Home शायरी दूध (मिल्क) शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में | Milk (Doodh) Shayari, Status,...

दूध (मिल्क) शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में | Milk (Doodh) Shayari, Status, Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं दूध (मिल्क/Milk/Doodh) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है रोजमर्रा की दिनचर्या में दूध का एक अलग महत्व है। रोजमर्रा की जिंदगी में दूध का अलग अलग तरीके से उपयोग करते हैं, उदाहरण के तौर पर  चाय, कॉफ़ी, चॉकलेट, पनीर, दही, घी, मिठाई आदि इन सभी का उत्पाद दूध से किया जाता है, और यह सेहत के लिए भी लाभदायक साबित होता है, दूध पीने के केवल एक दो लाभ नहीं बल्कि हजारों लाभ होते है, छोटे से लेकर बड़े सभी के लिए दूध पीना फायदेमंद साबित होता है, इसलिए आज हम आपके लिए दूध शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आये है।

World Milk Day & विश्व दूध दिवस (वर्ल्ड मिल्क डे) क्यों मनाया जाता है ? और इसका इतिहास क्या है ?

Why is World Milk Day celebrated? And what is its History, Theme, Importance, All Details in Hindi | विश्व दूध दिवस (वर्ल्ड मिल्क डे) क्यों मनाया जाता है ? और इसका इतिहास क्या है ?

Milk Day History in Hindi

क्या आपको मालूम है हर वर्ष राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) और विश्व दूध दिवस (World Milk Day) मनाया जाता है, और आज हम इसी के बारे में कुछ बातें जानेंगे। पहले हम बात कर लेते हैं राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) के बारे में जिसे हर वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है, डॉ. वर्गीज कुरियन जिन्हें भारत में श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है उनका जन्म हुआ था। इस दिवस की शुरुआत भारतीय डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) ने साल 2014 में पहली बार की थी।

National Milk Day 2023 | राष्ट्रीय दूध दिवस कब और क्या मनाया जाता है? इसके उदेश्य और महत्व क्या है ?

Why is World Milk Day celebrated? And what is its History, Theme, Importance, All Details in Hindi | विश्व दूध दिवस (वर्ल्ड मिल्क डे) क्यों मनाया जाता है ? और इसका इतिहास क्या है ?

विश्व भर में 1 जून को विश्व दूध दिवस (World Milk Day) मनाया जाता है, इस खास मौके पर कई कार्यक्रम देश विदेश में आयोजित किए जाते हैं, जिसकी सहायता से लोगों को दूध के महत्व के बारे में बताया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है कि दूध को अपनी रोजमर्रा की डाइट में जरूर शामिल करें। विश्व दुग्ध दिवस संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो वैश्विक भोजन के रूप में दूध के महत्व को पहचानता है।  इस दिवस को पहली बार साल 2001 में 1 जून को मनाया गया था, और तब से इस दिवस को हर वर्ष बनाया जा रहा है।

Benefits Of Coconut Milk in Hindi & नारियल के दूध के फायदे जान कर रह जाएंगे दंग !

इस अर्टिकल में बेहतरीन Milk ShayariMilk StatusMilk QuotesMilk Shayari in HindiMilk Status in HindiMilk Quotes in HindiDoodh Shayari in Hindiदूध पर शायरीदूध शायरीDoodh Status in HindiWorld Milk Day Shayari Status Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े।

Milk (Doodh) Shayari in Hindi

अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है,
वो गाय ही क्यों ना हो पर माँ के समान होती है.

इस तरह दूध चढ़ाओ मंदिर में जाकर,
कोई भूखा तृप्त हो जाए उसे पाकर.

दूध का कर्ज अब कोई चुकाता नहीं है,
गाय को अब कोई घास खिलाता नहीं है,
केमिकल से बने पैकट का दूध पी रहे है,
स्वास्थ की चिंता किये बिना जी रहे है.

Milk (Doodh) Status in Hindi

गाय नहीं पालोगे तो शुद्ध दूध कहाँ से पाओगे,
शुद्ध दूध नहीं पाओगे तो स्वस्थ्य कैसे रह पाओगे.

जब हम आपके लिए चाय दिल से बनाते है,
तो दूध में चीनी की जगह इश्क़ मिलाते है.

Milk (Doodh) Quotes in Hindi

दही से कभी दूध बनता नहीं है,
एक उम्र के बाद इंसान सुधरता नहीं है.

अनेकों पोष्टिक आहार दूध में पाये जाते है,
इसलिए रोज अपने आहार में दूध खाते है.

दूध (मिल्क) शायरी हिंदी में

दूध का सार है मलाई में,
जीवन का सार है दूसरों की भलाई में.

जो पैकट के दूध पर जी रहे है,
वो शुद्ध दूध कहाँ पी रहे है.

इस दुनिया में दूध का धुला कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है.

दूध (मिल्क) स्टेटस हिंदी में

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है.

आओ हम तुम खो जाए ऐसे,
दूध में पानी मिला हो जैसे.

डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफ़ी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.

दूध (मिल्क) कोट्स हिंदी में

दूध पीने का मजा है तब,
उसमें चॉकलेट मिला हो जब.

जिसे दूध का चाय भाता है,
उसे काले चाय का गुण समझ में नही आता है.

हम आशा करते हैं कि राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) और विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, यह जानकारी आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस की जानकारी सबसे पहले जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

चॉकलेट शायरी | Chocolate Shayari in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here