Self Confidence Shayari Status Image in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाली है “आत्मविश्वास शायरी स्टेटस” के बारे में। आत्मविश्वास (Self-confidence) इंसान को मानसिक और आध्यात्मिक (Spiritual) शक्ति प्रदान करता है। आत्मविश्वास ही सबसे हथियार होता है सफलता हासिल करने के लिए, इस आत्मविश्वास के कारण ही सफलता हासिल होती है और महान कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं, इसी आत्मविश्वास के चलते कई इतिहास रचे जाते हैं। आत्मविश्वास आपके विचारों और कार्यों को सकारात्मक दृष्टि प्रदान करता है। आत्मविश्वास के चलते ही आप खुश और धैर्य रख पाते हैं। जिसके बाद आप खुद पर काफी अधिक विश्वास करने लगते हैं और एक के बाद एक नामुमकिन दिखने वाले काम को भी बड़े आसानी से कर देते हैं और इन सब के पीछे केवल आपका आत्मविश्वास यानी सेल्फ कॉन्फिडेंस होता है। जिन व्यक्तियों में आत्म विश्वास नहीं होता वह कभी सफल नहीं हो पाते, और वह हमेशा नकारात्मक सोच से भरे रहते हैं, आगे इस आर्टिकल में हम आपसे आत्मविश्वास पर और विस्तार में बात करेंगे।
कॉलिंग शायरी स्टेटस & Calling Shayari Status Quotes in Hindi for GF & BF
Self Confidence Shayari in Hindi
कई लोगों की यह धारणा होती है कि शिक्षा (Education) हमारे जीवन में कहां काम आती है ? लेकिन आपको बता दें कि शिक्षा का मकसद केवल यह नहीं होता कि आपको शिक्षा प्रदान की जाए, शिक्षा ग्रहण करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। शिक्षा के कारण ही हम अपने समाज और हमारे समाज में हो रही सही और गलत चीजों में तुलना कर पाते हैं। इसके अलावा हमारे आसपास की चीजें और हमारे आसपास का वातावरण जैसे घर की आर्थिक स्थिति, परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों का सकारात्मक व्यवहार, अच्छी आदतें , ईमानदारी आदि भी आत्मविश्वास को बढ़ाते है।
जब इंसान का हृदय आत्मविश्वास से भर जाता है,
तब वह बड़ा-बड़ा काम आसानी से कर जाता है.
क्या हुआ अगर मुसीबत थोड़ा बड़ा हो गया,
ऐ जिन्दगी देख मैं भी अपने पैरों पर खड़ा हो गया.
सबने कहा था कि तेरे नसीब में नहीं है,
पर मेरे आत्मविश्वास को इस पर यकीन नहीं है.
Self Confidence Shayari in English
Jab Insan Ka Hriday Aatmvishwas Se Bhar Jata Hai,
Tab Wah Bada-Bada Kaam Aasani Se Kar Jata Hai.
Kya Hua Agar Museebat Thoda Bada Ho Gya,
Ae Jindagi Dekh Main Bhi Apne Pairon Par Khada Ho Gya.
Sabne Kha Tha Ki Tere Naseeb Me Nahi Hai,
Par Mere Aatmvishwas Ko Is Par Yakeen Nahi Hai.
Self Confidence Status in Hindi
हर एक व्यक्ति को अगर ऐसा लगता है कि उसमें आत्मविश्वास की बहुत कमी है, तो उसे अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है तो आप इस समाज की दौड़ में कहीं ना कहीं पीछे रह जाएंगे और कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो पीछे रहना चाहता है। इसलिए आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किताबें पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए, ज्ञान के बढ़ने से खुद-ब-खुद आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसके अलावा आप आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए भारी दुनिया यानी अपने घर से निकलकर लोगों से मेलजोल बढ़ाना चाहिए। लोगों से बात करने से खुद-ब-खुद आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
आत्मविश्वास को साथ रखता हूँ,
इसलिए बात इतनी बड़ी कहता हूँ.
खुद पर इतना आत्मविश्वास होना चाहिए,
कि अँधेरे में भी कोई रास्ता निकल आयें.
संघर्षो से आत्मविश्वास तैयार होता है,
फिर जीवन में चमत्कार ही चमत्कार होता है.
आत्मविश्वास शायरी
आत्मविश्वास मिल जाएगा फिर न तू घबरायेगा,
जो आज असम्भव लगता है, वो आसानी से पायेगा.
हम किसी को बिखेर दे इतना तो हम में जोर नही,
पर कोई हमे बिखेर दे इतना भी हम कमजोर नही.
इक इम्तिहान कल भी था और आज भी है,
मंजिले और रास्ते जरा मुझसे नाराज भी है,
है विश्वास खुद पर, सुलझा देंगे इन उलझनों को
अभी तो पूरा करना एक अधूरा ख्वाब भी है.
Safar Shayari Travel Shayari in Hindi for Whatsapp
Self Confidence Shayari in Urdu
काफी बार यह देखा गया कि एक लड़का हो या लड़की सामने वाले से बात करने से बहुत अधिक हिचकियाते है, और यह सब आत्मविश्वास की कमी के कारण होता है। हम अपने मन में इतना कुछ सोच ले चलते हैं, जैसे वह मेरी बातों का बुरा तो नहीं मान जाएगा, मैं सही लग रही हूं या लग रहा हूं, मुझे इंग्लिश नहीं आती, इसी प्रकार के कई अन्य सवाल हम अपने मन में सोचने लगते हैं लेकिन हकीकत में सामने वाले व्यक्ति ऐसा कुछ नहीं सकता। अगर आप शांत मन से अपने सामने वाले व्यक्ति से बात करते हैं तो आप खुद ब खुद देख सकेंगे की आपकी कुछ मिनटों की बात 1 घंटों में बदल जाएगी। और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी , इसी प्रकार आपको सब लोगों से बात करनी है। और आपका खुद-ब-खुद आप परमिशन बढ़ता जाएगा।
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।
अल्लामा इक़बाल
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
कैफ़ भोपाली
कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए।
शहरयार
देख यूं वक़्त की दहलीज़ से टकरा के न गिर,
रास्ते बंद नहीं सोचने वालों के लिए।
फारिग़ बुख़ारी
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
आदिल मंसूरी
Self Confidence Shayari
आत्मविश्वास मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, आपकी सफलता, आपके संबंध, आपकी निजी जिंदगी इत्यादि आपके आत्मविश्वास पर टिकी होती है। जब आप सभी को मालूम है कि आत्मविश्वास हमारे जीवन में इतना अधिक महत्व रखता है, लेकिन इसके बावजूद हम आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं करते, इसलिए आज से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए शुरुआत करें।
निराश होने पर किताबों में खो जाता हूँ मैं,
इस तरह से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाता हूँ मैं,
अगर मुसीबत है तो मुस्कुरा कर चल,
तकलीफों को पैरों तले दबा कर चल,
मंजिलों की औकात नही तुझसे दूर रहने की
विश्वास इस कदर खुद में जगा कर चल.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं.
अपने काम से काम रखने लगा हूँ मैं.
Self Confidence Status
हमने आपके लिए इस आर्टिकल में आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इंटरनेट से कुछ चुनिंदा आत्मविश्वास शायरी, आत्मविश्वास स्टेटस, आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायर, Self Confidence Shayari, Self Confidence Status, Self Confidence Shayari Status in Hindi English Urdu, Self Confidence Shayari 2 Line इत्यादि पेश की है, जो आपको जरूर पसंद आने वाली है।
अगर किसी पर विश्वास ही करना है तो खुद पर करो,
गैरों का क्या वो एक दिन छोड़ जायेगा या तोड़ जायेगा.
आत्मविश्वास जब उड़ान भरता है,
तो इंसान की सोच से भी बड़ा करता है.
खुद से ज्यादा किसी गैर पर यकीन नही करता हूँ,
बेरहम जमाने से वफा की उम्मीद नही करता हूँ.
आत्मविश्वास स्टेटस
लोग चाहते है कि आप बेहतर करें,
पर ये नहीं चाहते है कि आप उनसे बेहतर करें.
आत्मविश्वास के साथ ख़ुशी से जीता हूँ,
या तो साथ में रहो वरना अपनी औकात में रहो.
जो विचारों से गरीब होते है,
उनमें आत्मविश्वास कहाँ होता है.
जैसे पेन नहीं चलता है स्याही के बिना,
वैसे ही इंसान नहीं सफल नही होता है आत्मविश्वास के बिना.
सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा कही गई बातें और “Self Confidence Shayari Status in Hindi” शेरो शायरियां पसंद आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के. साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार वालों आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक छोटा सा कदम उठा सकते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर इसी प्रकार की मोटिवेशनल, इमोशनल और देशभक्ति शायरी मिलने वाली है, जिसके लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। धन्यवाद !
Pani Puri Golgappa Shayari Status Quotes in Hindi