हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई पर साथ ही साथ आज इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है इंटरनेट की बेहतरीन Mehangai Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi, अक्सर महंगाई की मार उन लोगों पर पड़ती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जिस तेजी से महंगाई बढ़ती है उस गति से किसानों के फसलों की कीमत और युवाओं की तनखा नहीं बढ़ती। जिसके चलते हैं एक व्यक्ति आर्थिक रूप से दिन प्रतिदिन कमजोर होता चला जाता है, इसके परिणाम के बच्चों को भुगतना पड़ता है महंगाई के कारण बच्चों को शिक्षा और खाने को भोजन नहीं मिलता। इन्हीं सब कारणों के चलते आजादी के इतने सालों बाद भी जीवन स्तर में सुधार कुछ खास सुधार नहीं आया है, आज हम महंगाई पर भी चर्चा करेंगे और महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स भी आपके साथ शेयर करेंगे, जिसे पढ़ने के लिए बने रहे।
Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi
महंगाई के प्रभाव काफी भयानक हो सकते हैं, जब किसी व्यक्ति पर महंगाई की मार पड़ती है तो वह व्यक्ति अपनी पढ़ाई या फिर अपने बच्चों की पढ़ाई को छुड़वा देता है, और ना चाहते हुए छोटी उम्र में बच्चों को बाल मजदूरी करनी पड़ती है। परिस्थितियां तो जब खराब होती है जब कोई व्यक्ति दो पैसे कमाने के लिए अपने गांव को छोड़कर दिल्ली और मुंबई जैसे शहर की ओर आता है। ताकि वह कुछ पैसा कमा सके और अपने घर का पेट पाल सकें।
कहने को तो महंगाई एक छोटा सा शब्द है, लेकिन इस महंगाई ने लाखों-करोड़ों और ना जाने कितने लोगों की जाने ली है। लेकिन इसके बावजूद देश ने मंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही हैं, आज के समय में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹100 हो चुकी है, और एक गैस सिलेंडर की कीमत ₹800 से अधिक हो चुकी है। यही नहीं बल्कि ऐसी कई मूलभूत चीजें हैं जिनके कीमतें आसमान छू रही है। सभी सरकारी सत्ता में आने से पहले कई बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह सभी वादों को भूल जाती है। हम और आप अक्सर यही गलती कर बैठते हैं कि महंगाई के खिलाफ हम अपनी आवाज नहीं उठाते और इस महंगाई के बोझ तले दबते चले जाते है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए महंगाई पर शायरी स्टेटस कोर्स इत्यादि लेकर आए हैं।
आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे कि Mehangai Shayari in Hindi, Mehangai Status in Hindi, Mehangai Slogan in Hindi, Mehangai Quotes in Hindi, महंगाई शायरी, महंगाई स्टेटस, महंगाई पर स्लोगन इत्यादि, इनका इस्तेमाल आप महंगाई के खिलाफ कर सकते हैं, और साथ ही साथ इन्हीं सोशल मीडिया पर शेयर करके महंगाई के प्रति अपना आक्रोश दिखा सकते हैं। पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस
Mehangai (Inflation) Shayari in Hindi
महंगाई से है परेशान,
सबसे ज्यादा किसान.
बच्चे अब छोड़ दिए है रोना,
महंगा इतना हो गया है खिलौना.
इस दौर में महंगाई से सब परेशान है,
सरकार को अब गरीबों का कहाँ ध्यान है.
दिल उतना नही रोया तन्हाई में,
दिल जितना रो रहा है महंगाई में.
महंगाई की मार सहते है,
गरीब और क्या कर सकते है,
सरकार बहाने पर बहाने बनाती है,
महंगाई हमें बड़ा रूलाती है.
महंगाई क्या होती है?
किसी गरीब से पूछो,
किसी बेरोजगार से पूछो,
पढने वाले छात्रों से पूछों,
खेतों में काम करने वाले किसान से पूछों…
Mehangai (Inflation) Status in Hindi
महंगाई इस कदर बढ़ेगी,
तो बिटिया स्कूल में कैसे पढ़ेगी.
महंगाई का ये आलम है साहब
आजकल लोग याद भी नही करते.
क्या आपको पता है कितनी बढ़ रही है महंगाई,
बहुत से लोग कैंसिल कर दे रहे है अपनी सगाई.
Mehangai (Inflation) Quotes in Hindi
चुनाव में वादा करते है आय बढ़ाएंगे,
और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ा देते है.
आप कब तक करेंगे अत्याचार,
हुम् कब तक सहेंगे महंगाई की मार.
ऐसी महँगाई है कि चेहरा भी
बेच के अपना खा गया कोई
अब वो अरमान हैं न वो सपने
सब कबूतर उड़ा गया कोई
कैफ़ी आज़मी
महँगाई की तहलील में जब जिस्म टटोला
मालूम हुआ हम तो कमर भी नहीं रखते
सय्यद ज़मीर जाफ़री
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से मैं शर्मिंदा बहुत हूँ
महँगाई के मौसम में ये त्यौहार पड़ा है
मुनव्वर राना
Mehangai (Inflation) Slogans in Hindi
जनता की आंखों में आंखे डालकर
करीब से पूछो,
महंगाई कैसे जान लेती है
किसी गरीब से पूछो.
अब लड़कियों का महंगा हो गया है प्यार,
क्योंकि गोलगप्पे हो गये है दस के चार.
जब विपक्ष में होते है
तो महंगाई पर बड़ा सवाल उठाते है,
जब सत्ता में आते है,
तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताते है.
महंगाई पर शायरी
सरकारें सिर्फ कागजों पर करती है कमाल,
महंगाई ने जीवन को कर डाला है बदहाल.
आजकल महंगाई जितनी तेजी से बढ़ रही है,
इंसान की कीमत उतनी ही तेजी से घट रही है.
पूछ रही है दुखी जनता आज क्यों इतनी महंगाई है,
अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा हरजाई है.
महंगाई पर स्टेटस
एक दौर था जब
संडे हो या मंडे रोज खाते थे अंडे,
एक दौर आज का है
रोज पड़ते है महंगाई के डंडे.
महंगाई पर कोट्स
देश की जनता गरीबी से लड़ रही है,
महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.
अगर इसी रफ़्तार से बढ़ती रहेगी महंगाई,
तो एक दिन कम पड़ने लगेगी ईमानदारी की कमाई.
हमारे नसीब में कहाँ गर्लफ्रेंड और प्यार है,
सच में मिडिल क्लास महंगाई से बीमार है.
महंगाई पर स्लोगन्स
कब होंगे कम पेट्रोल डीजल के दाम,
कब सरकार लगाएगी महंगाई पा लगाम.
जिन्दगी की तन्हाई लिखूँ,
या अपनों की रूसवाई लिखूँ,
बढ़ती हुई महंगाई लिखूँ
या घटती हुई कमाई लिखूँ.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल और इस आर्टिकल में लिखी गई बातें साथ ही साथ महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि जरूर पसंद आएंगे, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं, जो महंगाई के कारण काफी परेशान है। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कॉपी प्यारी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
बजट शायरी स्टेटस कोट्स मेमेस – Budget Shayari Status Quotes Memes Image in Hindi