Home टेक Mi Notebook Ultra & NoteBook Pro Laptops Review in Hindi – कीमत,...

Mi Notebook Ultra & NoteBook Pro Laptops Review in Hindi – कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इत्यादि जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं Mi NoteBook Ultra और NoteBook Pro लैपटॉप  के बारे में, इन दोनों लैपटॉप का आजम हिंदी रिव्यु करने वाले है, जिसमें हम आपको बताएंगे कि इन लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स क्या होने वाले है। Xiaomi कंपनी ने भारतीय बाजार में आज अपने दो लाइटवेट और अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को लॉन्च कर दिया है।जिसमे आपको शानदार स्पीड, दमदार परफॉर्मेंस और मीडिया एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज 6 एल्यूमिनियम बॉडी के साथ Mi TrueLife+ और TrueLife डिस्प्ले आपको मिलती है, वही 12 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है, और Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। इसी के साथ कई फीचर इसमें आपको मिलने वाले है, जिसके बारे हम आगे चर्चा करेंगे।

Mi Notebook Ultra & NoteBook Pro Laptops Review, Price, Features, Specifications, Offers, etc All Information in Hindi | कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इत्यादि जानकारी

Mi Notebook Ultra Laptop Review in Hindi

Mi NoteBook Ultra लैपटॉप का वेट 1.7 kg और मोटाई 17.9mm से कम है। यह Slik  डिजाइन में आपको मिलने वाला है। इस लैपटॉप को आप फिंगरप्रिंट के माध्यम से अनलॉक कर सकते हैं, साथ ही इमसें 140 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। इसमें आपको 720p HD कैमरा के साथ 2D array ड्यूल माइक्रोफोन मिलता है, जो आपके वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इमसें Mi TrueLife+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है, इसका स्क्रीन  रेजॉल्यूशन 3200×2000 पिक्सल है और रिफ्रेस्ड रेट 90Hz का है। MI NoteBook Ultra लेटेस्ट 11th Gen TigerLake Intel® Core™ i7 और i5 H35 सीरीज प्रोसेसर सपोर्ट के साथ कंपनी ने पेश किया है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 70 WHr बैटरी दी  है। लैपटॉप केवल 45 मिनट में 50% से अधिक चार्ज हो जाएगा।

Mi Notebook Pro Laptop Review in Hindi

Mi NoteBook Pro  लैपटॉप का वजन बेहद हल्का होने वाला है, इसकी मोटाई 17.3mm होगी।इसमें 125mm x 81.6mm का बड़ा ट्रैकपैड दिया गया है, जो जेस्चर कंट्रोल के साथ आपको मिलता है, सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया, यह फिंगरप्रिंट सेंसर आपको पावर बढ़ाने में देखने को मिलेगा। Mi NoteBook Pro का स्क्रीन साइज 14 इंच होगा। लैपटॉप 11th जनरेशन Intel® Core™ i5 और i7 Tigerlake H35 प्रोसेसर इसमें दिया गया है।

Mi NoteBook Ultra और NoteBook Pro दोनों ही लैपटॉप में आपको Windows 10 Home सपोर्ट मिलने वाला है, जिसे फ्री में विडों 11 अपडेट मिलेगा। साथ ही इसमें MS Office Home & Student Edition 2019 और Mi SmartShare प्री-इंस्टॉल रहेगा। जो की यूजर को काफी मद्द्त करने वाला है।

OffersOffersOffers

Mi Notebook Ultra:

  • Intel® Core™ i5-11300H + 8GB RAM – 59,999 Rs
  • Intel® Core™ i5-11300H + 16GB RAM – 63,999 Rs
  • Intel® Core™ i7-11370H + 16GB RAM – 76,999 Rs

Mi Notebook Pro

  • Intel® Core™ i5-11300H + 8GB RAM – 56,999 Rs
  • Intel® Core™ i5-11300H + 16GB RAM – INR 59,999 Rs
  • Intel® Core™ i7-11370H + 16GB RAM – INR 72,999 Rs

उपलब्धता और ऑफर्स

अगर आप Mi NoteBook Ultra लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इसे Mi.com, Mi Homes, Amazon.in और रिटेल स्टोर्स से  खरीद सकते है। इस लैपटॉप को आप 31 अगस्त 2021 से खरीद सकेंगे। वही आपको HDFC कार्ड पर कई आकर्षक ऑफर भी मिलने वाले हैं।

अगर आप Mi NoteBook Pro लैपटॉप  खरीदने की सोच रहे है तो आप इस लैपटॉप को Mi.com, Mi Homes, Amazon.in और रिटेल स्टोर्स से 31 अगस्त 2021 से खरीद सकेंगे। आपको HDFC कार्ड पर कई आकर्षक ऑफर भी मिलने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here