Home शायरी मतलबी दुनिया पर शायरी 2021 | Matlabi Dost Shayari For Whatsapp &...

मतलबी दुनिया पर शायरी 2021 | Matlabi Dost Shayari For Whatsapp & Facebook

जिंदगी में के ऐसे लोग हमे ऐसे मिलते है जो सिर्फ अपने मतलब यानि की अपने काम के लिए बात करते है। जो एक तरह से हमारे दोस्त तो होते है लेकिन वह सिर्फ केवल हर समय अपने लिए सोचते है या अपने फायदे के लिए ही अपने दोस्तों का साथ देते है या रहते है। इस प्रकार के लोगों को मतलबी या सेल्फिश कहना गलत नहीं होगा। अक्सर हमे ऐसे लोगों की हरकतों और उनके व्यव्हार को लेकर गुस्सा आता है लेकिन हम चाहकर भी उसे कुछ कह नहीं सकते। आज हम आपके लिए मतलबी दोस्त पर शायरी लेकर आए है। अपने सेल्फिश फ्रेंड को सोशल मीडिया के जरिए मतलबी दुनिया शायरी को सेंड कर आप अपने दिल की भड़ास निकाल सकते है।  बेटी शायरी

मतलबी दुनिया पर शायरी 2021

अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो आपके मन में भी यह ख्याल कभी ना कभी आया होगा की दुनिया बड़ी मतलबी है। दुनिया सिर्फ अपना मतलब से बात करती है। अगर आपके मन में दुनिया के प्रति गुस्सा है और आप मतलबी दुनिया पर जबरदस्त शायरी की तलाश कर रहे है तो नीचे दी गई Matalbi Duniya par shayari आपको जरूर पढ़नी चाहिए।   भाई शायरी

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो……..
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे..
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…! अलोन शायरी

……………………………………

अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं

…………………………………..

कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें
ये गमले में उगे हुए लोग

…………………………………

Matlabi Dost Shayari For Whatsapp & Facebook

हम सभी के कई सारे अच्छे दोस्त है लेकिन इन्ही दोस्तों में से कुछ ऐसे भी दोस्त है। जो केवल अपने मतलब के लिए बात करते है और उनके लिए दोस्ती ज्यादा मायने नहीं रखती। ऐसे लोगों को मतलबी दोस्त होने का एहसास दिलाने के लिए आप Matlabi Dost par shayari को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें उनकी इस मतलबी सोच से रूबरू करवा सकते है।

पिता पर शायरी

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है

…………………………………

तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।

…………………………………

कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये

………………………………..

मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए…

………………………………..

मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..

matlabi duniya shayari

इंसान जन्म लेने से लेकर मरने तक कई तरह के लोगों से टकराता है। जिनमें से कई लोग अच्छे होते, कई बुरे, कई लोग मतलबी आदि। जब इंसान को अच्छे लोग मिलते है तो वह कामयाबी के शिखर पर पहुँच जाता है लेकिन जब इंसान का सामना बुरे लोगों से होता है तो वह बर्बाद हो जाते है। लेकिन जब इंसान का सामना ऐसे लोगों से होता है जो साथ तो आ[के हमेशा रहते है लेकिन आपको अंदर से खोलना बना देते है या फिर वह आपके साथ केवल अपने फायदे के लिए रहते है।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना

………………………………..

तिरंगा शायरी

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..

………………………………….

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..

………………………………….

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं

………………………………..

कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!

………………………………….

मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ

दुनिया में सबको दरारों में से झांक ने की आदत है,
दरवाजि खुले रख दो, कोई आस पास भी नहीं दिखेगा

………………………………..

सबके दिलों में धङकना ज़रूरी नहीं होता साहब..
कुछ लोगों की अांखों में खटकने का भी एक अलग मज़ा हैं

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!

……………………………………

चिठ्ठी ना कोइ संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो !
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो !!

कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी !!

…………………………………….

मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब…
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस ‎कायनात‬ में,‬‬
मगर इस ‎पागल‬ की तो कायनात ही तुम हो..‬‬

…………………………………..

matlabi logo par shayari

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम.

……………………………………..

बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।

…………………………………

Matlabi hain log shayari

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से.

हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है..!
जिस अंदाज में लोग जीने के लिये तरसते है..!

………………………………….

अगर तुम अपने पापा की “परी” हो, तो हम
भी अपने बाप के “नवाब” है !

Matlabi log shayari

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस ‎कायनात‬ में,‬‬
मगर इस ‎पागल‬ की तो कायनात ही तुम हो..‬‬

Apne Haathon Se Yun Chehre Ko Chhupaate Kyun Ho,

Mujh Se Sharmaate Ho Tou Saamne Aatay Kyun Ho…

Tum Kabhi Meri Tarah Kar Bhi Lo Iqraar-E-Wafaa,

Pyar Karte Ho Tou Phir Pyar Chhupaate Kyun Ho…

Selfish Friend shayari in hindi

न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।

Shayari dogle logo par

पल भर लगता है किसी को अपना मानने में
इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में
नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में
देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में।

Matlabi log boys shayari

दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।

ऐसे लोग बड़े मतलबी होते है और जब आपको उनके बारे में पता चलता है तो आपको गुस्सा आता है। लेकिन आप उन्हें कुछ कह नहीं पाते या फिर बात खराब होने या अपने अच्छे व्यव्हार की वजह से समय पर छोड़ देते है। मतलबी दोस्त शायरी, मैसेज की मदद से आप अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here