Home शायरी RSS Full Form in Hindi & English | RSS Suvichar, Quotes, Shayari,...

RSS Full Form in Hindi & English | RSS Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Slogan in Hindi

जय श्री राम दोस्तों, आज हम आपके लिए आर एस एस (RSS) सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, स्लोगन इत्यादि लेकर आये है। दोस्तों मैं भी आप सभी की तरह एक कट्टर हिंदू हूं  और मैं चाहता हूं कि हिंदुत्व का परचम चारों दिशाओं में फैले, जो सपना महाराज छत्रपति शिवाजी ने कई 100 साल पहले देखा था। इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख लिख रहे है, जिसमे आपको काफी कुछ जानने को मिलने वाला है। जैसे की RSS का उद्देश्य क्या है और इसका इतिहास क्या है।

श्री राम भगवान पर शायरी |  Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi

Rashtiya Swayemsevak Sangh RSS Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Slogan Images in Hindi for Whatsapp DP Fb Story Insta REELS Twitter | आर एस एस सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस, स्लोगन
RSS

RSS Full Form in Hindi & English

अगर आपको नही मालूम आरएसएस का पूरा नाम क्या है, तो आपकी जानकारी के लिए बता की वर्तमान में भारत का सबसे प्रमुख एवं बड़ा संगठन RSS है। इस संगठन में कोई भी हिन्दू व्यक्ति सदस्य बन सकता है। RSS का पूरा नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtiya Swayemsevak Sangh ) है, जिसकी स्थापना 27 सितंबर 1925 को हुई थी। इस संगठन का मुख्यालय नागपुर, महाराष्ट्र, भारत में मौजूद है। RSS की आधिकारिक वेबसाइट www.rss.org है।

एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

RSS Suvichar in Hindi

जैसे कि आप सभी को मालूम है भारत की शांति को खराब करने के लिए भारी ताकतें पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन देश की सेना, देश की जनता, देश के ईमानदार नेता, देश के वफादार संगठन ऐसा नहीं होने दे रहे है। सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को कई हजारों सालों से लुटा गया है, और यह सिलसिला आज भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस प्रकार कई हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों ने देश और देश के लोगो की सुरक्षा के लिए, देश पर बुरी नजर डालने वालों को धूल चटाई थी, उसी प्रकार हमे भी अपना कर्तव्य पूरा करना होगा, और आप यह RSS में शामिल हो कर भी कर सकते है, यह एक ऐसा संघठन है जिसने हमेशा देश के भले के लिए सोचा है, इस लिए आज हम आपके लिए RSS Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Slogan इत्यादि लेकर आये है, जो आपके मन में राष्ट्रीय भावना को जगाने वाले है।

खून अपना गरम हैं,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म हैं।

जो देश को चाहते हैं
वो और कुछ नहीं चाहते

RSS Quotes in Hindi

हिन्दू होना भाग्य हैं,
पर कट्टर हिन्दू होना सौभाग्य हैं।

नफरत नहीं हम प्रेम के आदि हैं,
मुझे गर्व हैं की
हम हिन्दूत्व वादी हैं।

RSS Shayari in Hindi

जिस दिन हिंदुत्व का बाण
एकता के धनुष पर तन जाएगा
एक पल की भी देरी ना होगी
भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा।

हर घर भगवा छाएगा
रामराज्य फिर आएगा
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम

RSS  Status in Hindi

एक नहीं, दो बार नहीं
हम हर बार यही दोहराएंगे
सौगंध राम की खाते हैं
हम भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे

किसी ने पूछा :- कभी RSS वालो को मस्जिद जाते हुए देखा है ?
मैंने कहा :- एक बार बाबरी मस्जिद गए थे।
उसके बाद कोई जाने ही नहीं देता

RSS  Slogan in Hindi

अगर आप लिख सकते हैं तो लिखिए
बोल सकते हैं तो बोलिये
और चील्ला सकते हैं चिलाइये
अगर ये तीनों ही काम नहीं कर सकते
तो जो चील्ला रहा है
उसके साथ खड़े हो जाइये।

तो हिन्दू भाइयों बताओ आपको ये RSS Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Slogan कैसे लगें ?, मैं आशा करता हूं कि आपको जरूर पंसद आये होंगे और आप इन्हें अपने दोस्तों और परिजनोंके साथ भी Share करना चाहेंगे। जय श्री राम, भारत माता की जय, देशभक्ति शायरी इत्यादि आप पढ़ना चाहते है तो आपको हमारी वेबसाइट पर यह सब कुछ मिलने वाला है। जय हिंदी, भारत माता की जय !

देश भक्ति पर कविता | Desh Bhakti Poem in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here