Home शायरी होली की पिचकारी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Holi Pichkari Shayari Status...

होली की पिचकारी पर शायरी स्टेटस कोट्स | Holi Pichkari Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं होली की पिचकारी पर साथ ही आपको इस आर्टिकल में पिचकारी पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं। जिस प्रकार होली रंगों के बगैर अधूरी है, उसी प्रकार होली पिचकारी ओके बगैर अधूरी है। भारत में होली को दूसरे सबसे बड़े त्यौहार के तौर पर देखा जाता है, और इसे देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पिचकारी का इस्तेमाल किसी दूसरे व्यक्ति पर पानी डालने के लिए किया जाता है। होली पर छोटे बच्चों की सबसे पहली पसंद पिचकारी होती है, छोटे बच्चों को होली पर पिचकारी से होली खेलना बहुत पसंद होता है। बच्चे ज्यादातर Gun Pichkari और Pump Pichkari ही चलाना पसंद करते है। यही कारण है कि आज हम आपके लिए होली की Pichkari Shayari Status Quotes in Hindi इत्यादि लेकर आए हैं।

होली पर पानी की बचत कैसे करे ? | How to Save Water on Holi in Hindi ?

Holi Pichkari Shayari in Hindi, Holi Pichkari Status in Hindi, Holi Pichkari Quotes in Hindi, होली की पिचकारी पर स्टेटस, होली की पिचकारी पर कोट्स, होली की पिचकारी पर शायरी

Holi Quiz in Hindi – होली के इन सवालों जवाब क्या आप जानते है ? Questions & Answers !

Holi Pichkari Shayari in Hindi, Holi Pichkari Status in Hindi, Holi Pichkari Quotes in Hindi, होली की पिचकारी पर स्टेटस, होली की पिचकारी पर कोट्स, होली की पिचकारी पर शायरी

Holi Pichkari Shayari in Hindi

जब किसी छोटे बच्चे के हाथ में होली की पिचकारी आती है, तो उस बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं आता। केवल बच्चे ही नहीं जब बात होली खेलने की आती है तो बड़े भी पिचकारी से होली खेलना पसंद करते हैं, जिसमें लड़कियों को पिचकारी से होली खेलना बहुत पसंद होता है। भारत में होली का सबसे अधिक मजा कृष्ण की नगरी वृंदावन में आता है। यहां पर कई दिनों तक होली का त्यौहार मनाया जाता है।

होठों पर हंसी और आँखों में प्यार रखो,
सारे रंग पिचकारी में भरकर तैयार रखो.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंग उड़ायें, पिचकारी से रंग दे सारा जहान,
इस होली में आपको ख़ुशी मिले तमाम.

सबके लिए होली सिर्फ एक बार आती है,
मैं तो तुम्हारे यादों में हर दिन रंग जाता हूँ.

Holi Pichkari Status in Hindi

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिचकारी Pressure Technology पर काम करती है, ज्यादातर पिचकारिया प्लास्टिक, स्टील, लोहे, पीतल, टिन इत्यादि से बनती है। पिचकारी के बारे में हमें और ज्यादा जानकारी बताने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपको काफी कुछ मालूम होगा। वैसे पिचकारी का इस्तेमाल केवल होली पर ही नहीं बल्कि गर्मियों के Beach Party और Pool Party के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पिचकारी को लेकर दोनों हाथ में,
हम होली खेलते है अपनों के साथ में.
हैप्पी होली

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
बसंत ऋतु की बहार,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi 2022

Holi Pichkari Quotes in Hindi

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं जैसे की Pichkari Shayari in Hindi, Pichkari Status in Hindi, Pichkari Quotes in Hindi, पिचकारी शायरी, पिचकारी स्टेटस, पिचकारी शायरी हिंदी, पिचकारी पर अनमोल विचार, Pichkari Shayari, Pichkari Status, Pichkari Quotes इत्यादि जिन्हें आप रंगो के त्यौहार यानी होली पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिचकारी से निकलती रंगो की बौछार,
उड़ती अबीर और गुलाल की गुबार,
अपनों पर बरसाओ ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको होली का प्यारा त्यौहार.
Happy Holi

जो पूरी सर्दी नही नहायें,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नही तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी.

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार
यही है, यारों
होली का त्यौहार.
हैप्पी होली

Holi Safety Tips & Tricks: Skin Eyes Ears Hairs Face कैसे सुरक्षित रखें

Holi Pichkari Shayari in Hindi, Holi Pichkari Status in Hindi, Holi Pichkari Quotes in Hindi, होली की पिचकारी पर स्टेटस, होली की पिचकारी पर कोट्स, होली की पिचकारी पर शायरी

होली की पिचकारी पर स्टेटस

पहले तुमने रंग डाला, अब मेरी बारी है,
चारों तरफ रंग, गुलाल और पिचकारी है,
आप हमेशा खुश रहे ये चाहत हमारी है,
होली में सबके चेहरे पर मुस्कान बड़ी प्यारी है.
हैप्पी होली

अगर जवानी में बचपन की होली
वाली खुशियाँ चाहिए. तो होली
पिचकारी और बच्चों के साथ खेलों.
दिल खोलकर खूब खेलों.
हैप्पी होली

होली की पिचकारी पर शायरी

सैया ने पिचकारी से रंग ऐसे डाला,
प्रेम के रंग में तन-मन रंग डाला.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम्हारे प्यार, तुम्हारी यादों और अपनी तन्हाई
के रंगों को आंसुओं में घोलकर होली खेलेंगे.

भले ही लड़के होली खेल-खेलकर
पूरा शहर रंग दें, लेकिन अखबार में
पिचकारी के साथ फोटो तो सिर्फ
लड़कियों का ही आता है.
Happy Holi With Pichkari

होली की पिचकारी पर कोट्स

जब हृदय में उत्साह, प्रेम और उमंग होता है,
तभी पिचकारी से होली खेलने का मन होता है.
Happy Holi

तेरे गोर गालों पर होली का रंग लगा दूँ,
पिचकारी से भिगोकर प्यार का अलख जगा दूँ.
Happy Holi 2022

प्यार के रंग से भरों पिचकारी,
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली.
Happy Holi 2022

हम आशा करते हैं कि साल 2023 की होली का त्यौहार आपके लिए ढेरों खुशियां लाए, और आपका होली का त्यौहार खुशियों से भरा रहे। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई पिचकारी शायरी स्टेटस कोट्स पसंद आई है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप होली के लिए व्हाट्सएप स्टेटस और कोट शायरी स्टेटस ढूंढ रहे हैं, तो आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। होली की आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं।

रंग शायरी स्टेटस कोट्स – Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here