Home शायरी एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans...

एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी आज की जानकारी में एनसीसी (NCC) कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। क्योंकि आज की तारीख में हर कोई कुछ नया जानना और सीखना चाहता है। हमारी आज की जानकारी में आप सभी को कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलने वाला है।

एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में | NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

NCC (National Cadet Corps) Quotes Shayari Status Slogans Images in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Twitter Reddit | एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

एनसीसी कोट्स शायरी और स्टेटस के साथ-साथ आज हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है और एनसीसी होता क्या है। यदि आप भी अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो हमारी आज की जानकारी आप सभी के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली हैं।

देशभक्ति शायरी | Best Desh Bhakti Shayari in Hindi, Urdu, English

एनसीसी क्या है? | What is NCC?

एनसीसी हमारी भारतीय सेना का बहुत ही जरूरी अंग होता है। यूटिसी और यूओटीसी को मिलाकर एनसीसी का निर्माण किया गया है। एनसीसी में जो युवा पीढ़ी भर्ती होती है उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हर साल नवंबर में एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में परेड आयोजित कराई जाती हैं।

Ncc का motto है- “एकता और अनुशासन” -“unity and discipline“

लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि हमारे देश में वीर बहादुर को बधाई देने का कोई दिन नहीं होता है क्योंकि हमारे देश के बहादुर हर दिन कुछ ना कुछ बहादुरी का काम करते रहते हैं। इसीलिए आप चाहे तो इन्हें हर दिन बधाई दे सकते हैं। शायद इसीलिए हमारी आज की जानकारी बनाई गई है।

देश भक्ति पर कविता | Desh Bhakti Poem in Hindi

एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है? | NCC Full Form

एनसीसी के बारे में तो आप सभी लोग काफी कुछ जान चुके हैं। लेकिन आपको बताना चाहती है कि एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है। एनसीसी का मुख्य फुल फॉर्म होता है National Cadet Corps.

NCC Quotes Shayari Status Slogans in Hindi

आज की मुख्य जानकारी में आप सभी के लिए एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार दिए गए हैं। हमें पता है की आप सभी हर दिन अपने ब्राउज़र पर एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार सर्च करते रहते हैं लेकिन इस क्रिया में काफी ज्यादा समय व्यर्थ होता है। लेकिन आज की जानकारी के माध्यम से आपको काफी ज्यादा सहूलियत मिलने वाली है।

Desh Bhakti (देश भक्ति) Shayari, Wishes, Quotes , Messages, व्हाट्सप्प स्टेटस 2023

रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द

किसी प्यारी दिलवाली को छोड़ आया हूँ
उसकी महकती दिवाली को छोड़ आया हूँ
सीने से लगाएगी मेरी भारत माँ
अपनी माँ की ममता को छोड़ आया हूँ

एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

नशा है मुझे इस तिरंगे की आन में
बसा है मेरा दिल इस धरती की जान में
शक हो कोई मन में तो देख लेना
कल भी थे कल भी रहेंगे इसी हिंदुस्तान में

मेरे दिल में अपने देश का सम्मान है इस मिटटी इस धरती का ही गुणगान है फक्र होगा मुझे अपनी मौत से कफ़न तिरंगा का हो यही अरमान है

तिरंगा कोई वस्त्र नहीं भारत की शान है
हर एक हिंदुस्तानी का यह हिंदुस्तान है
यहाँ की गंगा यही का हिमालय चीख रहा है
नाम मात्र नहीं ये हमारे दिलो का स्वाभिमान है

अधिकार कोई देता नहीं लिए जाते हैं
प्यार मांगने से पहले सम्मान दिए जाते हैं
याद करो उन वीरों की कुर्बानी को ,
जो इस धरती के लिए जान न्यौछावर किये जाते है

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा

एनसीसी नियम

4. एन सी सी के मुख्य 4 नियम है:

  • मुस्कान के साथ आज्ञा का पालन करो.
  • समय पर आयें.
  • बिना गड़बड़ के कठिन परिश्रम करो.
  • कभी बहाना नही बनाना और झूठ नही बोलना.

हमारी आज की जानकारी में एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार के साथ साथ एनसीसी से जुड़ी एक प्रमुख हाई वोल्टेज जानकारी आपके लिए दी गई है। आप चाहे तो हमारी जानकारी का इस्तेमाल अनेक तरीको से कर सकते हैं। आप चाहे तो स्टेटस में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जानकारी के माध्यम से अपना ज्ञान बड़ा सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट को सेव करे कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

भगत सिंह कोट्स | Bhagat Singh Quotes in Hindi

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here