Home शायरी बेटी पर शायरी स्टेटस कोट्स 2023 | Beti Shayari Status Quotes Image...

बेटी पर शायरी स्टेटस कोट्स 2023 | Beti Shayari Status Quotes Image in Hindi | Beti Bachao, Beti Padhao

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं इंटरनेट की Best Beti Shayari in Hindi, जितना अधिक एक मां के लिए बेटा प्यार होता है, उतनी ही प्यारी एक मां के लिए उसकी बेटी होती हैं। मां बेटे का रिश्ता काफी दोस्ताना हो सकता है, लेकिन मां और बेटी का रिश्ता सखी सहेलियों जैसा होता है। जैसा कि आप सभी को मालूम है 21वीं सदी में लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, आज के समय में लड़कियां लड़कों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है। देश की बेटियां भारत का नाम रोशन कर रही, लेकिन बड़े दुख की बात है आज भी दूरदराज इलाकों में बेटियों को भोज समझा जाता है, गांव में आज भी जब कोई बेटे जन्म लेती हैं तो खुशी नहीं बनाई जाती बल्कि दुख जाता है लेकिन हमें और आपको मिलकर इस समाज को बदलना होगा और देश की बेटियों का उनका सम्मान बुलाना होगा। अगर आप भी देश के बच्चों को उनका हक़ दिलवाना चाहते है, तो आप सही वेबसाइट पर आये है, क्योकि आपको इस आर्टिकल में “बेटी पर शायरी” मिलने वाली है, जिन्हे आप लोगो को जगरूर करने के लिए कर सकते है।

बेटी शायरी | Beti Shayari

देश की बेटियों को उनके अधिकार और उन को सम्मान दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की थी। जैसा की आप सभी को मालूम है भारत की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है पर सबसे अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि बढती जनसंख्या के बावजूद लड़कियों का अनुपात घटता जा रहा है। 2001 की जनगणना के अनुसार हर हजार लड़कों पर 927 लडकियाँ थी, 10 साल बाद इसमें सुधार देखने को मिला और 1000 लड़कों पर 943 लड़किया हो गई। लेकिन लिंगानुपात बराबर होना चाहिए, इस लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन का नारा दिया गया।

बेटी दिवस (डॉटर्स डे) पर सुविचार, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Daughter’s Day (Beti Divas) Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में क्या को चलने को मिलने वाला है जैसे की Best Shayari in Hindi, बेटी शायरी हिंदी में, बेटी पर शायरी, बेटी शायरी, Daughter Shayari, Beti Shayari in Hindi, लाडली बेटी शायरी, Ladli Beti Shayari, डॉटर स्टेटस इन हिंदी, Daughter status in Hindi, Beti Par Kavita, माँ बेटी शायरी, बाप बेटी स्टेटस, इत्यादि जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में शेयर कर सकते हैं।

बेटी शायरी | Beti Shayari

Best Shayari in Hindi | बेटी शायरी हिंदी में

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी

बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती

फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में जान खोती हैं बेटियाँ

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ
कि हर कोई घूर घूर कर देखे
किंतु.. बेटी को सूरज जैसा बनाओ
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये

बेटी शायरी | Daughter Shayari

देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी

बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं

बेटे भाग्य से होते हैं पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी

मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को लाती हैं

लाडली बेटी शायरी | Ladli Beti Shayari

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.
Beti Shayari

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार.

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी,
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी,
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।

डॉटर स्टेटस इन हिंदी | Daughter status in Hindi

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी,
धरती पर भगवान हैं बेटी.

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं.
Shayari on Beti in Hindi

बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ.

किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की मोहब्बत नसीब होती है.
Shayari on Beti in Hindi

माँ बेटी शायरी | Ma Beti Shayari

हर शख़्स मुझे जिंदगी जीने का
सलीका सिखाता है,
कैसे कहूँ इक ख़्वाब अधूरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है.

हमेशा खुद को मजबूत दिखाते है पापा,
बिदाई के समय ऐसा लगा जैसे
जी भर कर रोना चाहते है पापा।
Papa Beti Shayari

बेटी शायरी फेसबुक | Beti Shayari Facebook

बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार.
Ma Beti Shayari

बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार.

बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर.

हर बेटी की यही कहानी है,
शादी के बाद कई नये रिश्तें निभानी है.

बाप बेटी स्टेटस | Baap Beti Status

बेटियों की बदौलत ही आबाद है घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता यह संसार.
Ma Beti Shayari

ये आंधियां अब मेहरबान नहीं होगी,
दिए की लौ को बढ़ाना होगा,
इससे पहले की सारी कश्तियां
डूब जाएँ बेटियों को बचाना होगा।
Amir Shaikh

अहसासों की सेज सजी है,
यादो का फ़साना है,
अपने घर को छोड़कर
साजन के घर जाना है.
बेटी पर शायरी

Maa Beti Shayari in Hindi

बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती

जागरूक बनिए, सोच बदलिये और यही है सही.
जो पैसे मांगते है उन्हें भीख दीजिये… बेटी नहीं।

हमें पूरी उम्मीद है कि आप महिलाओं का सम्मान करते होंगे और इस आर्टिकल में कही गई बातें आपको काफी प्रभावित की होगी। अगर आप समाज को लड़का लड़की के भेदभाव से मुक्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में दी गई शायरी स्टेटस कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आसपास वाले लोगों को जागरूक कर सकते हैं। हम आपके लिए रोजाना इसी प्रकार की शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता, इमेज इत्यादि लेकर आते रहते हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter’s Day) कब और क्यों मनाया जाता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here