसे
जैसे हो रेल की पटरियां
जो मीलों तक साथ निभाए
पर इक ना होने पाए.
तू किसी रेल सी गुजर गई,
मैं कोई स्टेशन सा थम गया,
मैं रहता हूँ बस इसी इन्तजार में,
कब फिर तेरा सफर यहाँ खत्म होगा.
दिल में ठहर जाते हो तुम ऐसे,
रेल का आखिरी स्टेशन हो जैसे.
Train Shayari
Train (Rail) Status in Hindi
भारतीय ट्रेन सी हो गई है जिंदगी की रफ़्तार,
जैसे मैं माया के जाल में हो गया हूँ गिरफ़्तार.
छोटी छोटी बातों में पराया क्या करना,
मुँह फेरकर किसी से वक्त बिताया क्या करना,
जिन्दगी रेल की तरह गुजर जायेगी मन
हसीन वक्त नफरतों में जाया क्या करना .
करीब होकर भी नजदीक होते है क्या सब
पास होकर, दिल में उतरना जरूरी तो नहीं,
मीलों साथ चलते रहना रेल की पटरियों सा,
ऐसा साथ, मान ले एक साथ है, जरूरी तो नहीं.
ट्रेन को कहते है लोहपथगामिनी,
तुम मेरी दिल की धड़कन हो यामिनी.
चलती रेल से भागती हुई पेड़ को जो गिनते है,
वो अपनी जिन्दगी में गजब की तरक्की करते हैं.
आज मैंने ट्रेन के सफ़र में ये जाना,
कितना मुश्किल होता ट्रेन का पंचर बनाना.
Train Shayari
Train (Rail) Quotes in Hindi
नींद भी कमबख्त भारतीय रेल हो गई,
आजकल समय पर आती नहीं.
तू आता है और
बारिश आ बरस जाता है,
मैं पत्ते पर बूँद सी ठहर जाती हूँ
तू रेल सा गुजर जाता है.
छुक-छुक करके आगे बढ़ना, रेल कभी बनाते थे,
बचपन में एक दुसरे के पीछे हम लग जाते थे,
मैं रेल सा, मुश्किलें पटरी सी,
छोर के अंत में थोड़ा सा सुकून
फिर मीलों ला तन्हा सफर.
रेल की पटरियों की माफ़िक है ये जिन्दगी,
साथ-साथ चलती है फिर भी कोसो दूर है ये जिन्दगी.
रिश्तें भी नफा-नुकसान के खेल बन गये है,
प्लेटफार्म पर आती-जाती रेल बन गये है.
सफ़र पर बेहतरीन शायरी – Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook
रेल (ट्रेन) पर शायरी
कुहरे का आसमां से धरती तक कहर,
कि दूर दूर तक लोहपथगामिनी आये ना नजर.
जीते जी न हो सकेगा अपना ये मेल प्रिये,
चाहे तेरे पापा लेकर दे दे रेल प्रिये.
किसी रेल सी है तू
मैं किसी मुसाफिर सा
जब भी गुरता हूँ तुझमे
सफर का मायना बदल जाता है.
अपनी जिन्दगी भारतीय रेल की तरह है,
लेट हो सकती है पर मंजिल पर जरूर पहुंचेगी.
Train Shayari
रेल (ट्रेन) पर स्टेटस
तुम ठहरी CBSE टॉपर, मैं बिहार बोर्ड में फिल प्रिये,
मैं हूँ भोजपुरिया खांटी, तू इंग्लिश में रेलम रेल प्रिये.
वो गुजर गई मेरे जीवन से,
एक तेज रफ़्तार रेल की तरह,
और मैं थरथराता रह गया,
एक खाई पर लटकते हुए पुल की तरह.
रफ़्तार से गुजरती, दोस्ती की रेल के नीचे पाई जाती हूँ,
मैं वो गिट्टी हूँ, जो कुचलने को बिछायी जाती हूँ.
Train Shayari
ट्रेन से यात्रा करते ये ध्यान आया,
कि किसी ज्ञानी पुरूष ने कहा था
कि पटरी पर सिक्का रख दो तो चुम्बक बन जाता है.
दिल को मेरे लोगों ने कोई खेल समझा है,
जो रहता है जल्दी में वो मुझे रेल समझा है.
प्रवासियों के लिए ख़ुशी का सबसे बड़ा पैगाम होता है,
जब गाँव की रेल की रिजर्वेशन लिस्ट में अपना नाम होता है.
रेल (ट्रेन) पर कोट्स
जिन्दगी की ट्रेन जब तक पटरी पर चलती है,
तब तक जिन्दगी की हकीकत का पता नहीं चलता है.
ये मेरी जिन्दगी थी या रेल का सफर,
सारे खूबसूरत नजारे पलक झपकते ही गुजर गये.
Train Shayari
पटरी हर वक्त साथ साथ चलती,
लेकिन दूर से देखो तो लगे गले मिलती,
पटरी खुद आपस में कभी न मिलती
पटरी खुद अंजानी राहों पर चलती
लेकिन साथ चले लोगो को मंजिल पहुँचाती.
रेल की पटरियों पर दौड़ती जिन्दगी की रेल,
रेल की पटरियों पर दम तोडती जिन्दगी की खेल.
रेल में हम देख सकते हैं कि बहुत से लोग चिप्स, चॉकलेट और यहां तक कि दोपहर का भोजन भी बेच रहे हैं। लेकिन आम तौर पर लोग अपने घर से एक छोटे से स्टील के टिफिन में खाना लाना पसंद करते हैं। मुझे रेल यात्रा के दौरान अपने घर से खाना लाना भी पसंद है।
और मेरी पसंदीदा रेल डिश आलू और भिंडी है। रेल यात्रा में भी उबला अंडा खाना पसंद है। अंत में मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक लाइक, शेयर और कमेंट करें।