Home शायरी रंग शायरी स्टेटस कोट्स | Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in...

रंग शायरी स्टेटस कोट्स | Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसे कि आप सभी को मालूम है कुछ दिनों बाद होली का त्यौहार आने वाला है, रंगों का त्योहार, और आज हम इस आर्टिकल में इन्हीं रंगों के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही साथ इस आर्टिकल में आपको Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in Hindi इत्यादि मिलने वाले हैं। अगर एक इंसान के जीवन में रंग ना हो, तो वह जिनकी बहुत अजीब होगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए इंसान के जीवन में रंगों का बहुत बड़ा महत्व होता है। प्रकृति ने इस धरती को अनंत रंगों से इस कदर सजाएं जो देखते ही बनती हैं। पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतु, पेड़ पौधे, इंसान इत्यादि सबके अपने-अपने अलग-अलग रंग है, सभी को प्रकृति ने अलग-अलग रंग सोपे है। जिस प्रकार हर एक इंसान की सोच अलग-अलग होती है उसी प्रकार हर एक इंसान के रंग की पसंद भी अलग-अलग होती है। इसलिए आज हम इन्हीं रंगों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आये है।

होली की शुभकामनाएं संदेश | Holi Ki Shubhkamnaye

रंग शायरी, रंग स्टेटस, रंग शायरी इन हिंदी, रंग पर अनमोल विचार, Rang Shayari, Rang Status, Rang Quotes, Rang Shayari in Hindi, Rang Status in Hindi, Rang Quotes in Hindi, Color Shayari in Hindi

जिस प्रकार अलग-अलग रंग होते हैं, उसी प्रकार हर एक रंग का अलग-अलग महत्व होता है। उदाहरण के लिए ख़ुशी के रंग, प्यार के रंग, जीवन के रंग, ये सब एहसास के रंग होते है। तो चलिए अब कुछ रंगों के नाम जान लेते हैं काला रंग, सफेद रंग, नीला रंग, पीला रंग, लाल रंग, हरा रंग, गुलाबी रंग, नारंगी रंग, भूरा रंग, सुनहरा रंग  इत्यादि इसी प्रकार के लाखों-करोड़ों रंग होते हैं, काफी रंग ऐसे हैं जिन्हें हम देख सकते हैं लेकिन उनके नाम शायद हमें पता होगा। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि केवल हरे रंग के लगभग 250 सेड होते है। जभी अपने हरे रंग के केवल कुछ ही नाम सुने होंगे।

जब हम कभी किसी शादी या किसी अन्य फंक्शन में जाते हैं, तो हमें वहां पर लोग रंग-बिरंगे और सुंदर कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं। इन रंगों का इस्तेमाल अक्सर लोग अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए करते हैं, ताकि वह इन रंगों के इस्तेमाल से आकर्षक और सुंदर लगे। भारत में सबसे अधिक रंगों का इस्तेमाल होली के दिन किया जाता है, इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग बिरंगे रंग लगाते हैं। यह कहा जाता है कि होली रंगों के बगैर बिरंगी है, और यह पूरी तरह से सत्य है। अगर होली पर रंगों का उपयोग ना किया जाए तो होली का त्यौहार होली जैसा नहीं दिखाई देगा।

हैप्पी होली स्टेटस इन हिंदी | Holi Status in Hindi

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हैं, जैसे की रंग शायरीरंग स्टेटसरंग शायरी इन हिंदीरंग पर अनमोल विचारRang ShayariRang StatusRang QuotesRang Shayari in HindiRang Status in HindiRang Quotes in HindiColor Shayari in HindiColor Quotes in HindiColor Status in HindiColours ShayariColours Shayari in HindiColours Quotes in HindiRang Two Line ShayariSafed Rang ShayariSanwla Rang Shayari in HindiShayari on Colours of Life in HindiShayari on Rang in Urduरंग बिरंगी शायरीमोहब्बत के रंग शायरी इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर कर सकते हैं।

रंग शायरी, रंग स्टेटस, रंग शायरी इन हिंदी, रंग पर अनमोल विचार, Rang Shayari, Rang Status, Rang Quotes, Rang Shayari in Hindi, Rang Status in Hindi, Rang Quotes in Hindi, Color Shayari in Hindi

Rang (Color) Shayari in Hindi

इस दुनिया में लोगो का बड़ा ही अजीब रंग है,
किसी को नही पता, कौन खिलाफ़ कौन संग है.

किसी कली किसी गुल में किसी चमन में नहीं
वो रंग है ही नहीं जो तिरे बदन में नहीं
फ़रहत एहसास

रंग ही से फ़रेब खाते रहें
ख़ुशबुएँ आज़माना भूल गए
अंजुम लुधियानवी

मुझपर चढ़ा है जिसके प्यार का रंग गहरा,
तरस रहा हूँ आजकल देखने को उसका चेहरा.

Rang (Color) Status in Hindi

शादी में लगा मेहँदी का रंग छूटता नही है,
जिससे प्यार करो उससे दिल रूठता नही है.

मैंने कहाँ रंगों से इश्क़ हैं मुझे,
फिर जमाने ने हर रंग दिखा दिया.

रंग दरकार थे हम को तिरी ख़ामोशी के
एक आवाज़ की तस्वीर बनानी थी हमें
नाज़िर वहीद

तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे
जमाल एहसानी

Rang (Color) Quotes in Hindi

ख़ुशी क्या होती है?
कभी बच्चों की टाफियाँ खाकर देखो,
ख़ुशी क्या होती है,
कभी होली में अपनों को रंग लगाकर देखो.

जब किसी पर अहंकार का रंग चढ़ता है,
तो वो केवल खुद की नजरों में ही बढ़ता है.

केसरिया, सफेद और हरा रंग जब
एक साथ होते है तो दिल उन्हें सलाम करता है.
उसमें मुझे एकता, मजबूती, देशभक्ति,
साहस और प्रगति दिखती है.

प्यार का रंग बड़ा ही अजीब होता है,
दूर रहने वाला भी दिल के करीब होता है.

रंग शायरी, रंग स्टेटस, रंग शायरी इन हिंदी, रंग पर अनमोल विचार, Rang Shayari, Rang Status, Rang Quotes, Rang Shayari in Hindi, Rang Status in Hindi, Rang Quotes in Hindi, Color Shayari in Hindi

रंग शायरी इन हिंदी

जिन्दगी में जी भरकर मुस्कुराया करो,
ये मुस्कुराहटें जिन्दगी में रंग भर देती है.

रंग-बिरंगे धागों में उलझन हो जैसे,
मेरी जिन्दगी बीत रही है ठीक वैसे.

जो उदास थे, उनकी उदासियाँ बाहर आई
वो बहुत नाराज हुए… जो खुश थे, उनकी
खुशियाँ बाहर आई… जब मैंने उनपर
होली का रंग डाला.

तस्वीरों में रंग डालकर उन्हें
खूबसूरत और जानदार बनाया जाता है.
काश !!! इंसान के बेरंग जीवन में भी
रंग डालकर उसे खूबसूरत बनाया जा सकता.

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे
हमारे होठों पर इक-दुसरे के नाम हो.

रंग स्टेटस इन हिंदी

हम सबसे बड़ा पुन्य का काम करते है,
जब किसी के जीवन में ख़ुशी का रंग भरते है.

जब दिल टूटता है, हम धोखे खाते है
जीवन के सारे रंग फीके हो जाते है.

तेरे रंग में क्या रंगा अब दुनिया झूठी लगती है,
तेरे बिना तो अब मेरी होली भी फीकी लगती है.

खामोश उड़ती है तितलियाँ जिनमें है रंग हजार,
हजारों ख्वाहिशें दिल में मचलती है जब होता है प्यार.

ना जाने किसी दुआ इतनी रंग लाई है,
उसके सिवा, मैंने जिन्दगी में सब कुछ पाई है.

रंग कोट्स इन हिंदी

जब दिल पर इश्क़ का रंग चढ़ता है,
तब जीवन में ख़ुशी का रंग बढ़ता है.

अपने जिन्दगी के सारें गम भूल जाओगी,
जब किसी के गालों पर अपने प्यार का रंग लगाओगी.

उसके प्यार का रंग मेरे रोम-रोम पर चढ़ा है,
पर उसने आज तक होली में रंग नही लगाया.

ये दुनिया बड़ी ही रंगीन है,
उसमें खो जाना गुनाह संगीन है.

हम आशा करते हैं कि आपकी जिंदगी में साल 2023 में ढेरों रंग भर जाए, और आपका यह साल खुशहाल और सुखद रहे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

होली पर निबंध 2022  | Holi Essay in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here