Home शायरी बजट शायरी स्टेटस कोट्स मेमेस | Budget Shayari Status Quotes Memes Image...

बजट शायरी स्टेटस कोट्स मेमेस | Budget Shayari Status Quotes Memes Image in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा की आप सभी को मालूम है हर वर्ष की तरह इस साल भी बजट जारी कर दिया गया है, लेकिन आज हम बजट के बारे में बात नहीं करने वाले बल्कि बजट शायरी स्टेटस कोट्स मींस इत्यादि के बारे में बात करने वाले हैं। दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर वर्ष भारत का बजट 1 फरवरी को लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है। जिसका सीधा लाइव टेलीकास्ट न्यूज़ चैनल पर किया जाता है। भारत की जनता को हर वर्ष बजट का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि बजट के आने के बाद काफी चीजों में कई बड़े और छोटे बदलाव देखने को मिलते हैं। लेकिन एक सत्य यह भी है कि बजट सत्र से देश की जनता को कुछ योजनाओं से खुशी भी हासिल होती हैं और कुछ से निराशा भी हाथ लगती है। इसी के चलते आज हम आपके लिए Budget Shayari Status Quotes Memes Image लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इमेज 

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

Budget (बजट)

जब सरकार देश का बजट बनाती है तो वह देश के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं को लाभ पहुँचाने का प्रयास करती है, ताकि भारत की ग्रोथ तेरी से हो सके। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की बजट में पूरे वर्ष के आय और व्यय का लेखा जोखा होता है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जाता है। सरकार को पहले से मालूम होता है कि भारत से कितना टैक्स मिलेगा और उस टैक्स को कहाँ-कहाँ कितना खर्च करना है।

हमारा यह मानना है कि केंद्र सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि देश में इन दोनों का हाल बड़ा बेहाल है। देश की युवा पीढ़ी को अच्छी स्कूली शिक्षा और देश की जनता को अच्छे अस्पतालों की आवश्यकता है। जहां पर अमीर और गरीब को कम से कम खर्च में इलाज मुहैया हो सके। फरवरी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज 2021 | February Shayari Status Quotes Image in Hindi

बजट का इतिहास 

चलिए अब बात कर लेता कुछ ऐतिहासिक बातों की 1947 यानी आजादी के बाद भारत का पहला बजट पहले वित्त मंत्री आर. के. षणमुखम चेट्टी ने 26 नवम्बर 1947 को पेश किया था। जिसमें 15 अगस्त , 1947 से लेकर 31 मार्च, 1948 के दौरन 7.5 महीनो को शामिल किया गया था।

हर देश के लिए बजट वेद आवश्यक होता है, बजट ही हमारे देश के भविष्य को निर्धारित करता है, यही कारण है कि देश की जनता बजट पर अपनी कड़ी निगाहें बनाए रखती हैं, बजट आने के बाद कई लोगों को आघात पहुंचता है तो कई लोगों को राहत मिलती हैं आप किस कैटेगरी में आते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन इत्यादि मिलने वाले हैं। दिनांक अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया बजट के प्रति सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। ख़ुशी 🥲 और दुःख 😭 के आँसू पर शायरी स्टेटस कोट्स 

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

Budget Shayari in Hindi

बजट के फायदें देखने हो तो “ZEE News” देखे,
अगर बजट के नुकसान देखने हो तो “NDTV” देखे.

अपने बजट की तारीफ तो
हर सरकार करती है, लेकिन
जिस बजट की तारीफ किसान,
गरीब आदमी, बेरोजगार और देश
युवा करें. मैं उसी बजट को सही
मानूँगा.

कश्ती चलान वालों ने जब हार कर दी पतवार हमें,
लहर लहर तूफ़ान मिलें और मौज-मौज मझधार हमें,
फिर भी दिखाया है हमने और फिर ये दिखा देंगे सबको
इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें.

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

Budget Quotes in Hindi

भारत का बजट जब भी आता है,
ज्यादातर लोगो को समझ में नही आता है.

सरकार अपने बजट का सबसे बड़ा हिस्सा
शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करती है,
लेकिन भारत में इन तीनों विभागों में सुरक्षा
को छोड़ कर बाकी दोनों विभागों का
सबसे बुरा हाल है.

⏳ समय, वक्त, टाइम शायरी स्टेटस 

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

Budget Status in Hindi

आर्थिक सुरक्षा मिलती नही,
सिर्फ संकट ही संकट है,
सरकार हर बार यही कहती है
इस साल का बड़ा अच्छा बजट है.

गरीब आदमी का इतना बजट नही होता है,
कि वह पढ़ाई कर सके बजट को समझने के लिए.

कुछ तो फूल खिलाये हमने
और कुछ फूल खिलाने है,
मुश्किल ये है बाग़ में
अब तक काँटे कई पुराने है.

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

Budget Memes in Hindi

नई नवेली ‘दुल्हन’ की तरह सरकार
‘पकवान’ रुपी बजट बनाती है,
लेकिन विपक्ष ‘सासू माँ’ की तरह
बहुत सारी खामियाँ गिनवा देती है.

अगर भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है,
तो महँगाई पर लगाम लगाया जा सकता है,
अगर ऊँचे पद से बेईमानो को हटाया जा सकता है,
तो जनता के लिए बढ़िया बजट बनाया जा सकता है.

बजट शायरी

काश!!! इस साल का बजट
कुछ ऐसा कमाल कर जाएँ,
किसानों, गरीबों और बेरोजगारों का
दिल खुशहाल कर जाएँ.

बजट देश की जनता के लिए बनाया जाता है,
जनता के सपने को तोड़कर रूलाया जाता है.

सरकार का कहना है बजट बना बेहतर है,
मगर किसानों और गरीबों का जीवन बदतर है.

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

बजट स्टेटस 

बजट जनता के लिए बनाया जाता है,
ऐसा पूरे देश को समझाया जाता है,
कागजों की तरक्की दिखाई जाती है
सच का आईना नही दिखाया जाता है

इस वर्ष का बजट सभी वर्गों के लिए है,
सरकार का ऐसा राग है,
जनता भी हैरान है कि ये बजट है
या कोई आलादीन का चिराग है.

भारत का बजट ऐसा होना चाहिए,
गरीबों को अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य मिलना चाहिए.

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

बजट कोट्स 

सरकार बजट ऐसा बनाती है,
लगता है गरीबों पर एहसान जताती है.

बजट से जनता को मुनाफा हो या घाटा,
इसमें नेता और सरकार का कुछ नही जाता.

इस साल का यह कैसा बजट आया है,
जनता पर महंगाई रुपी संकट छाया है.

Best Collection of Budget Shayari, Budget Status, Budget Quotes, Budget Memes, in Hindi for Whatsapp Facebook 2021 | बजट शायरी, बजट स्टेटस, बजट स्लोगन हिंदी में

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बजट पर दी गई जानकारी और ऐतिहासिक बातें जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि अगर आपको बजट शायरी कोट्स स्टेटस इमेज इत्यादि पसंद आये है, तो आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

किसान भाइयों के लिए सरकार की ये योजनाएं हैं लाभकारी ! अभी जानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here