Home शायरी Value Shayari Status Quotes in Hindi – अहमियत (वैल्यू) शायरी स्टेटस कोट्स

Value Shayari Status Quotes in Hindi – अहमियत (वैल्यू) शायरी स्टेटस कोट्स

Value Shayari Status Quotes in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं वैल्यू शायरी के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है जब किसी इंसान के जीवन में पैसा, पद, ज्ञान, रिश्ता आदि यह सभी चीजें आ जाती है तो उस इंसान की अहमियत (Value) बढ़ जाती है। यदि आपको इस समाज से कुछ भी मिलता है, तो यह समाज आपसे अपेक्षा करता है कि आप भी इस समाज को कुछ प्रदान करें। अधिकतर परिवार चाहते है की उनका बच्चा पढ़े, जो की बिल्कुल सही भी है। जब एक बच्चा अपने परिवार की पसंद अनुसार पढ़ाई करता है तो उस बच्चे की अहमियत परिवार में बढ़ जाती है। सरल भाषा में कहे तो कोई व्यक्ति किसी की बात मानता है तो उसकी अहमियत खुद ब खुद बढ़ जाती है।

Best Collection of Value Shayari Status Quotes in Hindi, अहमियत शायरी, अहमियत स्टेटस, अहमियत शायरी इन हिंदी, वैल्यू शायरी इन हिंदी, वैल्यू स्टेटस, Value Shayari, Value Status, Value Quotes, Value Shayari in Hindi, Value Status in Hindi, Value Quotes in Hindi
Value Shayari

जब कोई लड़का या लड़की आपसे प्यार करता / करती है, तो उसके लिए आपके दिल में अहमियत बहुत अधिक बढ़ जाती है। जैसे-जैसे समय बीता है अहमियत बढ़ती जाती है और एक मजबूत रिश्ता बन जाता है, इसी के बाद एक रिलेशनशिप की शुरुआत होती है। इसके अलावा एक सत्य यह भी है की जितनी अहमियत हम एक अमीर इंसान को देते हैं इतनी अहमियत हम किस गरीब व्यक्ति को नहीं देते और इस बात को कतई झूठ लाया नहीं जा सकता। लेकिन भगवान ने अमीर गरीब जैसी कोई चीज नहीं बनाई या केवल इंसानों ने अमीर और गरीब वर्ग बाटा है। अमीर गरीब, काला गोरा, छोटा बड़ा सभी एक इंसान हैं, और इस इंसानियत के नाते हमें सभी का सम्मान करना चाहिए और सभी को अहमियत देना चाहिए।

इस आर्टिकल में आज हम आपको इंटरनेट की चुनिंदा अहमियत शायरी, अहमियत स्टेटस, अहमियत शायरी इन हिंदी, वैल्यू शायरी इन हिंदी, वैल्यू स्टेटस, Value Shayari, Value Status, Value Quotes, Value Shayari in Hindi इत्यादि आपके लिए लेकर आए है। अहमियत का मतलब समझने में आपको बहुत आसानी होगी इन शायरियों के माध्यम से जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Value Shayari in Hindi

अहमियत जिसे अंग्रेजी भाषा में Value और Importance कहां जाता है। जाहिर है की आपके जीवन में भी इस समय आप किसी न किसी व्यक्तियों को अहमियत जरूर दे रहे होंगे या पहले किसी को अहमियत दी होगी। जिसको आपने अपने जीवन में अहमियत दिया वह इंसान आपका अब तक साथ दे रहा हो, तो अच्छी बात है अगर ऐसा नहीं है तू दुखी होने की बात नहीं है। नीचे हमने आपके लिए बेहतरीन “वैल्यू शायरी इन हिंदी” दी है जो आपको भेज पसंद आने वाले हैं।

अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे,
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे.

कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है,
जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है.

किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है,
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है.

है जिनके पास अपने वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है.

ना नाराजगी जता रहे, ना अहमियत बता रहे
ज्यादा करीब ना आ जाएँ, इसलिए दूर जा रहे.

Value Status in Hindi

अगर आप इंटरनेट पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस के लिए बेली स्टेटस ढूंढ रहे हैं, तो अब आपको और ढूंढने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपको हमारे इस आर्टिकल में बेहतरीन वैल्यू स्टेटस हिंदी भाषा में मिलने वाले हैं, जिनका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी इत्यादि पर कर सकते हैं।अगर आप किसी को स्टेटस के माध्यम से उनको अपनी वैल्यू या फिर उन्हें यह बताना चाहते हैं कि आपकी वैल्यू आपके जीवन में क्या है, तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं।

जब खुद की अहमियत बतानी पड़ जाये,
तो समझ जाना आपकी कोई अहमियत नहीं है.

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,
हम है कि जज्बात लिए फिरते है.

अहमियत के काबिल वही,
जिनके अंदर अहम नही.

हर रिश्तें की अपनी अहमियत है,
एक खुशरंग जिन्दगी में सबकी जरूरत है.

Value Quotes in Hindi

चेहरे की अहमियत हर नजर में अलग-अलग है,
उसी चेहरे पर कोई खफा है तो कोई फना है.

उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती,
मैंने माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया.

जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती.

Value Shayari

जरूरत पड़ने पर सिर्फ उनसे काम लेता है,
गरीबों को जरूरत भर अहमियत कौन देता है.

इंसान अजीब है ना मिले तो रोते है,
मिल जाएँ तो अहमियत खो देते है.

अपनी जिन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे.

अहमियत शायरी

अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती,
तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती.

दुःख हो या सुख नहीं पड़ा कोई फर्क,
अहमियत पैसे को मिलती है चाहे दो कोई तर्क.

जहाँ अहमियत ना मिले वहां ठहरते नहीं,
चाहे महल हो या किसी आशिक का दिल हो.

कुछ रिश्तो को हम आसानी से,
भुला कर उन पर कभी-कभी हंसा करते है,
और जिन रिश्तों को हद से ज्यादा अहमियत मिल जाती है
वही एक दिन साँप बनकर हर रोज डसा करते है.

Value Status

उसका बेवफ़ा होना लाजमी था,
उसको मैंने इतनी अहमियत ही दे रखी थी.

जो आपको और आपकी बातों की अहमियत ना समझे,
उसके सामने हाल-ए-दिल बयाँ मत करना मेरे दोस्त.

रिश्तों की अहमियत बताने और जताने से नहीं,
आप का हक उन्हें निभाने से बनता है.

गर मुझसे जो पूछो अहमियत अपनी तो सुनो,
एक तुमको जो चुरा लूँ तो ज़माना गरीब हो जायें.

Ahmiyat Shayari

खुद की नजरों में अपनी अहमियत घट जाती है,
जब किसी को खुद से ज्यादा अहमियत दी जाती है.

मोहब्बत इतनी है कि अहमियत कम नहीं किया,
तेरे चले जाने के बाद दिल में किसी को बसने नहीं दिया.

टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलकर
अहमियत मंजिल की समझ में आती है,
जो हासिल हो सरल रास्तों से
उसकी कीमत कब आंकी जाती है.

Value Status

कैसे ना दू अहमियत उस चेहरे को,
जो हमारे चहेरे की मुस्कान की वजह है.

काफी वक़्त लगता है,
वक़्त की अहमियत समझने में.

मिलता गया सब, सबकी अहमियत कम हो गयी,
जिन्दगी जिये भी नहीं और खत्म हो गयी.

अहमियत शायरी हिंदी में

जिंदगी में ‘प्यार’ और सब्जी में ‘नमक’ की
अहमियत एक सी है, ना कम है ना ज्यादा.

रिश्तों की अहमियत इतनी है,
कि तेल खत्म और खेल खत्म.

दूरियां भी जरूरी होती है,
वरना कीमत कहाँ होती है,
कमी जो महसूस होती है,
तभी तो अहमियत होती है.

हर वक्त पैसे की अहमियत को समझना चाहिए,
वरना बुरे वक्त में पैसा अपनी अहमियत समझा देता है.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया “Value Shayari Status Quotes in Hindi – अहमियत शायरी स्टेटस कोट्स” आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको हमारे द्वारा लिखना आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है साथी साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी वैल्यू शायरी पढ़ सकें। इसके अलावा हम आपको बताना चाहेंगे कि आप हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि बॉक्स में मिलने वाले हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here