Home शायरी खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स | Myself Shayari Status Quotes in Hindi...

खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स | Myself Shayari Status Quotes in Hindi | khud Par Shayari

Myself Shayari Status Quotes in Hindi – khud Par Shayari: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि के बारे में, एक व्यक्ति या एक इंसान खुद के लिए कब और कितना जीता है ? कहीं ना कहीं सभी लोग इस बात से वाकिफ है कि हर एक इंसान का बचपन काफी अच्छा होता है और एक इंसान बचपन में सबसे अधिक खुश होते हैं। क्योंकि उस समय एक बच्चा केवल अपने लिए जीता है, बचपन में बच्चे की ना कोई जरूरत होती है, नहीं मन में स्वार्थ, ना ही लालच, घृणा, अहंकार, वासना, झूठ, फरेब जैसे बुरे विचार। जैसे जैसे ही बच्चा बड़ा होता रहता है तो बच्चे के मन में इन सभी विचारों का धीरे-धीरे अनुसरण होने लगता है, समय के साथ जिम्मेदारियां और लालच भी बढ़ता रहता है। जैसे जैसे हम बड़े होने लगते हैं और हमें सोचने समझने की समझ आ जाती है तो हमें आने वाले कल का डर सताने लगता है, जिसके चलते अक्सर लोग अपने आज में जीना छोड़ देते हैं। हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतनी अधिक व्यस्त हो जाते हैं, कि हम अपनी सेहत की और बहुत कम ध्यान दे पाते हैं, और जब कभी हम बीमार पड़ जाते हैं तब हमें एहसास होता है कि हमें खुद के लिए समय निकालना चाहिए।

Best Collection of Myself Shayari Status Quotes Image in Hindi English Urdu for Whatsapp & Facebook, खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में, Myself Shayari 2 Line,
Myself Shayari IN HINDI

Self Confidence Shayari Status in Hindi with Motivation

Myself Shayari

स्वयं बीमार होने पर हम खुद से सवाल करते हैं कि मुझे आराम की आवश्यकता है, मुझे संतुलित आहार लेना चाहिए ताकि मैं स्वस्थ रहु। यही से शुरुआत होती है अपने बारे में सोचने की खुद की चिंता करने की इसे आप स्वार्थी नहीं कह सकते हैं। एक मनुष्य को अपने जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत खुद को देना चाहिए। लेकिन हम दूसरों की खुशी के लिए खुद की खुशी को भूल जाते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग किसी दूसरे के अपनी जिंदगी से जाने के बाद दुखी रहने लग जाते हैं जोकि सरासर गलत है। हमें अक्सर खुद से खुश रहना चाहिए। आपको जरूर याद होगा कि आप बचपन में खेलते करते थे और आप कितना खुश रहते थे, क्योंकि उस समय आपको खुद से इतनी खुशी मिलती थी लेकिन अब आप यह सब चीजें करना बिल्कुल छोड़ चुके है। खुद की खुशी के बजाय हम सबसे अधिक अहमियत पैसे कमाने को दे रहे हैं। इसके बारे में हम आप से आगे विस्तार में बात करेंगे।

नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं.

मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख.

फूल बनकर क्या जीना,
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे,
पत्थर बन के जियो,
कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे.

Myself Status

मैं खुश होता हूँ जब कोई मेरी कमियों को दिखाता है,
क्योंकि वो मेरी जिन्दगी को बहुत खूबसूरत बनाता है.

मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में,
थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.

जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है.

Myself Shayari in Hindi

जैसा कि आपने आपको ऊपर बताया कि आज के समय में हम सबसे अधिक अहमियत पैसा कमाने को देना है, जिसे गलत नहीं कहा जा सकता, लेकिन पैसे कोई सबकुछ मान लेना उसे गलत कहा जाता है। अक्सर लोग अपनी पूरी जिंदगी पैसा कमाते रह जाते हैं। जब उनके आखिरी पल नजदीक आते हैं तब उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने अपने जीवन का अधिक समय केवल पैसा कमाने में बिता दिया लेकिन इसके बावजूद उन्हें खुशी प्राप्त नहीं हो सकी। पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन पैसे से अधिक खुद की खुशी होती है इसलिए आपको अपने जीवन में पैसा कमाने के साथ-साथ खुश रहना भी सीखना होगा। खुश रहने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना बल्कि खुशी खुश रहना सीखना होगा।

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये, खुद का दिल कहाँ रखा.

अगर मगर काश में हूँ,
मैं खुद की तलाश में हूँ,
खो गया हूँ न जाने कहाँ
खुद को पाने की आस में हूँ.

खोज रहा हूँ कब से खुद में खुद को,
मुझ को मुझी में अक्सर, मैं नही मिलता.

खुद पर शायरी

कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी.

बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है.

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
अब कुछ इस तरह से जी रहे है हम.

Myself Status in Hindi

आप अपने जीवन में कितना भी अधिक सफल हो जाए, कितना भी अधिक पैसा कमा लें, अगर आपको खुद से प्यार नहीं है तो इस सक्सेस और पैसे को आप पूरी तरह से बेकार समझिये। क्योंकि इस दुनिया में हर एक व्यक्ति जो भी कोई काम करता है मैं अपनी खुशी के लिए करता है ताकि उसे खुशी मिल सके। अगर आप हर दिन कुछ नया करने की सोचते हैं, कुछ नया सीखने की कोशिश करें तो यकीन करिए आप खुद से प्यार करना सीख जाएंगे। अपने आप को सबसे अधिक अहमियत देने लग गए, तो खुद ब खुद लोग आपको अहमियत देने लग जाएंगे, लेकिन वहीं दूसरी और अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप भूल जाइए कि आपको के आसपास वाले लोग आपको अहमियत देंगे। इसलिए सबसे पहले आपको खुद को अहमियत देनी है तभी आप दूसरे से अहमियत की उम्मीद रख सकते हैं। कभी भी अपने आप को प्रूफ करने के लिए काम बिल्कुल ना करें, हमेशा अपने आप को इंप्रूव करने के लिए काम करें। Calling Shayari Status Quotes in Hindi

बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है.

मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ.

कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू.

फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ.

Myself Quotes in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए और आपके सफलता के लिए खुद पर शायरीखुद शायरी हिंदीMyself Shayari in HindiMyself Status in HindiMyself Quotes in HindiMyself ShayariMyself StatusMyself QuotesShayari on Myself in Hindi इत्यादि लेकर आए हैं। जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए और अपने जीवन में भी इन शायरी को लागू करना चाहिए।

गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.

जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा.

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह
मेरे जज्बात लिखे है.

Myself Shayari in English

Kabhi Iska Dil Rkha Aur Kabhi Uska Dil Rkha,
Is Kashmkash Me Bhool Gaye, Khud Ka Dil Kahan Rkha.

Agar Magar Kash Me Hoon,
Main Khud Ki Talaash Me Hoon,
Kho Gya Hoon Na Jane Kahan
Khud Ko Pane Ki Aas Me Hoon.

Khoj Rha Hoon Kab Se Khud Me Khud Ko,
Mujh Ko Mujhi Me Aksar, Main Nahi Milta.

Myself Status in English

I am in Love with 3 people,
I, Me and Myself.

I don’t care what you think about me.
I don’t think about you at all.

I don’t compare myself with anybody.
I know I am the best in my own way.

I will not let anyone walk through
my mind with their dirty feet.

To love oneself is the
beginning of a lifelong romance.

Myself Shayari in Urdu

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ.

मैं जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता.

आपकी इबादत देखकर हैरान है खुदा भी,
कहता है कभी तो कुछ खुद के लिए माँग लो.

खुद पर शायरी हिंदी में

गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है,
इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है.

मुझे मालूम था कि वो रास्ते
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,
फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे.

मैं खुद भी सोचता हूँ क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है.

Shayari to Introduce Myself

कुछ रोज से पूछते है लोग कि कौन हूँ मैं,
बताऊं क्या इसलिए अब तक मौन हूँ मैं.

किसी ने कहाँ मुझे हिन्दू, किसी ने कहा मैं मुसलमान हूँ
मैं कहा – मत बाँट मुझे मैं तेरा हिन्दुस्तान हूँ.

अँधेरी रातों में जलता हुआ मशाल हूँ,
जो कभी न समझोगे तुम, मैं वो सवाल हूँ.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा कही गई बातें और “Myself Shayari Status Quotes in Hindi” आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। और उन्हें भी खुद से प्यार करना और खुद से खुश रहना सिखा सकते हैं। इसके अलावा इन शायरी को आप अपनी फेसबुक टाइमलाइन अपने व्हाट्सएप स्टेटस, अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार मोटिवेशनल, इमोशनल शेरो शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

बेहतरीन काँच हिंदी शायरी – Kaanch Shayari & Status In Hindi for Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here