Home शायरी समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस – Samosa Quotes Shayari Status Images in...

समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस – Samosa Quotes Shayari Status Images in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमारी वेबसाइट dekh न्यूज़ में आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस है जो आपको बहुत पसंद आएंगे। हम आपको बताना चाहते हैं कि सर्दियों और बरसात के मौसम में हर कोई समोसा खाना पसंद करता है। क्यों कि समोसा अंदर और बाहर दोनों जगह से बहुत गर्म होता है और बरसात और ठंड के मौसम में हर कोई गरम चीज खाना पसंद करता है। समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस के अलावा आप यहां समोसा एचडी इमेज और समोसा एचडी वॉलपेपर भी देख सकते हैं। तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम अपना आर्टिकल शुरू करते हैं।

बिरयानी शायरी स्टेटस – Best Hyderabadi Chicken Biryani Quotes Shayari Status in Hindi

Samosa Shayari Status Quotes Image in Hindi - समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस, इस आर्टिकल में बेहतरीन सोमोसा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें
Samosa quotes

Samosa Status in Hindi

काश !!! समोसे में इतना दम होता,
इसको खाने से वजन कम होता.

साथ खाने से समोसा,
बढ़ जाता है भरोसा.

Samosa Shayari

यूँ तो लाख दीवाने देखे,
पर तुम सा नही देखा,
नजरों के पीछे पड़े हो
बगल में रखा समोसा नही देखा.

अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
भूख ही नही लगती बारह समोसे खाने के बाद.

चलो आज महफ़िल
कुछ इस तरह से सजाते है,
तुम चाय का बंदोबस्त करो
हम समोसे लेकर आते है.

समोसा स्टेटस

दोस्तों आज समोसा भारत में बहुत लोकप्रिय हो रहा है और हमारे बॉलीवुड उद्योग में भी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप हमारे बॉलीवुड उद्योग में समोसा पर गाने देख सकते हैं जैसे जब तक समोसे में आलू तेरा रहूंगा ओ मेरी शालू। आज आप प्रत्येक और हर प्रकार के समोसे कोट्स, शायरी और स्टेटस को यहाँ देख सकते हैं जैसे मज़ेदार, रोमांटिक और इमोशनल समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस। पिज़्ज़ा पर शायरी कोट्स हिंदी मे Pizza Shayari Quotes Status Images in Hindi

कुछ लोग ख़ामोशी का फायदा उठाते है,
पनीर पकौड़ा बोलकर समोसा खिलाते है.

जिसको समोसे नही है प्यार,
उसकी जिन्दगी है बेकार.

समोसा शायरी

वो समोसा ही क्या जो चटनी के साथ न हो,
वो इश्क ही क्या जो तेरे साथ न हो.

कुछ इस तरह हर गम को भुला देते है,
हम चाय के साथ समोसा खा लेते है.

कड़ाही से निकला अभी-अभी उफ़्फ़ ये कातिल समोसा,
अमीर-गरीब सबकी खुशियों में शामिल समोसा.

Samosa Status

आप समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस को अलग-अलग भाषा में भी देख सकते हैं जैसे हिंदी समोसा कोट्स, शायरी स्टेटस, इंग्लिश समोसा कोट्स, शायरी और स्टेटस और गुजराती समोसा को शायरी और स्टेटस। आज आप 2020 के नवीनतम समोसे उद्धरण, शायरी और स्थिति भी देख सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि आज समोसा रेसिपी समय-समय पर बदल रही है। आज आप नूडल्स समोसा और छोला समोसा भी भारतीय फास्ट फूड कॉर्नर में देख सकते हैं।

एक लफ़्ज से जाहिर मैं अपने जज्बात करता हूँ,
जब मैं खुश होता हूँ तब समोसे की बात करता हूँ.

अगर आप समोसा खाते है,
तो देश की GDP में आपका बहुत बड़ा योगादान है.

प्लेट में समोसा, समोसे में आलू,
मेरा भी मन करता है तुम्हारे जैसा कुत्ता पालू.

समोसा खाने से मोहब्बत बढ़ती है,
ऐसा कहकर दोस्तों ने सारा समोसा खा लिया.

Samosa Shayari in Hindi

मोर्डन समोसा कुछ इस तरह हो,
जिसे खाने पर मोटापे का भय न हो,
खाने पर सारे गम और मुसीबत दूर हो
ऐसे समोसे की हमेशा जय हो.

दमादम मस्त कलंदर,
समोसा पेट के अंदर,
पैसा जेब के अंदर,
मैं बन गया सिकंदर.

Samosa Shayari Hindi

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो
इसलिए जब भी मिलूँ
कभी समोसा कभी पानी पूरी खिला देना.

जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने,
पर उसकी गली में मिलने वाला समोसा खूब खाया हमने.

प्यार के लिए जरूरी होता है भरोसा,
जिंदगी में खुश रहने के लिए जरूरी होता है समोसा.

ना जाने कब वो दिन वापस आएगी,
करोना दुम दबाकर भाग जाएगी,
फिर सारी दुकाने खुल जाएगी,
मेरी बिटिया ढेर सारा समोसा खाएगी.

इसके अलावा आप मीठे समोसे और ड्राई फ्रूट समोसा भी भारतीय बाजार में देख सकते हैं। चलते चलते हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत में सबसे अच्छा समोसा है मम्मी के हाथ का समोसा। कुछ भारतीय घर में आप नानी के हाथ का समोसा भी देख सकते हैं। आप दादी के हाथ का समोसा भी देख सकते हैं। अंत में हम आपको कहना चाहते हैं कि अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर और कमेंट करें। जय हिंद।

बिरयानी शायरी स्टेटस – Best Hyderabadi Chicken Biryani Quotes Shayari Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here